Cricket Knowledge In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं cricket gk in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे cricket gk questions in hindi और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं cricket related questions इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं.

cricket related questions – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
cricket knowledge in hindi – सभी Competitive Exam में पूछे जाते रहते है, और आप निचे दिए गए Download बटन पर click करकेे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न cricket general knowledge questions and answers PDF Download कर सकते है, और यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण साबित होंगे cricket general knowledge










Read This -:
- 150+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Science Gk In Hindi Pdf 2022 Free PDF Download
- General Science Questions In Hindi PDF 2022 | साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न Free PDF Download
- Science Questions In Hindi Pdf 2022 साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- History Questions In Hindi | इतिहास सामान्य ज्ञान Free PDF Download
- 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Free PDF Download
- [500] SSC Gd Gk Question In Hindi Free PDF Download
- Top 200 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Free Download
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Railway Gk Questions In Hindi 2022 रेलवे ग्रुप डी Gk Free PDF Download
- [100] SSC CHSL Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
- Top 100 Gk Questions In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
- Railway Group D Science Question In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
Cricket Knowledge In Hindi | क्रिकेट सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q.1 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को ‘ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर :- देवदत्त पाडिकल
Q.2 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक चौके लगाए है ?
उत्तर :- शिखर धवन
Q.3 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए ?
उत्तर :- विराट कोहली
Q.4 IPL के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी का बैटिंग स्ट्राइक सर्वाधिक है ?
उत्तर :- एंड्रे रसेल
Q.5 आईपीएल 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक अर्धशतक लगाए ?
उत्तर :- केएल राहुल
Q.6 आईपीएल 2021 का पहला मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
Q.7 आईपीएल 2021 का पहला मैच कब और किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- 9 अप्रैल 2021 को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच
Q.8 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कब खेला गया ?
उत्तर :- 15 अक्टूबर 2021
Q.9 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Q.10 आईपीएल 2021 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
Q.11 टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मैच किन दो देशों के बीच खेला गया?
Ans: ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी।
Q.12 2021 में खेले जाने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का कौन सा संस्करण खेला जा रहा है?
Ans: 7वां संस्करण।
Q.13 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल कितनी टीमें खेलेगी?
Ans: 16 टीमें।
Q.14 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
Ans: 14 नवम्बर 2021
Q.15 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाया गया है?
Ans: महेन्द्र सिंह धोनी।
Q.16 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा?
Ans: यूएई और ओमान।
Q.17 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 कब से कब तक खेला जाएगा?
Ans: 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021
Q.18 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कुल इनामी राशि कितनी रखी गयी है?
Ans: 42 करोड़ रुपये।
Q.19 आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के विजेता टीम को कितना रुपया मिलेगा?
Ans: 12 करोड़ रुपये।
Q.20 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के उपविजेता टीम को कितना रुपया मिलेगा?
Ans: 6 करोड़ रुपये।
Q.21 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को कितना रुपया दिया जाएगा?
Ans: 3 करोड़ रुपये।
Q.22 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेष 8 टीमों को कितना रुपया दिया जाएगा?
Ans: 52.5 लाख रुपये।
Q.23 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: अजंता मेंडिस (6 विकेट)।
Q.24 टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड है?
Ans: ए बी डिविलियर्स।
Q.25 किस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे पहले 5 लेने का कारनामा किया था?
Ans: उमर गुल (पाकिस्तान)।
Q.26 ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans. क्रिकेट में
Q.27 ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?
Ans. एडम गिलक्रिस्ट
Q.28 IPL 2020 में बेस्ट बॉलर के रूप में किसे चुना गया ?
उत्तर :- वरुण चक्रबर्ती
Q.29 IPL 2020 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर कौन बने ?
उत्तर :- जोफ्रा आर्चर
Q.30 1PL 2020 में किस टीम को फेयरप्ले अवार्ड के लिए चुना गया था ?
उत्तर :- मुंबई इंडियंस
Q.31 IPL 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक चौके लगाए
उत्तर :- शिखर धवन
Q.32 IPL 2020 में सर्वाधिक छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए ?
उत्तर :- ईशान किशन
Q.33 आईपीएल 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
उत्तर :- कागिसो रबाडा
Q.34 ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है?
Ans. शेन वार्न
Q.35 डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?
Ans. क्रिकेट के
Q.36 क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?
Ans. 28 इंच
Q.37 क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?
Ans. 20.12 मीटर
Q.38 वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है?
Ans. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर
Q.39 भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना?
Ans. 2011 ई. में
Q.40 क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात में
Q.41 ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है
Ans. क्रिकेट में
Q.42 रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है?
Ans. ब्रैडमैन बेस्ट में
Q.43 मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
Ans. क्रिकेट की
Q.44 क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?
Ans. आस्ट्रेलिया के
Q.45 राहुल द्रविड़ का क्या उपनाम है?
Ans. मिस्टर रिलायबुल
Q.46 वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की?
Ans. हरभजन सिंह
Q.47 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
Ans. मुथैया मुरलीधरन
Q.48 मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
Ans. श्रीलंका
Q.49 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज कौन हैं?
Ans. अनिल कुंबले
Q.50 राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. सचिन तेंदुलकर
Q.51 प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया?
Ans. 1975 ई. में
Q.52 प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था?
Ans. वेस्टइंडीज (उपविजेता आस्ट्रेलिया था)
Q.53 वर्ष 2021 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था ?
Ans. 14 वां
Q.54 कौन सी कंपनी आईपीएल 2021 की प्रायोजक कंपनी है ?
Ans.- विवो ( VIVO )
Q.55 आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है?
Ans. क्रिस मॉरिस
Q.56 कौन सा दूरदर्शन चैनल आईपीएल 2021 की ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट चैनल थी ?
Ans.- Star Sports
Q.57 आईपीएल 2021 की ऑफिशियल डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर कौन थी ?
Ans. Disney Hotstar
Q.58 कौन सी भुगतान प्रदाता कंपनी आईपीएल 2021 कि अंपायर पार्टनर थी ?
Ans.:- Paytm
Q.59 कौन सी कंपनी IPL 2021 की ऑफिसियल स्ट्रैटिजिक टाइमआउट पार्टनर थी ?
Ans. :- Ceat
Q.60 आईपीएल 2021 का पहला मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर :- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
Q.61 आईपीएल 2021 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया ?
उत्तर :- 8
Q.62 आईपीएल टीम ‘ किंग्स इलेवन पंजाब ‘ का नया नाम क्या है ?
उत्तर :- पंजाब किंग्स
Q.63 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
Ans: 45 मैच।
Q.64 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपना पहला मैच किस देश के साथ खेलेगा?
Ans: पाकिस्तान।
Q.65 किस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है?
Ans: शाहिद अफरीदी (5 बार)।
Q.66 किस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 4 ओवरों में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है?
Ans: सनथ जयसूर्या।
Q.67 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: विराट कोहली (319 रन)।
Q.68 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
Ans: अलीम डार (35 मैच)।
Q.69 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: क्रिस गेल।
Q.70 सबसे कम उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: मोहम्मद आमिर (17 वर्ष 55 दिन)।
Q.71 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस देश में आयोजित किया गया था?
Ans: साउथ अफ्रीका।
Q.72 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण किस देश ने जीता था?
Ans: भारत।
Q.73 “22. आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए ?
Ans. क्रिस गेल
Q.74 आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक अर्धशतक बनाए ?
Ans.डेविड वार्नर
Q.75 आईपीएल के इतिहास में 2020 तक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
Ans. लसिथ मलिंगा
Q.76 आईपीएल 2020 का फाइनल मैच किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
Ans. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Q.77 ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है?
Ans. इंग्लैंड को
Q.78 क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?
Ans. 155 ग्राम 168 ग्राम
Q.79 क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है?
Ans. 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.
Q.80 क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?
Ans. 38 इंच
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके