Biology Question Answer In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं biology ke question answer जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं

biology questions and answers in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।










Read This -:
- 150+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Science Gk In Hindi Pdf 2022 Free PDF Download
- General Science Questions In Hindi PDF 2022 | साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न Free PDF Download
- Science Questions In Hindi Pdf 2022 साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- History Questions In Hindi | इतिहास सामान्य ज्ञान Free PDF Download
- 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Free PDF Download
- [500] SSC Gd Gk Question In Hindi Free PDF Download
- Top 200 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Free Download
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Railway Gk Questions In Hindi 2022 रेलवे ग्रुप डी Gk Free PDF Download
- [100] SSC CHSL Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
- Top 100 Gk Questions In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
- Railway Group D Science Question In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
Biology Question Answer In Hindi | जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
1. एक स्वतंत्र जीवी नाइट्रोजन – स्थिरीकारी साएनोबैक्टीरियम जो जलीय फर्न ऐजाना के साथ सहजीवीय साहचर्य भी बना सकता है , कौन सा है
( A ) ऐनाबीना
( B ) टोलीपोथिक्स
( C ) क्लोरेला
( D ) नॉस्टॉक
Option (A) ऐनाबीना
2. सायनोबैक्टिीरिया को कहा जाता है ?
( A ) प्रोटोस्ट्स
( B ) सुनहरी शैवाल
( C ) स्लाइम मोल्ड्स
( D ) नीली – हरी – शैवाल
Option (D) नीली – हरी – शैवाल
3. बेसिलस थुरिन्जिएंसिस प्राप्त Cry – A एंडोटॉक्सिन किसके प्रति कारगर होते है
( A ) मक्खियां
( B ) नीमैटोड
( C ) बोलवर्म
( D ) मच्छर
Option (C) बोलवर्म
4. विश्व में सर्वाधिक संख्या में जातियाँ पाई जाती है
( A ) कवकों की
( B ) मॉस की
( C ) शैवालों की
( D ) लाइकेन की
Option (A) कवकों की
5. भारत में निम्नलिखित में से किस एक के जीवाश्म ईधनों के विकल्प के रूप में एक जैवईधन की तरह इस्तमाल करने का परीक्षण किया जा रहा है ?
( A ) ऐजोदिरता
( B ) म्यूसा
( C ) ईजिलॉप्स
( D ) जेट्रोफा
Option (D) जेट्रोफा
6. वह कौन सी एक पारजीवी खाद्य फसल है जिससे विकासशील देशों में रंतोघी ( नक्तांधता ) की समस्या का समाधान हो सकता है ?
( A ) स्टारलिंक मक्का
( B ) Bt सोयाबीन
( C ) गोल्डेन राइस ( सुनहरा चावल )
( D ) फ्लैव्र सैव किस्म के टमाटर
Option (C) गोल्डेन राइस ( सुनहरा चावल )
7 समुद्री शैवालों से निकाला गया एगैरोज का कहाँ उपयोग होता है ?
( A ) जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस में
( B ) स्पेक्ट्रोफोटोमेट्री में
( C ) संवर्धन ऊत्तक मे
( D ) PCR में
Option (A) जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस में
8 वर्तमान पारजीनी जन्तुओं में से इस समय सबसे अधिक संख्या किसकी है ?
( A ) सूबर
( B ) मछली
( C ) मूषक
( D ) गाय
Option (C) मूषक
9 ‘ फेड बैच ‘ किण्वन विधि में शर्करा को निरन्तर डालने की क्रिया निम्न में किस एक के लिए की जाती है
( A ) सीवैज विखण्डन में
( B ) मीथेन बनाने में
( C ) ऐन्टीबायोटिक्स प्राप्त करने में
( D ) एन्जाइमों के शुद्धिकरण में
Option (C) ऐन्टीबायोटिक्स प्राप्त करने में
10 पौधो में RNA इन्टरफेरेन्स प्रक्रिया का उपयोग किसके विरूद्ध प्रतिरोध विकास करने के लिए किया जाता है ?
( A ) कीटों के
( B ) सूत्रकृमियों के
( C ) कवको के
( D ) वायरसों के
Option (B) सूत्रकृमियों के
11. निम्न में से कौनसा एक सूक्ष्मजीव तथा इसके औद्योगिक उत्पाद का गलत सुमेलित है जबकि शेष तीन सही है
( A ) एस्परजिलस नाइगर 7 सिट्रिक अम्ल
( B ) यीस्ट- स्टेटिन्स
( C ) एसिआबेक्टर एसिटी- एसिटिक अम्ल
( D ) क्लोस्ट्रीडियम ब्युटिलीकम – लेक्टिक अम्ल
Option (D) क्लोस्ट्रीडियम ब्युटिलीकम – लेक्टिक अम्ल
12. टमाटर तथा नींबू में बीजाण्डन्यास होता है ।
( A ) भित्तीय
( B ) मुक्त केन्द्रीय
( C ) सीमान्त
( D ) स्तम्भीय
Option (D) स्तम्भीय
13. राइबोसोमल आर.एन.ए. का सक्रिय रूप से संश्लेषण होता है ।
( A ) लाइसोसाम में
( B ) केन्द्रिका में
( C ) केन्द्रकदव्य में
( D ) राइबोसो में
Option (B) केन्द्रिका में
14 mRNA की साइलेंसिंग किसके प्रतिरोधी ट्रांसजैनिक पादप उत्पादन में उपयुक्त है
( A ) बैक्टीरियल ब्लाईटस
( B ) बॉलवार्म
( C ) नेमाटोडस
( D ) व्हाइट रट्स
Option (C) नेमाटोडस
15. सहचर कोशिकाएं ( companion ) निकटता से सम्बन्धित होती है ।
( A ) चालनी तत्वोंसे
( B ) वाहिका तत्वों से
( C ) त्वचा रोमों से
( D ) द्वार कोशिकाओं में
Option ;(A) चालनी तत्वोंसे
16. साइमोस पुष्पक्रम पाया जाता है ।
( A ) सोलेनम में
( B ) सेसबानिया में
( C ) ट्राइफोलियम में
( D ) बॅसिका में
Option (A) सोलेनम में
17. निम्न में से कौन सी एक तकनीक आनुवांशिक रूप से अभियांत्रिक जीवित जीवों को संभव बनाती है ?
( A ) संकरण
( B ) पुर्नसंयोजित DNA तकनीक
( C ) X- किरण परावर्तन
( D ) भारी समस्थानिकों को चिन्हित
Option (B) पुर्नसंयोजित DNA तकनीक
18. जैव- प्रौद्योगिकी का एक प्रकार जिसमें DNA में बदलाव होता है ।
( A) DNA प्रतिकृति
( B ) जेनटिक इंजीयिरिंग
( C ) विकृतिकरण
( D ) रीनैचुरेशन
Option (B) जेनटिक इंजीयिरिंग
19. भारतवर्ष में GM बैंगन किसके विरूद्ध प्रतिरोध हेतु विकसित किया गया है
( A ) वायरस
( B ) जीवाणु
( C ) कवक
( D ) कीट
Option (D) कीट
20. अंग – प्रत्यारोपण के मरीजों में प्रयोग हेतु साइक्लोस्पोरिन औषधि किससे प्राप्त की जा सकती है ?
( A ) जीवाणु
( B ) कवक
( C ) वायरस
( D ) पादप
Option (B) कवक
21. रिसरपाइन प्राप्त होती है
( A ) एसाफोइटिडा से
( B ) राउवोल्फिया सर्पेन्टाइना से
( C ) कुरकुमा लोंगा से
( D ) पेपावर सोमनीफेरम से
Option (A) एसाफोइटिडा से
22. स्पर्श के कारण किसी आधार के चारों और प्रतान की कुण्डली(Coiling of Tendril ) बनना कहलाता है
( A ) जलानुचलन ( Hydrotaxis )
( B ) रसायनानुचलन ( Chemotaxis )
( C ) स्पर्शानुवर्तन ( Thigmotropism )
( D ) गुरूत्वानुचलन ( Geotaxis )
Option (C) स्पर्शानुवर्तन ( Thigmotropism )
23. वेलामेन और स्पंजी ऊतक पाये जाते है
( A ) श्वसन मूल में ( Respiratory roots )
( B ) परजीवी मूल में ( Parasitic roots)
( C ) कन्दमूल में ( Tuberous roots )
( D ) ऊपरीरोही मूल में ( Epiphytic roots )
Option (A) श्वसन मूल में ( Respiratory roots )
24. 6 अणु ग्लूकोज + 6 अणु ऑक्सीजन + 38 ADP मिलकर बनाते है- 6 अणु जल , 6 अणु CO2 , और :
( A ) 38 अणु ATP
( B ) 28 ATP
( C ) 38 ADP
( D ) 28 ADP
Option (C) 38 ADP
25. बेसिका कम्पेस्ट्रीस ( सरसों ) के अण्डाशय का मुख्य लक्षण है
( A ) रेप्लम ( replum ) की उपस्थिति
( B ) अक्षीय बीजाण्डन्यास ( axile placentation )
( C ) जायांगोपरिक ( epigynous )
( D ) बहुकोष्ठी प्रकृति ( multilocular nature )
Option (B) अक्षीय बीजाण्डन्यास ( axile placentation )
26 निम्न में से लिपिड निर्माण का केन्द्र कौन सा है ?
( A ) खुदरी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
( B ) चिकनी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
( C ) गॉल्जीकाय
( D ) राइबोसोम
Option (B) चिकनी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
27 प्रकाश संश्लेषण में प्रथम CO , ग्राही है
( A ) फॉस्फोरिक अम्ल
( B ) राइबुलोज फॉस्फेट
( C ) ग्लूकोज
( D ) राइबुलोज 1 , 5 बाइफॉस्फेट
Option (A) फॉस्फोरिक अम्ल
28 भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन जैव विविधता का हॉट- स्पॉट क्षेत्र है ?
( A ) पूर्वी धाट
( B ) गंगा के मैदान
( C ) सुन्दरबन
( D ) पश्चिमी धाट
Option (D) पश्चिमी धाट
29 निम्न में से किसमें इकाई झिल्ली अनुपस्थित होती है ।
( A ) केन्द्रक एवं अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
( B ) माइटोकॉझिड्रया एवं हरितलवक
( C ) राइबोसोम एवं केन्द्रिका
( D ) गॉल्जीकाय एवं लाइसोसोम
Option (D) गॉल्जीकाय एवं लाइसोसोम
30 G2 अवस्था में गुणसूत्र DNA की संख्या होती है ।
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 4
( D ) 8
Option (D) 8
31 क्रैब्स – चक्र के अन्त में प्राप्त ATP की संख्या होती है
( A ) 2 ATP
( B ) 4 ATP
( C ) 36 ATP
( D ) 38 ATP
Option (C) 36 ATP
32 निम्न से कौन एक डाइसैकेराइड है ?
( A ) ग्लूकोज
( B ) फक्टोज
( C ) सुक्रोज
( D ) गूलेक्टोज
Option (A) ग्लूकोज
33 मियोटिक मेटा फेज -I ( Meiotic meta phase ) -I के लिये कौन सा कथन सत्य है ?
( A ) युग्मित गुणसूत्र ( बाइवेलेन्ट ) मध्वर्ती अच पर व्यवस्थित होते है
( B ) अयुग्मित गुणसूत्र मध्य रेखा पर व्यवस्थितरहते है ।
( C ) विषमजात गुणसूत्र जोड़ा बनातेहै ।
( D ) तुर्क तन्तु गुणसूत्र से जुड़े होते है ।
Option (A) युग्मित गुणसूत्र ( बाइवेलेन्ट ) मध्वर्ती अच पर व्यवस्थित होते है
34 स्टार्च का रासायनिक सूत्र है ।
( A ) ( C6 , H10O5 )n
( B ) ( C6H12O6 ) n
( C ) (C12H22O11 )
( D ) CH3COOH
Option (D) CH3COOH
35 रस काष्ठ ( Sap wood ) का कठोर काष्ठ ( Heart wood ) में परिवर्तन होता है ।
( A ) सजीव कोशिकाओं के प्रोटोप्लास्ट के नष्ट होने पर
( B ) टायलोसिस निर्माण द्वारा
( C ) रेजिन , तेल गोंद आदि का जमाव होने पर
( D ) उपरोक्त सभी
Option (B) टायलोसिस निर्माण द्वारा
36 नीली – हरी शैवाल का मुख्य लक्षण है ।
( A ) हिस्टोन रहित DNA
( B ) केन्द्रक कलाका अभाव
( C ) 70S राइबोसोम
( D ) उपरोक्त सभी
Option (C) 70S राइबोसोम
37 मेण्डल के नियम का अपवाद है
( A ) स्वतन्त्र अपव्यूहन
( B ) सहलग्नता
( C ) युग्मको की शुद्धता
( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Option (C) युग्मको की शुद्धता
38 कौन से प्रकार के युग्मक RrYy जीनोंटाइप बनायेगें ?
( A ) RY , Ry , rY , ry
( B ) RY , Ry , ry , ry
( C ) Ry , Ry , Yy , rY
( D ) Rr , RR , Yy , YY
Option (C) Ry , Ry , Yy , rY
39 आववृतबीजी फ्लोएम एवं अनावृतबीजी फ्लोएम में अन्तर का कारण है
( A ) मृदुत्तक
( B ) चालनी कोशिका
( C ) सहकोशिका
( D ) तन्तु
Option (A) मृदुत्तक
40 जीवन चक्र का वह प्रकार जिसमें प्लाज्मोगेमी , केरियोगेमी , हेप्लोडाइजेशन उपस्थित होते है लेकिन जीचन चक्र में विशिष्ट स्थान पर नही कहलाता है
( A ) पैरासैक्सुलिटी ( parasexuality ) )
( B ) हिटेरोजाइगोसिटी ( heterozgosity )
( C ) होमोजाइगोसीटी ( homozygosity )
( D ) अलैंगिकता ( ascxuality )
Option (D) अलैंगिकता ( ascxuality )
41 मालवेसी कुल का आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण पौधा है
( A ) गॉनिसम हिरसुटस
( B ) हिबिस्कस केनाबिस
( C ) एबिलमोसकस एस्कुलेंटस
( D ) उपरोक्त सभी
Option (D) उपरोक्त सभी
42 जब लम्बें एवं छोटे पौधों का संकरण कराया जाता है तब किससे 1 : 1 अनुपात प्राप्त होगा ?
( A ) Tt और tt
( B ) tt और tt
( C ) Tt और Tt
( D ) TT और TT
Option (A) Tt और tt
43 हरें पौधों में मैग्नीज का सर्वोपयुक्त कार्य है
( A ) जल का प्रकाश अपधटन
( B ) कैल्विन चक्र
( C ) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
( D ) जल का अवशोषण
Option (A) जल का प्रकाश अपधटन
44 पाइरूविक अम्ल किस क्रिया का अन्तिम उत्पाद है ?
( A ) कैब्स – चक्र
( B ) कैल्विन- चक्र
( C ) पेन्टोज फॉस्फेट मार्ग
( D ) ग्लाइकोलिसिस
Option (A) कैब्स – चक्र
45 कैप्सेला की सूक्ष्म बीजाणु धानी ( microsporangia ) की पोषक परत है
( A ) एण्डोथीसियम
( B ) एक्सोथीसियम
( C ) स्पोरीजीनस ऊत्तक
( D ) टेपेटम
Option (C) स्पोरीजीनस ऊत्तक
46 धंसे हुऐ रन्ध्र पाये ( Sunken stomata ) जाते है
( A ) नीरियम में ( Nerium )
( B ) आम में ( Mangifra )
( C ) हाइड्रिला में ( Hydrilla )
( D ) मक्का में ( Zea mays )
Option (C) हाइड्रिला में ( Hydrilla )
47 समसूत्री विभाजन होता है
( A ) अगुणित जीवों में
( B ) जिबरेलिन द्वारा
( C ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों में
( D ) केवल जीवाणु में
Option (A) अगुणित जीवों में
48 कैल्विन चक्र की खोज में प्रयोग किया गया था
( A ) स्पाइरोगायरा
( B ) वोल्वॉक्स
( C ) क्लेमाइडोमोनास
( D ) क्लोरिला
Option (B) वोल्वॉक्स
49 एकल संकरण ( monohybrid ) संकरण में जब F का क्रॉस प्रभावी समयुग्मी ( homozygous ) जनक से कराया जाता है तब सन्तान उत्पन्न होगी ।
( A ) प्रभावीः अप्रभावी
( B ) केवल प्रभावी ( only dominant )
( C ) प्रभावीः अप्रभावी
( D ) प्रभावी नहीं
Option (B) केवल प्रभावी ( only dominant )
50 किस पदार्थ का श्वसन गुणांक एक से कम होता है ।
( A ) कार्बोहाइड्रेट
( B ) वसा
( C ) कार्बनिक अम्ल
( D ) शर्करा
Option (C) कार्बनिक अम्ल
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके