85+ Cricket Questions In Hindi | क्रिकेट खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर Free PDF Download

By | September 21, 2022

Cricket Questions In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं gk questions cricket जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे cricket question answer और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं cricket questions in hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं.

Cricket Questions In Hindi

cricket gk in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

cricket gk questions in hindi सभी Competitive Exam में पूछे जाते रहते है, और आप निचे दिए गए Download बटन पर click करकेे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न cricket gk questions with answers PDF Download कर सकते है, और यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण साबित होंगे gk questions on cricket

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Cricket Questions In Hindi | क्रिकेट सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.1 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं?
Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.2. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है?
Ans. क्रिकेट से

Q.3. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?
Ans. इंग्लैड

Q.4. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
Ans. सी. के. नायडू

Q.5. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?
Ans. अंजलि राय

Q.6 भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?
Ans. लाला अमरनाथ

Q.7 किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?
Ans. वीरेन्द्र सहवाग ने

Q.8 ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?
Ans. डिकी बर्ड

Q.9 सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?
Ans. देवाशीष दत्ता

Q.10 टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?
Ans. सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)

Q.11 वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?
Ans. क्रिकेट

Q.12 भारत किस खिलाड़ी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था?
Ans: महेंद्र सिंह धोनी।

Q.13 किस देश ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है?
Ans: वेस्टइंडीज (2012 और 2016)।

Q.14 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: ब्रैंडन मैकुलम (123 रन)।

Q.15 टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी का क्या नाम है?
Ans: क्रिस गेल।

Q.16  भारत के किस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र शतक लगाया है?
Ans: सुरेश रैना।

Q.17 टी20 वर्ल्ड कप में किस देश के नाम किसी एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है?
Ans: नीदरलैंड (39 रन)।

Q.18  टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: क्रिस गेल।

Q.19 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
Ans: 2007 में।

Q.20 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: शाहिद अफरीदी।

Q.21 टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश के नाम है?
Ans: श्रीलंका।

Q.22 क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?
Ans. 45 मिनट

Q.23 रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?
Ans. न्यूजीलैंड

Q.23 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
Ans: ऑस्ट्रेलिया।

Q.25 आईपीएल में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम कौन बन गई है ?
Ans.मुंबई इंडियंस

Q.26 क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?
Ans. कोलम्बो (श्रीलंका) में

Q.27 ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
Ans. क्रिकेट से

Q.28 ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है? Hii
Ans. क्रिकेट से

Q.29 ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
Ans. क्रिकेट

Q.30 क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. दुबई में

Q.31 पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?
Ans. क्रिकेट के

Q.32 क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है?
Ans. आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला

Q.33 किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है?
Ans. विजडन

Q.34 कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है?
Ans. आई.सी.सी. पुरस्कार

Q.35 भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?
Ans. 1983 ई. में

Q.36 ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है?
Ans. लार्डस (लार्डस लंदन में है।)

Q.37 ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. लोकेश थानी

Q.38. आईपीएल में पर्पल कप किसे दिया जाता है ?
Ans. सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को

Q.39 आईपीएल इतिहास का सबसे सफल कप्तान कौन है ?
Ans. रोहित शर्मा

Q.40. सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब किस टीम ने जीता ?
Ans.:- मुंबई इंडियंस

Q.41  वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स

Q.42. आईपीएल का पहला मैच किस किस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ?
Ans. डीवाई पाटिल स्टेडियम , मुंबई

Q.43. वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग

Q.44 आईपीएल 2021 फाइनल मैच खेला गया ?
Ans. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Q.45. आईपीएल 2021 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
Ans. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Q.46 आईपीएल में कितने ओवर खेले जाते हैं ?
Ans. 20

Q.47 आईपीएल 2008 में सर्वाधिक रन बनाने के कारण किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
Ans. शॉन मार्शो

Q.48. आईपीएल 2008 में किस बल्लेबाज ने सर्वाधिक छक्के लगाए थे ?
Ans. सनथ जयसूर्या

Q.49 आई पी एल 2021 सीजन के सुपर स्ट्राइकर कौन बने हैं ?
Ans. शिमरोन हेटमेयर

Q.50 आईपीएल 2021 में किस टीम को फेयरप्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Ans. राजस्थान रॉयल्स

Q.51 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: युवराज सिंह।

Q.52  टी20 वर्ल्ड कप में दो बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
Ans: विराट कोहली।

Q.53 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन चेज करने वाली कौन सी टीम है?
Ans: इंग्लैंड (230 रन)

Q.54 टी20 वर्ल्ड कप में किस विकेटकीपर के नाम सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है?
Ans: महेंद्र सिंह धोनी।

Q.55 आईपीएल की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
Ans. 2008

Q.56 आईपीएल ( IPL ) का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans.इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League )

Q.57 आईपीएल का पहला संस्करण किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
Ans.- 2008

Q.58 किस संस्था के द्वारा आईपीएल का आयोजन किया जाता है ?
Ans. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI )

Q.59 BCCI का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans.Board of Cricket for Control in India ( भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड )

Q.60 बीसीसीआई की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans. सन् 1928

Q.61 बीसीसीआई का मुख्यालय कहां स्थित है ?
Ans.- मुंबई

Q.62 बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans. सौरव गांगुली

Q.63 बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ?
Ans. राजीव शुक्ला

Q.64 बीसीसीआई के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans. जय अमितभाई शाह

Q.65 आईपीएल में ऑरेंज कप किसे दिया जाता है ?
Ans. सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

Q.66 आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पहले कप्तान कौन बन गए हैं ?
Ans. महेंद्र सिंह धोनी

Q.67 आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन ग‌ए है ?
Ans. क्रिस गेल

Q.68 किस क्रिकेट टीम ने आइपीएल 2021 का खिताब जीता ?
Ans. चेन्नई सुपर किंग्स

Q.69 आईपीएल 2021 में पर्पल कप से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ?
Ans. हर्षल पटेल

Q.70 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट लिए ?
Ans. हर्षल पटेल ( 15 मैच 32 विकेट )

Q.71 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
Ans. ऋतुराज गायकवाड

Q.72 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए ?
Ans. ऋतुराज गायकवाड ( कुल 635 रन )

Q.73. आईपीएल 2021 के पावर प्लेयर के रूप में किसे घोषित किया गया ?
Ans. वेंकटेश अय्यर

Q.74 आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए ?
Ans. केएल राहुल ( 60 छक्के )

Q.75 आईपीएल 2021 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी कौन बना है ?
Ans. हर्षल पटेल

Q.76 आईपीएल 2020 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया ?
Ans. 8 

Q.77. आईपीएल 2020 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन था ?
Ans. पैट कमिंस 

Q.78 आईपीएल 2020 का पहला मैच कब और किसके बीच खेला गया ?
Ans. 19 सितंबर 2000 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच

Q.79 आईपीएल 2020 का फाइनल मैच कब खेला गया ?
Ans. 10 नवम्बर 2020

Q.80 IPL 2020 का आयोजन किस देश में किया गया था ? 
Ans. संयुक्त अरब अमीरात

Q81. कौन सी टीम IPL 2020 टीम – 20 टूर्नामेंट की विजेता टीम रही ? 
Ans. मुम्बई इंडियंस

Q.82 IPL 2020 की का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
उत्तर :- दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस

Q.83 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को ऑरेंज कप से सम्मानित किया गया ?
उत्तर :- लोकेश राहुल ( KL Rahul )

Q.84 IPL 2020 में किस खिलाड़ी को पर्पल कप से सम्मानित किया गया ? 
उत्तर :- कागिसो रबाडा

Q.85 किस खिलाड़ी ने 1PL 2020 में सार्वधिट 132 रन बनाए ? 
उत्तर :- KL राहुल

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Read This -:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *