MP Gk PDF Download | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

By | November 24, 2022

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी बेबसाईट Gkdailyupdate.in पर इस बेबसाईट पर हम सभी PDF Notes डेली करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाएंगे जिसको आप Free में Download कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं

MP Gk PDF Download Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण प्रश्न जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते रहते है । मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

MP Gk PDF 2022

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF

MP Gk PDF Download | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf | mp gk in hindi pdf free download

1. मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1959

(C) 1956

2. ‘मिट्टी की बारात‘ के रचयिता कौन हैं?
(A) नरेश मेहता
(B) शरद जोशी
(C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन‘
(D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन‘

(C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन‘


3. मध्यप्रदेश की किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?
(A) रतलाम
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) बैतूल

(B) भोपाल

4. निम्नलिखित में से असत्य को चुनिए :
(A) दादरिया – बुन्देलखण्ड
(B) लावनी – बघेलखण्ड
(C) बम्बुलिया बुन्देलखण्ड-
(D) रेलो गीत – भीलकोरकू

(B) लावनी – बघेलखण्ड


5. मध्यप्रदेश में कैंसर चिकित्सालय कहाँ । स्थित नहीं है?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

(D) भोपाल

6. धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?
(A) चन्देलों ने
(B) गुप्तों ने
(C) परमारों ने
(D) बुन्देलों ने

(C) परमारों ने

7. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?
(A) लाल-पीली
(B) जलोढ़
(C) काली
(D) बलुई

(C) काली


8. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?
(A) शिवपुरी
(B) उज्जैन
(C) रतलाम
(D) वीरसिंहपुर

(D) वीरसिंहपुर

9. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है|
(A) शिक्षा से
(B) स्वास्थ्य से
(C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
(D) खाद्य सुरक्षा

(C) अस्पृश्यता उन्मूलन से

10. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?
(A) गणतंत्र पर्व
(B) भारत पर्व
(C) मध्यप्रदेश पर्व
(D) स्वाभिमान पर्व

(B) भारत पर्व


11. मध्यप्रदेश के रेलवे पुलिस के तीन सेक्शन भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर के अन्तर्गत रेलवे पुलिस थानों की संख्या कितनी है?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 50

(B) 21


12. मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है
(A) धूपगढ़
(B) सिगार
(C) धसारी
(D) सिद्ध बाबा

(A) धूपगढ़


13. मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
(A) दिसम्बर
(B) जनवरी
(C) मार्च
(D) मई

(A) दिसम्बर

14. मुश्ताक अली किस खेल से सम्बद्ध थे?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

(D) क्रिकेट


15. राजा भोज को ‘कविराज‘ की उपाधि दी | गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थी :
(A) सिद्धांत संग्रह
(B) सरस्वती कठाभरण
(C) समरांगणसूत्रधार
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

16. मध्यप्रदेश के जिलों में जनगणना का कार्य करवाने के लिए उत्तरदायी है
(A) जिलाधीश
(B) कमिश्नर (आयुक्त)
(C) पटवारी
(D) तहसीलदार

(A) जिलाधीश


17. निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?
(A) मुण्डा, उरांव, संथाल, ही
(B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खरिया, माडिया, गोंड, उराव

(B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल

18. ‘राजघाट बाँध‘ किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है ?
(A) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश और राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश और गुजरात
(D) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

(A) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश


19. कारखाना कहाँ पर स्थापित है?
(A) विजयपुर (गुना)
(B) पीथमपुर (धार)
(C) मेघनगर (झाबुआ)
(D) मनेरी (मण्डला)

(A) विजयपुर (गुना)

20. गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित । विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?
(A) 49.5 मेगावाट
(B) 57.5 मेगावाट
(C) 60.5 मेगावाट
(D) 65.5 मेगावाट

(B) 57.5 मेगावाट


21. प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?
(A) सुहागपुर
(B) सिंगरौली
(C) मोहपानी
(D) कोरार

(B) सिंगरौली

22. मध्यप्रदेश के निम्नलिखितस्थानों में से किसमें चीनी मील नहीं है?
(A) दलौदा
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) सारंगपुर

(B) भोपाल


23. प्रदेश के राजकीय पक्षी ‘दूधराज‘के संरक्षण से निम्नांकित में कौन अभ्यारण्य संबंधित है ?
(A) सरदारपुर अभयारण्य
(B) बोरी अभयारण्य
(C) बगदरी अभयारण्य
(D) पेंच अभयारण्य

(A) सरदारपुर अभयारण्य

24. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में एक वोट से विजयी उम्मीदवार कौन हैं?
(A) बाल मुकुंद गौतम
(B) विक्रम वर्मा
(C) नीना वर्मा
(D) सुनीता वेले

(C) नीना वर्मा

25. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
(A) नरसिहपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

(B) इन्दौर

Ans. (B)
26. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित किस जिले का शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है ?
(A) बालाघाट
(B) अलीराजपुर
(C) शाहडोल
(D) अनूपपुर

(B) अलीराजपुर

27. मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 10

(D) 10

28. मध्यप्रदेश में तहसील प्रशासन किन कायों के लिए उत्तरदायी है?
(A) भू-अभिलेख सम्बन्धी कार्यों के लिए
(B) भू-राजस्व कार्यों के लिए
(C) सामान्य प्रशासन सम्बन्धी कार्यो को लिए
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


28. मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?
(A) जन स्वास्थ्य
(B) चुनाव
(C) रेलवे
(D) नागरिक आपूर्ति

(C) रेलवे

29. माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है ?
(A) ग्वालियर
(B) सागर
(C) भिन्ड
(D) दतिया

(B) सागर


30. मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) पीथमपुर
(B) मेघनगर
(C) मण्डला
(D) उज्जैन

(D) उज्जैन

31. निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से आदिवासी क्षेत्रों में विशेषत: जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है ?
(A) शंखनाद योजना
(B) मधुवन योजना
(C) पवनपुत्र योजना
(D) कल्पवृक्ष योजना

(A) शंखनाद योजना

32. मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?
(A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
(B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
(C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
(D) उपर्युक्त सभी अविभाजित

(D) उपर्युक्त सभी अविभाजित


33. मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों के बड़े भंडार प्राप्त होने का अनुमान है?
(A) देवभोग
(B) मलाजखण्ड
(C) चिरमिरी
(D) मेघनगर

(A) देवभोग

34. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) छठा
(C) पांचवा
(D) सातवां

(B) छठा

35. मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?
(A) 996 किमी.
(B) 992 किमी,
(C) 870 किमी.
(D) 605 किमी

(A) 996 किमी.


36. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?
(A) कोरबा
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) अम्बिकापुर

(B) बिलासपुर

37. प्रदेश में औद्योगिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) रीवा
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर

(D) इंदौर

38. भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन किया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) करल
(C) मध्यप्रदेश
(D) आन्ध्रप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश


39. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 11

(D) 11

40. मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं
(A) राज्यपाल में
(B) मुख्यमंत्री में
(C) मुख्य सचिव में
(D) मंत्रिमंडल में

(B) मुख्यमंत्री में

41. जयविलास महल कहाँ स्थित है?
(A) सिवनी
(B) कटनी
(C) सतना
(D) ग्वालियर

(D) ग्वालियर

42. सोनागिरिक प्रसिद्ध जैन मंदिर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) दमोह
(B) मण्डला
(C) दतिया
(D) डिन्डोरी

(C) दतिया

43. घोटुल प्रथा है :
(A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
(B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं D मध्यप्रदेश व
(C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के लड़कियाँ रहते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के लड़कियाँ रहते हैं


44. मध्यप्रदेश के 2003 में गठित जिलों में शामिल है
(A) सीधी
(B) हरदा
(C) बड़वानी
(D) बुरहानपुर

(D) बुरहानपुर

45. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक बड़ा नगर कौन-सा है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

(A) इन्दौर


46. भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?
(A) राजगढ़
(B) रायसेन
(C) सीहोर
(D) मन्दसौर

(B) रायसेन


47. मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?
(A) 8 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 19 प्रतिशत
(D) 22 प्रतिशत

(D) 22 प्रतिशत


48. मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है
(A) युनाला
(B) चौमासा
(C) सियाला
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

49. सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली ‘ज्ञानदूत परियोजना‘ प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?
(A) सीधी
(B) धार
(C) मण्डला
(D) नागदा

(B) धार


50. मध्यप्रदेश में ‘झण्डा सत्याग्रह‘ कहाँ पर
(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) भोपाल

(B) जबलपुर

51. मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति (एस. सी.)जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण है?
(A) 75.5 प्रतिशत
(B) 78,29 प्रतिशत
(C) 83.22 प्रतिशत
(D) 85.85 प्रतिशत

(D) 85.85 प्रतिशत

Ans. (D)
52. वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के किस जिले में भीमबेटका जैसी गुफा मिली है?
(A) रायसेन
(B) रतलाम
(C) नीमच
(D) झाबुआ

(A) रायसेन

53. निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?
(A) रतलाम – चेतना
(B) बालाघाट – कर्तव्य
(C) बुरहानपुर – वीर संतरी
(D) मुरैना – युग प्रणेता

(B) बालाघाट – कर्तव्य


54. निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी ?
(A) दिलावर खाँ
(B) होशंगशाह
(C) हुसैन शाह
(D) मुजज्फरशाह

(B) होशंगशाह

55. कृषि पर आधारित निजी तथा सहकारी क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश वित्त निगम की स्थापना की गयी है, इसका मुख्यालय कहाँ हैं?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

(A) इंदौर


56. भारत के किस प्रांत को ‘टाइगर स्टेट‘ के नाम से जाना जाता है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) प० बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

57. मध्यप्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

(D) जबलपुर


58. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

(B) जबलपुर

59. प्रदेश के निम्नांकित स्तूपों तथा उससे संबंधित स्थलों के युग्म में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) सांची स्तूप – रायसेन
(B) सोनारी स्तूप – रायसेन
(C) भरहुत स्तूप – सतना
(D) विदिशा स्तूप – सतधारा

(D) विदिशा स्तूप – सतधारा

60. मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?
(A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
(B) भव्य मंदिरों के लिए
(C) बावन किलों के लिए
(D) फॉसिल उद्यान के लिए

(A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए


61. लाल-पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पाई जाती है?
(A) मालवा
(B) बघेलखण्ड
(C) बुंदेलखण्ड
(D) नर्मदा सोन की घाटी

(B) बघेलखण्ड


62. मध्य प्रदेश के किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना प्रस्तावित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन

(C) ग्वालियर

63. मध्यप्रदेश में घडी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) अमलाई
(B) बैतूल
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर

(B) बैतूल


64. बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?
(A) छिन्दवाडा
(B) धार
(C) विदिशा
(D) बस्तर

(B) धार

65. मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?
(A) वीरसिंह देव
(B) मदन शाह
(C) हृदय शाह
(D) नरेन्द्र शाह

(C) हृदय शाह


66. मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) पचमढी
(D) शिवपुरी

(A) इन्दौर

67. मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय कितने हैं?
(A) 165
(B) 175
(C) 185
(D) 207

(C) 185


68. निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है
(A) खजुराहो – छतरपुर
(B) महेश्वर – खरगौन
(C) महाकालेश्वर – उज्जैन
(D) ऑकारेश्वर – होशंगाबाद

(D) ऑकारेश्वर – होशंगाबाद

69. मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?
(A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
(B) महानदी एवं ताप्ती नदी
(C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
(D) चम्बल एवं सोन नदी

(D) चम्बल एवं सोन नदी


70. मध्यप्रदेश की किस परियोजना की संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?
(A) इंदिरा सागर
(B) अपर बेनगंगा
(C) बाणसागर
(D) बावनथडी

(C) बाणसागर

71. मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्वास में हुई फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित किया गया?
(A) के, डी. सिंह आयोग
(B) विजय त्यागी आयोग
(C) के. सी. बधवा आयोग
(D) एन.सी. नागराज आयोग

(D) एन.सी. नागराज आयोग


72. मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास प्रखण्डों की संख्या कितनी है?
(A) 59
(B) 69
(C) 79
(D) 89

(D) 89

73. अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिंधिया को किस युद्ध में हराया?
(A) g
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

(C) तीसरे


74. भारत का एक प्रमुख कला संस्थान ‘भारत-भवन‘ कहाँ है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) इनमें कोई नहीं

(A) मध्य प्रदेश

75. मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1963
(B) 1977
(C) 1982
(D) 1986

(C) 1982


76. त्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?
(A) बस्तर, सरगुजा
(B) रायपुर, बस्तर
(C) बिलासपुर, बस्तर
(D) बस्तर, दुर्ग

(A) बस्तर, सरगुजा

77. मध्यप्रदेश की पहिली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?
(A) भोपाल
(B) भिण्ड
(C) दतिया
(D) मुरैना

(A) भोपाल


78. 2011 में सम्पन्न 34 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(A) 25
(B) 30
(C) 32
(D) 35

(A) 25

79. मध्य प्रदेश को निम्नलिखित किस आकाशवाणी कोन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?
(A) छतरपुर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

(D) जबलपुर

80. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?
(A) नीम का वृक्ष
(B) बरगद का वृक्ष
(C) पीपल का वृक्ष
(D) नारियल का वृक्ष

(B) बरगद का वृक्ष

81. मध्यप्रदेश की पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी है?
(A) चम्बल घाटी
(B) नर्मदा घाटी
(C) राजघाट
(D) पेंच परियोजना

(A) चम्बल घाटी

82. मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?
(A) पारसी
(B) सिक्ख
(C) जैन
(D) यहूदी

(C) जैन

83. मध्यप्रदेश में घोड़ा-डोंगरी जगल सत्याग्रह कब हुआ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1940

(B) 1930


84. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/ साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिए
(A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
(C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
(D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

(C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी

85. मध्यप्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) शाहडोल
(B) सतना
(C) खण्डवा
(D) इन्दौर

(D) इन्दौर


86. मध्यप्रदेश में किस शहर/स्थान में संगीत विश्व विद्यालय स्थापित किया जाएगा?
(A) खण्डवा
(B) ग्वालियर
(C) विदिशा
(D) अनूपपुर

(B) ग्वालियर


87. भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी ?
(A) यशवंतराव होल्कर
(B) राजाभोज
(C) महादजी सिंधिया
(D) मल्हार राव होल्कर

(B) राजाभोज

88. मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत क राष्ट्रपति द्वारा किस की परामर्श द्वारा की जाती है?
(A) संघ मंत्रिपरिषद्
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य की मुख्यमंत्री
(D) राज्य मंत्रिमंडल

(A) संघ मंत्रिपरिषद्


89. मध्यप्रदेश में नगरीय सरकार का निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक कार्य नहीं है?
(A) जल आपूर्ति
(B) सफाई
(C) सरकारी आवास
(D) फायर ब्रिगेड की व्यवस्था

(C) सरकारी आवास

90. मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिए :
(A) नागपंथी गीत — मालवा
(B) संत सिंगाजी – भजन निमाड
(C) देवारी गायन – बुंदेलखण्ड
(D) बिरहा गायन – बघेलख्खाण्ड

(A) नागपंथी गीत — मालवा

91. मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?
(A) कटनी में
(B) दमोह में
(C) खण्डवा में
(D) सागर में

(D) सागर में

92. हाल ही में मध्यप्रदेश ‘जनदर्शन कार्यक्रम‘ की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी ?
(A) अहमदपुर
(B) चरनाल
(C) पड़ियाला
(D) हिगोनी

(B) चरनाल


93. बरगी परियोजना किस जिले में” निर्माणाधीन है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

(A) जबलपुर

94. मध्यप्रदेश में आदिवासी शोध कद्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) झाबुआ
(D) अनूपपुर

(C) झाबुआ

95. ‘जीप पर सवार इल्लियाँ‘ के रचनाकार कौन हैं?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) शरद जोशी
(C) मुल्ला रमूजी
(D) शकर बाम

(B) शरद जोशी


96. महेश्वर (महिष्मती)निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) कोन नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) सोन नदी
(D) बनास नदी

(B) नर्मदा नदी


97. मध्य प्रदेश की किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण कोन्द्र स्थापित किया गया है?
(A) भोपाल
(B) गुना
(C) सिवनी
(D) दमोह

(A) भोपाल

98. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय नारू उन्मूलन कार्यक्रम किस वर्ष क्रियान्वित किया गया?
(A) 1987 if
(B) 1983 if
(C) 1990 में
(D) 1992 में

(B) 1983 if


99. निम्न स्थलों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?
(A) ऑकारेश्वर
(B) अमरकटक
(C) भेड़ाधाट
(D) पचमढ़ी

(C) भेड़ाधाट

100. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?
(A) 1 नवंबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 जून
(D) 2 जून

(A) 1 नवंबर

101. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 20
(B) 25
(C) 29
(D) 30

(C) 29

102. मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 9
(B) 11
(C) 12
(D) 15

(C) 12

103. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफूल देश को कुल । क्षेत्रफल का कितना फ्रैंडैशत है ?
(A) 8.76%
(B) 9.38%
(C) 10:21%
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) 9.38%


104. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?
(A) 4.12 प्रतिशत
(B) 5.30 प्रतिशत
(C) 652 प्रतिशत
(D) 7.15 प्रतिशत

(B) 5.30 प्रतिशत

105. निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है ? खाँध नदी
(A) राजघाट बाँध – बेतवा नदी
(B) तवा बाँध – तवा नदी
(C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
(D) बरगी बाँध – बारना नदी

(D) बरगी बाँध – बारना नदी


106. मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?
(A) जबलपुर
(B) होशंगाबाद
(C) दतिया
(D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

107. मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है ?
(A) 26 वाँ
(B) 27वाँ
(C) 28वाँ
(D) 29वाँ

(C) 28वाँ


108. मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?
(A) देवास
(B) नेपानगर
(C) मंदसौर
(D) सिवनी

(A) देवास

109. मध्यप्रदेश के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन थे? ।
(A) कैलाश जोशी
(B) वीरेन्द्र सकलेचा
(C) मोतीलाल वीरा
(D) अर्जुन सिंह

(B) वीरेन्द्र सकलेचा

110. मध्यप्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य‘ की भाँति बताया गया है?
(A) पवाया
(B) एरण
(C) तुमैन
(D) बेसनगर

(C) तुमैन


111. ‘पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश‘ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की?
(A) दौलतराव सिंधिया
(B) छत्रसाल
(C) वीरसिंह बुदेला
(D) मानसिंह तोमर

(A) दौलतराव सिंधिया

112. मध्यप्रदेश में अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ निर्मित एवं क्रियान्वित की गई हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

(D) 11


113. पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैं :
(A) शिलालेख
(B) पाषाण उपकरण
(C) सातवाहन कालीन सिक्को
(D) गुप्तकालीन सिक्को

(A) शिलालेख

114. मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्याला है?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर

(A) जबलपुर

115. मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले है
(A) रतलाम
(B) रायगढ
(C) धार
(D) ग्वालियर

(C) धार


116. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस अभयारण्य में बब्बर शेरों को स्थानान्तरण करने की योजना है?
(A) रातापानी
(B) पालपुर
(C) ओरछा
(D) राष्ट्रीय चम्बल

(B) पालपुर


117. मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के कि उत्पाद के लिए माना जाता है
(A) रुई
(B) सोयाबीन
(C) धान
(D) मूंगफली

(B) सोयाबीन

118. मेधा पाटकर का नाम जुड़ा है
(A) भोपाल गैस त्रासदी
(B) महिला विकास
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(D) जनजातीय विकास

(A) भोपाल गैस त्रासदी


119. ‘पन्ना‘ की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्न में से किस क्रम के अंतर्गत आती हैं?
(A) बिजावर क्रम
(B) ग्वालियर क्रम
(C) सौसर क्रम
(D) संकोली क्रम

(B) ग्वालियर क्रम


120. नर्मदा घाटी परियोजना का शिलान्यास कब हुआ?
(A) 1982
(B) 1983
(C) 1984
(D) 1986

(C) 1984

121. गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?
(A) सोंड
(B) कोंड
(C) खोद
(D) डोंड

(B) कोंड

122. खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?
(A) तेल
(B) गोंद
(C) लाख
(D) कत्था

(D) कत्था


123. मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन रही हैं?
(A) आशा तोमर
(B) नीता बजाज
(C) अनीता परांजपे
(D) कृष्णकांता तोमर

(D) कृष्णकांता तोमर

124. 1930 के दुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) दुर्गाशंकर मेहता
(B) गजन सिंह
(C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
(D) पं. चतुर नारायण मालवीय

(B) गजन सिंह

125. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है ?
(A) डिण्डोरी
(B) नरसिंहपुर
(C) सिहोर
(D) राजगढ़

(A) डिण्डोरी


126. मध्यप्रदेश में रेलवे सिंप्रग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) सिथौली (ग्वालियर)
(B) पथरिया (दमोह)
(C) पाटन (दुर्ग)
(D) महू (इन्दौर)

(A) सिथौली (ग्वालियर)

127. मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) उमा भारती
(B) सरला ग्रेवाल
(C) जमुना देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) उमा भारती


128. अलीराजपुर जिले में कितनी तहसीलें हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

(B) 3

129. प्रदेश का वन राजिक महाविद्यालय कहाँ है?
(A) अलीराजपुर
(B) बैतुल
(C) देवास
(D) बालाघाट

(D) बालाघाट


130. भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश की कितने भागों में बाँटा गया है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9

(C) 7


131. ‘जहाँगीर जस चद्रिका‘ किसकी रचना है ?
(A) केशवदास
(B) भर्तुहरि
(C) भवभूति
(D) पद्माकर

(A) केशवदास

132. राष्ट्रीय तुलसी सम्मान कब स्थापित किया गया?
(A) 1981
(B) 1983
(C) 1985
(D) 1987

(B) 1983


133. निम्न में से किसमें लोहे की सवाधिक मात्रा पायी जाती है?
(A) हेमेटाइड
(B) मैग्नेटाइट
(C) लाइमोनाइट
(D) साइडेराइट

(D) साइडेराइट


134. आदिवासी खेल-कूद विद्यालय प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) शाहडोल
(B) सीधी
(C) बालाघाट
(D) सीहोर

(D) सीहोर

135. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?
(A) जारवा
(B) हो
(C) भील
(D) संथाल

(C) भील

136. मध्यप्रदेश को सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए
(A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
(B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
(C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
(D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह

(B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर


137. मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?
(A) बघेलखण्ड प्रदेश
(B) सतपुड़ा का पठार
(C) बुदेलखण्ड प्रदेश
(D) रीवा-पन्ना का प्रदेश

(B) सतपुड़ा का पठार

138. मध्यप्रदेश को वर्षा को आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

(B) चार

139. प्रदेश से सबधित चेदि महाजनपद की राजधानी थीं
(A) शुक्तिमति
(B) उज्जयिनी
(C) महिष्मती
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) शुक्तिमति


140. मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई राज्य में सर्वाधिक है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-12
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग-26
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-27

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-3


141. निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है :
(A) राणा प्रताप सागर बाँध
(B) सरदार सरोवर बाँध
(C) उकाई परियोजना
(D) जौबट परियोजना

(D) जौबट परियोजना

142. जब फ्लनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) मोतीलाल वीरा
(B) दिग्विजय सिंह
(C) श्यामचरण शुक्ल
(D) अर्जुन सिंह

(D) अर्जुन सिंह


143. पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?
(A) होशंगाबाद
(B) इन्दौर
(C) धार
(D) देवास

(C) धार


144. मध्यप्रदेश राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया?
(A) दिसम्बर, 2007
(B) फरवरी, 2008
(C) मार्च, 2008
(D) जनवरी, 2008

(B) फरवरी, 2008

145. राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहाँस्थापित है?
(A) होशंगाबाद
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) जबलपुर

(C) इंदौर

Ans. (C)

146. ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) रतलाम में.
(B) शहडोल में
(C) सीधी में
(D) शिवपुरी में

(A) रतलाम में.


147. ‘बिखरे मोती‘ निम्नांकित में किसकी कृति है?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) कशवदास
(C) महाकवि बिहारी
(D) भारवी

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान


148. निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया)मैंगनीज खदान है?
(A) कजरी
(B) डोंगरी
(C) थाँदला
(D) भारवेली

(A) कजरी

149. निम्नलिखित में से किस नगर में दन्त चिकित्सा महाविद्यालय है?
(A) इन्दौर
(B) देवास
(C) पन्ना
(D) रीवा

(A) इन्दौर

150. मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्था कब लागू की गई थी?
(A) 26 जनवरी, 1999
(B) 26 जनवरी, 2001
(C) 26 जनवरी, 2003
(D) 26 जनवरी, 2005

(B) 26 जनवरी, 2001

151. थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
(A) नर्मदा
(B) तिवा
(C) थॉवर
(D) बावनथडीं

(D) बावनथडीं


152. मध्यप्रदेश के मैंगनीज निर्यात निम्न में से किस देश को नहीं किया जाता हैं?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) जपान

(D) जपान


153. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?
(A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
(B) श्री के सी. रेड्डी
(C) श्री एन. एन. वान्चू
(D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

(A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया

154. मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 215
(B) 230
(C) 250
(D) 305

(B) 230

155. मध्यप्रदेश में पंच ‘ज‘ अभियान कब से लागू किया गया है?
(A) मई, 2004
(B) जनवरी, 2005
(C) मार्च, 2006
(D) अप्रैल, 2007

(A) मई, 2004


156. मैहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
(B) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
(C) उस्ताद अमीर खाँ
(D) महाराज चक्रधर सिंह

(A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ

157. मध्य प्रदेश की राजधानी है ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन

(B) भोपाल

158. मध्यप्रदेश में सहरिया जनजाति का निवास स्थान है –
(A) पूर्वी मध्यप्रदेश
(B) उत्तर-पश्चिमी भाग
(C) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(D) दक्षिणी मध्यप्रदेश

(B) उत्तर-पश्चिमी भाग

159. मध्य प्रदेश में ‘पानी रोकी अभियान‘ कब शुरू हुआ ?
(A) 15 फरवरी, 2001
(B) 2 अक्टूबर, 2001
(C) 7 मई, 2001
(D) 5 मई, 2001

(A) 15 फरवरी, 2001


160. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना बरलाई है यह किस जिले में है?
(A) छिदवाड़ा
(B) सीहोर
(C) हरदा
(D) राजगढ़

(B) सीहोर


161. भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का राष्ट्रीय मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् का नया मध्यप्रदेश का पहला वेलोड्रम कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

(D) जबलपुर

162. अशफी महल कहाँ है?
(A) पन्ना में
(B) जबलपुर में
(C) माण्डू में
(D) मण्डला में

163. डॉ अम्बेदकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?
(A) शाहडोल
(B) महू
(C) देवास
(D) बुरहानपुर

(B) महू


164. मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 58,566 वर्ग किमी.
(B) 60,336 वर्ग किमी,
(C) 61,886 वर्ग किमी,
(D) 65.278 वर्ग किमी,

(C) 61,886 वर्ग किमी,

165. मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जगली भैसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?
(A) पन्ना
(B) सिंघोरी
(C) नौरोदोही
(D) बगदरा

(A) पन्ना


166. मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?
(A) 11.8 प्रतिशत
(B) 12.30 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 38 प्रतिशत

(B) 12.30 प्रतिशत


167. मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग कौन-सा है?
(A) इन्दौर
(B) होशंगाबाद
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

(D) जबलपुर

168. चंदेरी के किले का निर्माण किसने कराया?
(A) कीर्तिपाल
(B) अजयपाल
(C) सूरजसेन
(D) उदय वर्मन

(A) कीर्तिपाल


169. मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड‘ का गठन कब किया गया?
(A) 1991
(B) 1995
(C) 1999
(D) 2003

(C) 1999

170. उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार‘ का चित्रण किया गया है?
(A) गुफा नम्बर-3
(B) गुफा नम्बर-4
(C) गुफा नम्बर-5
(D) गुफा नम्बर-6

(C) गुफा नम्बर-5


171. वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) सीधी में
(B) शिवपुरी में
(C) बालाघाट में
(D) शहडोल में

(C) बालाघाट में

172. निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों‘ का गठन किया गया है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) हरियाणा

(B) मध्यप्रदेश


173. कुमारगुप्त की शासनकाल की मध्य प्रदेश में प्राप्त अभिलेखों में से किसमें सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया गया है?
(A) मन्दसौर
(B) भांडेर
(C) धामोनी
(D) विजयपुर

(A) मन्दसौर

174. मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष

(D) 9 वर्ष

175. मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला पॉवरलूम उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बुरहानपुर
(B) छिदवाड़ा
(C) टीकमगढ़
(D) विदिशा

(A) बुरहानपुर


176. प्रदेश के निम्नांकित मेलों तथा उनसे संबंधित युग्मों में कौन सुमेलित है ?
(A) कुंभमेला – उज्जैन
(B) कालूजी महाराज मेला-खुर्द गांव
(C) तेजाजी मेला-भामावाद गांव
(D) सभी

(D) सभी


177. किस तिथि की किया गया?
(A) 5 अप्रैल, 2007
(B) 3 मार्च, 2006
(C) 10 मई, 2007
(D) 28 फरवरी, 2007

(A) 5 अप्रैल, 2007

178. राजा छत्रसाल मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र क राजा थें?
(A) बघेलखण्ड
(B) रायपुर
(C) बुन्देलखण्ड
(D) जबलपुर

(C) बुन्देलखण्ड

179. मध्यप्रदेश में लोकसभा की कितनी :
(A) 29
(B) 30
(C) 31
(D) 32

(A) 29


180. निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) भोपाल
(B) नरसिंहपुर
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर

(B) नरसिंहपुर


181. मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?
(A) कशवदास
(B) पद्माकर
(C) भर्नुहरि
(D) भूषण

(C) भर्नुहरि

182. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?
(A) खण्डवा
(B) बैतूल
(C) बालाघाट
(D) छिन्दवाड़ा

(C) बालाघाट


183. मध्यप्रदेश में ‘पशुपति नाथ का मंदिर‘ कहाँ स्थित है?
(A) मंदसौर
(B) सिवनी
(C) हरदा
(D) बड़वानी

(A) मंदसौर

184. मध्यप्रदेश की विरोधी दल की प्रथम नेता कौन थे?
(A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
(B) विश्वनाथ तमसकर
(C) शैकरदयाल शर्मा
(D) लीला सेठ जोशी

(B) विश्वनाथ तमसकर


185. मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?
(A) 30 दिसम्बर, 1993
(B) 31 जुलाई, 1992
(C) 30 जुलाई, 1993
(D) 31 जून, 1990

(A) 30 दिसम्बर, 1993

186. मध्यप्रदेश में सवाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले व्यक्ति कौन हैं?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) गोविन्द नारायण सिंह

(C) शिवराज सिंह चौहान


187. मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?
(A) 1 अप्रैल, 1999
(B) 1 मई, 2000
(C) 1, जुलाई , 2001
(D) जुलाई, 2002

(A) 1 अप्रैल, 1999

188. मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1956
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1986

(B) 1962

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

Join Telegram Group Click Here
.

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है | अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है | और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके.

1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिएयहाँ क्लिक करे

Railway Group d Gk Question In Hindi 2022यहाँ क्लिक करे

[150] MP Gk Questions In Hindi 2022यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *