Computer ke Question Answer | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | Free PDF Download

By | November 21, 2022

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी बेबसाईट Gkdailyupdate.in पर इस बेबसाईट पर हम सभी PDF Notes डेली करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाएंगे जिसको आप Free में Download कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं

Computer ke Question Answer – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे computer question and answer in hindi और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं.

Computer ke Question Answer

computer question answer hindi – ये आपके आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे- UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Computer ke Question Answer | कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 : सिलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए प्रायः किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) की बोर्ड
(c) आइकन
(d)माउस

Answer : माउस

Q.2 : डाटा इनपुट करने के लिए बार-बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता हैं ?

(a) की बोर्ड
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कर्सर
(d) सॉफ्टवेयर

Answer : की बोर्ड

Q.3 : निम्न मे से किस को स्क्रीन या मानीटर भी कह सकते हैं ?

(a)हार्ड डिस्क
(b) स्कैनर
(c) डिस्प्ले
(d) प्रिंटर

Answer : डिस्प्ले

Q.4 : ट्रैक बाल… का एक उदाहरण है?

(a)सॉफ्टवेयर डिवाइसेज
(b) प्रोग्रामिंग डिवाइस
(c) पॉइंटिंग डिवाइस
(d) प्रिंटिंग

Answer : पॉइंटिंग डिवाइस

Q.5 : इन्फार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे …..का यूज करते हैं ?

(a) आउटपुट डिवाइस
(b) स्टोरेज डिवाइस
(c)इनपुट डिवाइस
(d) प्रोसेसिंग डिवाइस

Answer : इनपुट डिवाइस

Q.6 : माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता हैं ?

(a) वही होता है जो बाईं तरफ क्लिक करने पर होता हैं
(b) एक विशेष मेनू
(c) कुछ नहीं होता है
(d) कम्प्यूटर स्लीप मोड में चला जाता हैं

Answer : एक विशेष मेनू

Q.7 : निम्न मे से एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण कौनसा है?

(a)स्कैनर
(b)प्रिंटर
(c) सैंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट
(d) मॉनिटर

Answer : स्कैनर

Q.8 : “कंट्रोल” व “शिफ्ट” किस प्रकार की कुंजियां हैं ?

(a) फंक्शन
(b) एडजेस्टमेंट
(c) मोडिफायर
(d) अल्फान्यूमेरिक

Answer : मोडिफायर

Q.9 : निम्न में से किस तरह के वर्ग में “की बोर्ड” शामिल होगा ?

(a) प्रिंटिंग डिवाइस
(b)आउटपुट डिवाइस
(c) इनपुट डिवाइस
(d) स्टोरेज डिवाइस

Answer : इनपुट डिवाइस

Q.10 : आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप …..कर सकते हैं ?

(a) डाटा स्कैन
(b) डाटा स्टोर
(c) डाटा व्यू या प्रिंट
(d) डाटा इनपुट

Answer : डाटा व्यू या प्रिंट

Q.11 : कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता हैं ?

(a) प्लॉटर
(b)प्रिंटर
(c) माउस
(d) स्कैनर

Answer : स्कैनर

Q.12 : कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) बैकस्पेस
(b) डिलीट
(c) कंट्रोल
(d) इन्सर्ट

Answer : बैकस्पेस

Q.13 : किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं ?

(a) न्यूमरिक की पैड
(b) कंट्रोल , शिफ्ट एंव आल्ट
(c)ऐरो कुंजियां
(d) फंक्शन कुंजियां

Answer : न्यूमरिक की पैड

Q.14 : निम्न मे से किस का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता हैं जिसे मेमोरी में स्टोर किया जाता हैं ?

(a) स्कैनर
(b) लेजर बीम
(c) टचपैड
(d) प्रिंटर

Answer : स्कैनर

Q.15 : मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता हैं ?

(a) जिग – जैग
(b) हॉरिजॉन्टली
(c) वर्टिकली
(d) डायगनली

Answer : डायगनली

Q.16 : मॉनिटर का रिजोल्यूशन जितना अधिक हो.?

(a) स्क्रीन कम साफ होगी
(b) पिक्सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं
(c)पिक्सल और अधिक अलग-अलग हो जाते हैं
(d) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे

Answer : पिक्सल उतने ही अधिक होंगे

Q.17 : सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पांइटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी हैं ?

(a)टचपैड
(b) टैकबॉल
(c) स्कैनर
(d) माउस

Answer : माउस

Q.18 : माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता हैं ?

(a) सिलेक्ट आइटमों को क्लिक करना
(b)वेब पेजों पर क्लिक करना
(c) स्क्रॉल करना
(d) शट डाउन करना

Answer : स्क्रॉल करना

Q.19 : कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी हैं ?

(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) मानिटर

Answer : मानिटर

Q.20 : वे कौन सी डिवाइसेज है जो जानकारी एंटर करती हैं और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं ?

(a)आउटपुट डिवाइसें
(b)सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) इनपुट डिवाइसों

Answer : इनपुट डिवाइसों

Q.21 : कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौनसा है?

(a)की-बोर्ड
(b) माउस
(c) स्कैनर
(d) टचपैड

Answer : स्कैनर

Q.21 : कम्प्यूटर माउस किस प्रकार की डिवाइस हैं ?

(a) इनपुट
(b) स्टोरेज
(c) सॉफ्टवेयर
(d) आउटपुट

Answer : इनपुट

Q.22 : निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही हैं ?

(a) मोडेम
(b) स्कैनर
(c) मॉनिटर
(d) प्रिंटर

Answer : मोडेम

Q.23 : डिवाइस जो कम्प्यूटर को आपके साथ कम्युनिकेट करने देते हैं उन्हैं क्या कहते हैं ?

(a)आउटपुट डिवाइस
(b)इनपुट डिवाइस
(c) सॉफ्टवेयर डिवाइस
(d)स्टोरेज डिवाइस

Answer : इनपुट डिवाइस

Q.23 : इनमें से कौन-सा पाइंट -एंड – ड्रॉ डिवाइस हैं ?

(a) प्रिंटर
(b) स्कैनर
(c) की-बोर्ड
(d) माउस

Answer : माउस

Q.25 : रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का आमतौर पर संक्षिप्त रूप क्या होगा?

(a) CD-RW
(b) CD
(c) ROM
(d) DVD

Answer : CD-RW

Q.26 : बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती हैं उसे….कहते हैं ?

(a)नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज
(b) सीक्वैंशियल स्टोरेज
(c) डाइरेक्ट स्टोरेज
(d) बोलेटाइल स्टोरेज

Answer : नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज

Q.27 : कम्प्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ कि वे यूजर का डाटा …करने देते है ?

(a) प्रेजेन्ट
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) स्टोर

Answer : स्टोर

Q.28 : आपके कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमोरी दर्शाता है ?

(a) RAM
(b) DSL
(c) LAN
(d) USB

Answer : RAM

Q.29 : कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती हैं ?

(a) दो
(b)आठ
(c) चार
(d) तीन

Answer : दो

Q.30 : कम्प्यूटर की स्टोरेज डिवाइस कौनसी है?

(a) कंट्रोल का संकलन
(b) माउस
(c) RAM
(d)ए. एल. यू.

Answer : RAM

Q.31 : कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती हैं ?

(a) सहायक
(b) बाहरी
(c) भीतरी
(d)इनमें से कोई भी नहीं

Answer : भीतरी

Q.32 : फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती हैं ?

(a)इंटरनल
(b)एक्सटर्नल
(c) वोलेटाइल
(d) कोई भी नहीं

Answer : एक्सटर्नल

Q.33 : रैन्डम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे कहा जाता हैं ?

(a) P-ROM
(b) ROM
(c) RAM
(d) उपर्युक्त सभी

Answer : RAM

Q.34 : कम्प्यूटर बंद होने पर …के कंटेट्स निकल जाते हैं ?

(a)मैमोरी
(b) स्टोरेज
(c) आउटपुट
(d) इनपुट

Answer : मैमोरी

Q.34 : कम्प्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन उपकरणो का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) हार्डडिस्क
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) ये सभी

Answer : ये सभी

Q.36 : RAM( रैम) किस प्रकार की मेमोरी हैं ?

(a) भीतरी
(b) मुख्य
(c) बाहरी
(d)सहायक

Answer : मुख्य

Q.37 : सुपर कम्प्यूटर के फ्लॉपी की क्षमता क्या हैं ?

(a) 700 M
(b) 400 M
(c)500 M
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : 500 M

Q.38 : हार्ड डिस्क ड्राइव्स को …. स्टोरेज माना जाता हैं ?

(a) नॉनवोलेटाइल
(b) फ्लैश
(c) टेम्पररी
(d) परमानेन्ट

Answer : नॉनवोलेटाइल

Q.39 : निम्नांकित में से कौन कम्प्यूटर की बिल्ट इन मेमोरी हैं ?

(a) PROM
(b) EROM
(c) RAM
(d) ROM

Answer : ROM

Q.40 : फ्लैश क्या हैं ?

(a) सॉफ्टवेयर
(b)हॉर्डवेयर
(c)RAM
(d)इनमें से कोई भी नहीं

Answer : RAM

Q.41 : निम्न में से कौन-RAM नहीं हैं ?

(a)PRAM
(b) FLASH
(c) SRAM ( static ram )
(d) DRAM ( dynamic)

Answer : PRAM

Q.42 : CD ROM का क्या उपयोग होता हैं ?

(a)किसी भी सॉफ्टवेयर में
(b) संगीत सुनने में
(c) कम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(d)इनमें से कोई भी नहीं

Answer : कम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में

Q.45 : किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता हैं ?

(a)RAM
(b) डिस्क
(c) सी. डी.
(d)फ्लापी

Answer : RAM

Q.44 : सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ?

(a) ऑफ्टिकल डिस्क
(b) प्रोजेक्ट डिस्क
(c) ऑब्जेक्ट डिस्क
(d) ये सभी

Answer : ऑफ्टिकल डिस्क

Q.45 : सी. डी. किस प्रकार की मेमोरी होती हैं ?

(a) बाहरी
(b) सहायक
(c) आन्तिरिक
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Answer : सहायक

Q.46 : कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरो का प्रयोग किसके लिए किया जाता हैं ?

(a)कॉम्पैक्ट डिस्क
(b) कम्प्रैस्ड डाटा
(c)कम्प्रैस्ड डिस्क
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : कॉम्पैक्ट डिस्क

Q.47 : कौन-सा एक प्रोग्राम है जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता हैं ?

(a) ऐप्लिकेशन
(b) यूटिलिटी
(c) नेटवर्क
(d) ओपरेटिंग सिस्टम

Answer : यूटिलिटी

Q.48 : प्रोग्राम में त्रुटी (Error) जिसमें गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(a)बग
(b) बाइट
(c) एट्रिब्यूट
(d) यूनिट प्रोब्लम

Answer : बग

Q.49 : कम्प्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो …….होता हैं ?

(a)इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
(b) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(c) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

Q.50 : सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किस में बदलना हैं ?

(a) प्रोग्राम
(b) वेब साइट
(c) सूचना
(d)इनमें से कोई भी नहीं

Answer : सूचना

Q.51 : सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटिया ढ़ूंढने की एक प्रक्रिया कौनसी हैं ?

(a) टेस्टिंग
(b)कम्पाइलिंग
(c) डीबगिंग
(d) रनिंग

Answer : डीबगिंग

Q.52 : वर्चुअल मेमोरी क्या होती हैं ?

(a) हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता हैं
(b) RAM में होती हैं
(c) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
(d)इनमे से कोई नहीं

Answer : हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता हैं

Q.53 : यूजर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए , इंटरफेस के रूप मे कार्य करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोसेसों को मैनेज करता हैं ?

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) यूटिलिटी प्रोग्राम
(c) ट्रान्सलेटर
(d) आपरेटिंग सिस्टम

Answer : आपरेटिंग सिस्टम

Q.54 : बैकअप क्या होता हैं ?

(a) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट से जोड़ना
(b) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(c) टेप पर डाटा को अक्सेस करना
(d)नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना

Answer : मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना

Q.55 : प्रोग्रामों का वह समूह जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम के चलने को नियंत्रित करता हैं और सूचना प्रोसेस करता हैं उसे ….कहते हैं ?

(a) कंपाइलर
(b) कम्प्यूटर
(c) ओपरेटिंग सिस्टम
(d) ऑफिस

Answer : ओपरेटिंग सिस्टम

Q.56 : अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना हैं यह बताता है , उसे कहते हैं ?

(a)प्रोग्राम
(b) कंपाइलर
(c) डिबग्गर
(d) मेटर

Answer : प्रोग्राम

Q.57 : C.D-R.O.M. का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) कोर डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(b) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(c) कम्पेक्ट डिस्क -रीड ओनली मेमोरी
(d) ये सभी

Answer : कम्पेक्ट डिस्क -रीड ओनली मेमोरी

Q.58 : स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या हैं?

(a) बिट
(b) बाइट
(c) घन मीटर
(d)बग

Answer : बाइट

Q.59 : कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का क्या तात्पर्य हैं ?

(a) रीड एण्ड मेमोरी
(b) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(c)रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(d) इनमे से कोई नहीं

Answer : रैन्डम एक्सेस मेमोरी

Q.60 : वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a)एंकर
(b)हाइपरलिंक
(c) URL
(d) रेफरेन्स

Answer : हाइपरलिंक

Q.61 : इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ हैं ?

(a) नेट प्रैक्टिस
(b)नेट पर बैंकों की बैठक
(c) इटंरनेट के जरिए बैंकिंग
(d) ये सभी

Answer : इटंरनेट के जरिए बैंकिंग

Q.62 : निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा हैं ?

(a) इंटरनेट
(b) डाटा
(c)फ्लॉपी डिक्स
(d)पॉवर कार्ड

Answer : इंटरनेट

Q.63 : ई-मेल भेजते समय….. की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती हैं ?

(a) सब्जेक्ट
(b) टू
(c) CC
(d) कन्टेन्ट्स

Answer : सब्जेक्ट

Q.64 : कौनसे ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता हैं ?

(a) ड्राइव बेब
(b) ड्राइव्स
(c)मॉडेम
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : मॉडेम

Q.65 : निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का एक कनेक्शन हैं, जिसे साथ जोड़ा जा सकता हैं ?

(a) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(b) एक्स्ट्रानेट
(c) इंट्रानेट
(d)इंटरनेट

Answer : इंटरनेट

Q.66 : अनसॉलिसिटेड -ई मेल को क्या कहते हैं ?

(a) बैकबोन
(b) स्पैम
(c) न्यूजग्रुप
(d) यूजनेट

Answer : स्पैम

Q.67 : निम्न मे से किस का प्रयोग करते समय वेब पेज का कोड लिखा जाता हैं ?

(a) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
(b) विनजिप (Winzip)
(c) पर्ल (Perl)
(d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Answer : हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Q.68 : छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम , जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म ठीक से पूरा हो गया हैं या एनिमेशन प्रदान करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) फ्लैश
(b) स्पाइडर्स
(c) स्पार्क्स
(d) कुकीज

Answer : फ्लैश

Q.69 : एक पॉइंटर …….पर पोजिशन किया जाता हैं , तब इसका आकार हाथ जैसा होता हैं ?

(a) हाइपरलिंक
(b) ग्रामर एरर
(c)स्पेलिंग एरर
(d) स्क्रीन टिप

Answer : हाइपरलिंक

Q.70 : भारत की पहली राजनीतिक पार्टी का नाम बतावें जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?

(a) समाजवादी पार्टी
(b) लोक जनशक्ति पार्टी
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) राष्ट्रीय पार्टी

Answer : भारतीय जनता पार्टी

Q.71 : भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई हैं ?

(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) बिहार

Answer : सिक्किम

Q.72 : इंटरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता हैं?

(a) Inter NIC
(b)I , B
(c)BSNL
(d) IETF

Answer : Inter NIC

Q.73 : वह कौनसा डिवाइस हैं जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता हैं ?

(a)रोडवे
(b) पाथवे
(c) गेटवे
(d) बस

Answer : गेटवे

Q.75 : निम्न में से कौन HTTP का उपयोग करता हैं ?

(a) वर्कशीट
(b) सर्वर
(c) वर्कबुक
(d) वेबपेज

Answer : वेबपेज

Q.75 : www …… प्रोटोकॉल का उपयोग करता हैं ?

(a)HTTP
(b) WBC
(c) MTP
(d) FTP

Answer : HTTP

Q.76 : एक वेबसाइट समूह है.?

(a) लॉक कुंजी
(b) वेब पेसेस या HTML डॉक्यूमेंट का
(c)ग्राफिक फाइलों का
(d) उपर्युक्त सभी

Answer : वेब पेसेस या HTML डॉक्यूमेंट का

Q.77 : “स्पैम” निम्नलिखित में से किसे कहते हैं ?

(a) इनकमिंग ई-मेल
(b) डिलीटेड ई-मेल
(c)अनसॉलिसिटेड ई-मेल
(d)व्यूड ई-मेल

Answer : अनसॉलिसिटेड ई-मेल

Q.78 : कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a) होम पेज
(b) मास्टर पेज
(c) फर्स्ट पेज
(d) मेन पेज

Answer : होम पेज

Q.79 : नेटवर्क पर दस्तावेजों की अदला -बदली के लिए क्या जरूरी नहीं हैं ?

(a) फ्लापी
(b) कनेक्टर
(c) सेटेलाइट
(d) टेलीफोन लाइन

Answer : फ्लापी

Q.80 : कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में निम्न से क्या मदद करता है ?

(a) नेट फिट
(b) ब्राउजर
(c)विंडोज -95
(d) केबिल

Answer : ब्राउजर

Q.81 : इन्टरनेट मे “org” डोमेन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं ?

(a) व्यावसायिक
(b) गैर – व्यावसायिक
(c) शिक्षा
(d) संगठन

Answer : संगठन

Q.82 : इन्टरनेट मे “com” डोमेन का संबंध किससे हैं ?

(a)व्यापारिक संस्था
(b) व्यक्तिगत विशेषता
(c) सूचना से संबंधित
(d) कला से संबंधित

Answer : व्यापारिक संस्था

Q.82 : भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई ?

(a)15 अगस्त, 1995
(b) 8 अगस्त, 1994
(c) 9 अगस्त, 1995
(d)7 अगस्त, 1996

Answer : 15 अगस्त, 1995

Q.83 : संचार के उद्देश्य से कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता हैं ?

(a) सॉफ्टवेयर
(b) मॉडम
(c) नेटसर्फिंग
(d) भाषा

Answer : मॉडम

Q.84 : इंटरनेट से सम्बन्धित FTP शब्द का पूरा मतलब क्या हैं ?

(a) फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
(c) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल

Q.85 : w.w.w. से शुरु होने वाला address किससे सम्बन्ध रखता हैं ?

(a) टेलीफोन से
(b)इंटरनेट से
(c) मोडेम से
(d) वेबसाइट से

Answer : मोडेम से

Q.86: दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एंव सेवाओं की खरीद – बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं ?

(a) इंटरनेट के माध्यम से
(b) ई- कामर्स के माध्यम से
(c) वेबसाइट के माध्यम से
(d) ई-मेल के माध्यम से

Answer : ई- कामर्स के माध्यम से

Q.87 : वेबसाइट का address निम्नलिखित में से क्या कहलाता हैं ?

(a) Time stamp
(b) user id
(c) URL
(d)ये सभी

Answer : URL

Q.88 : एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) फैक्स
(b) टैलेक्स
(c) टेलीग्राफ
(d) मॉडेम

Answer : मॉडेम

Q.89: भारत में इंटरनेट की सेवायें किसके द्वारा उपलब्ध हो रही हैं ?

(a) WLL के द्वारा
(b) MTNL के द्वारा
(c)BSNL के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Q.90 : मोडेम का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
(b) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(c) मोडूलेटर डिस्कशन
(d)उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Q.91 : ई-मेल का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) इलेक्ट्रिक मेल
(b) इसेन्सियल मेल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) इंग्लिश मेल

Answer : इलेक्ट्रॉनिक मेल

Q.92 : इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) इंटरनल नेटवर्क
(b) इंटरनेशनल नेटवर्क
(c) इंटरकॉम नेटवर्क
(d) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क

Answer : इंटरनेशनल नेटवर्क

Q.93 : वह उपकरण जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता हैं , क्या कहलाता हैं ?

(a) मोडेम
(b) मॉनीटर
(c) O.C.R.
(d) माउस

Answer : मोडेम

Q.94 : “सूचना रजपथ” किसे कहते हैं ?

(a) पेजर को
(b) इंटरनेट को
(c) सेल्यूलर फोन को
(d) ई-मेल को

Answer : इंटरनेट को

Q.95 : ई-मेल ( E-mail ) का जन्मदाता किसे कहते हैं ?

(a)लिंकन गोलिटसबर्ग
(b) टिमोथी बिल
(c) बिल गेट्स
(d) रे टामलिंसन

Answer : रे टामलिंसन

Q.96 : w.w.w का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) विंडो वर्ल्ड वाइड
(c)वर्ल्ड वर्किंग वेब
(d) वेब वर्किंग विंडो

Answer : वर्ल्ड वाइड वेब

Q.97 : भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस हैं ?

(a) कोलम्बस
(b) मैक बग
(c) सी-ब्रेन
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : इनमें से कोई नहीं

Q.98 : w.w.w के आविष्कारक तथा प्रवर्तक कौन है ?

(a) ली. एन. फियोंग
(b) बिल गेट्स
(c) टिमबर्नर्स ली
(d) एन रसेल

Answer : टिमबर्नर्स ली

Q.99 : याहू , गूगल एंव MSN हैं –
(a) कम्प्यूटर ब्राण्ड
(b) स्विट्जरलैंड निर्मित घड़िया
(c) शनि ग्रह के छल्ले
(d) इन्टरनेट साइट

Answer : इन्टरनेट साइट

Q.100 : एनेलिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(a)चार्ल्स बैवैज
(b) जी० एकन
(c)एवा लवलेस
(d) उपरोक्त सभी

Answer : चार्ल्स बैवैज

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *