G.K Questions And Answers In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं gk question answer जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे











Read This -:
- 150+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Science Gk In Hindi Pdf 2022 Free PDF Download
- General Science Questions In Hindi PDF 2022 | साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न Free PDF Download
- Science Questions In Hindi Pdf 2022 साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- History Questions In Hindi | इतिहास सामान्य ज्ञान Free PDF Download
- 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Free PDF Download
- [500] SSC Gd Gk Question In Hindi Free PDF Download
- Top 200 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Free Download
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर Free PDF Download
- Railway Gk Questions In Hindi 2022 रेलवे ग्रुप डी Gk Free PDF Download
- [100] SSC CHSL Gk Questions In Hindi | Free PDF Download
- Top 100 Gk Questions In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
- Railway Group D Science Question In Hindi PDF 2022 Free PDF Download
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
G.K Questions And Answers In Hindi | g.k questions and answers in hindi pdf
Q.1 एक भौतिक परिवर्तन है
Ans. पानी का बर्फ में परिवर्तन
Q.2 एक माध्यम में ध्वनि की गति निर्धारित करता है
Ans. माध्यम की प्रकृति
Q.3 बीज अंकुरण के दौरान आगामी प्ररोह में विकसित होते हैं
Ans. प्रांकुर
Q.4 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एम.ओ.यू. को मंजूरी दे दी है
Ans. जॉर्डन
Q.5 आधारभूत सुविधाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के संदर्भ में 2017 की बहस में‚ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मुख्य बिंदु था
Ans. निजता प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है
Q.6 कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाली पहली पगड़ी वाली सिख महिला बन गई है
Ans. पलविंदर कौर शेरगिल
Q.7 वर्ष 2018 में कला-सिनेमा के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. शिशिर पुरुषोत्तम मिश्रा
Q.8 चुम्बकत्व और प्रकाश का संयोजन एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है यह प्रदर्शित किया है
Ans. जेम्स मैक्सवेल
Q.9 प्रशांति सिंह खेल से सम्बन्धित हैं
Ans. बास्केटबॉल
Q.10 भारत सरकार द्वारा ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है
Ans. साहित्य
Q.11 जल संसाधन‚ नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा गंगा को स्वच्छ करने के लिए सार्वजनिक संगठनों से एकत्र किये जाने वाले फण्ड का नाम है
Ans. स्वच्छ गंगा फण्ड
Q.12 आधुनिक आवर्त सारिणी में‚ अन्तिम उपधातु है
Ans. पोलोनियम
Q.13 किसी पदार्थ का प्रति इकाई आयतन पर द्रव्यमान कहलाता है
Ans. घनत्व
Q.14 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामित होने के पूर्व रामनाथ कोविंद ने पद से इस्ती़फा दिया था
Ans. बिहार के राज्यपाल
Q.15 ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु एक बल के साथ प्रत्येक अन्य वस्तु को आकर्षित करती है‚ जो होता है
Ans. उनके द्रव्यमान के गुणन के आनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Q.16 देश में दूध के कुल उत्पादन का लगभग 17.22% दूध उत्पादित करने वाला सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.17 खारे पानी में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं
Ans. हैलोफाइटा
Q.18 गौतम बुद्ध की माँ का नाम था
Ans. महामाया
Q.19 बुझे हुए चूने का रासायनिक नाम है
Ans. कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
Q.20 विभवान्तर की एस. आई. इकाई है
Ans. वोल्ट
Q.21 चमगादड़ को उनके रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता लगाने में मदद करती हैं
Ans. पराश्रव्य तरंगें
Q.22 ‘भूपेन हजारिका राष्ट्रीय पुरस्कार-2017’ से सम्मानित किया गया
Ans. येशे दोरजी थोंगची
Q.23 रक्त एक ऊतक है
Ans. संयोजी
Q.24 ब्रा़जील का सबसे बड़ा शहर है
Ans. साओ पाउलो
Q.25 2017 में सम्पन्न हुए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का खिताब जीता
Ans. धनक
Q.26 2017 में पैरा एथलेटिक्स के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Ans. देवेन्द्र झाझड़िया
Q.27 ‘ब्लैक रॉक’ रेगिस्तान स्थित है
Ans. यूनाइटेड स्टेट
Q.28 मानव शुक्राणु में गुणसूत्र मौजूद हैं
Ans. 23 जोड़े
Q.29 प्रतिष्ठित ‘सरस्वती पुरस्कार’ 2016 प्रदान किया गया
Ans. महाबलेश्वर सेल
Q.30 किसी पदार्थ पर वाह्य बल कार्य करने के बावजूद भी उसके आकार में परिवर्तन न होने का गुण कहलाता है
Ans. दृढ़ता
Q.31 COOH, क्रियात्मक समूह में उपस्थित है
Ans. कार्बोक्सिलिक अम्ल
Q.32 जब कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप बल होगा
Ans. वस्तु के भार के बराबर
Q.33 जुलाई 2018 के अनुसार भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं
Ans. ओम प्रकाश रावत
Q.34 ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस द्वारा ‘विश्व विविधता पुरस्कार−2017’ से सम्मानित किया गया
Ans. सलमान खान
Q.35 स्पाइरोगाइरा और प्लेनेरिया में होता है
Ans. पुनर्जनन
Q.36 एकसमान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं
Ans. जटिल ऊतक
Q.37 भारतीय ऱिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैं
Ans. शक्तिकांत दास
Q.38 किये हुए कार्य की गति कहलाती है
Ans. शक्ति
Q.39 स्लेक्ड लाइम बनाने के लिए पानी के साथ प्रबलता से प्रतिक्रिया करता है
Ans. CaO
Q.40 Ohm-m की SI इकाई है
Ans. प्रतिरोधकता
Q.41 घाघरा का युद्ध वर्ष लड़ा गया था
Ans. 1529
Q.42 भारतीय भूख-विरोधी सक्रिय प्रतिभागी को 2017 में इंग्लैंड में Queen’s Young Leaders पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे थे
Ans. अंकित कवात्रा
Q.43 2018 में खेल (क्रिकेट) श्रेणी में पद्म भूषण पुरस्कार से नवा़जा गया था
Ans. एम.एस. धोनी
Q.44 हवा के दबाव को कहते हैं
Ans. वायुमंडलीय दबाव
Q.45 वे राज्य जिन्हें ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रमों की मंजूरी दी गयी है‚ हैं
Ans. पश्चिम बंगाल‚ उत्तर प्रदेश और झारखण्ड
Q.46 नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे
Ans. रवीन्द्रनाथ टैगोर
Q.47 तंजावुर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था
Ans. राजराज प्रथम
Q.48 लंदन में 7वें एशियाई पुरस्कारों में ‘सोशल एंटरप्रेनर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Ans. निशा दत्त
Q.49 एंजिल जलप्रपात स्थित है
Ans. वेनेजुएला
Q.50 लाइकेन प्लांट सम्बन्धित है
Ans. थैलोफाइटा डिवीजन
Q.51 जब बैरोमीटर की परत अचानक घट जाती है‚ तो यह इंगित करता है कि मौसम
Ans. बेहद तूफानी जाएगा
Q.52 2018 में मॉरीशस में ‘विश्व हिन्दी सचिवालय’ का उद्घाटन किया था
Ans. रामनाथ कोविंद
Q.53 अंडज जानवर कहा जाता है
Ans. अंडे देने वाले
Q.54 कार्बन के मिश्रण का द्रव बनने और उबलने का तापमान सर्वाधिक है
Ans. एसिटिक एसिड
Q.55 गोबी मरुस्थल दो देशों की सीमाओं को अलग करता है। उनमें से एक चीन है। दूसरा देश है
Ans. मंगोलिया
Q.56 2017 में पहलाज निहलानी का स्थान सेंसर बोर्ड चीफ पर लिया था
Ans. प्रसून जोशी
Q.57 ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सबस्ट्रेट के पूर्ण विघटन को कहा जाता है
Ans. अनॉक्सीय श्वसन
Q.59 सबसे अधिकतम तन्य धातु है
Ans. Au
Q.60 तत्काल पीपीएफ खाते की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत का पहला बैंक बन गया है
Ans. आईसीआईसीआई बैंक
Q.61 सर्वेक्षण 2017 में पहले हवाई अड्डे को Customer Satisfaction Index (CSI) दर्जा प्राप्त हुआ
Ans. स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा‚ रायपुर
Q.62 मनुष्य के आवा़ज की ध्वनि कम्पन के द्वारा उत्पादित होती है
Ans. वोकल चोर्ड
Q.63 कैल्शियम ऑक्साइड का आणविक सूत्र है
Ans. CaO
Q.64 वनस्पति ऊतक का —— परिपक्वता पर जीवित प्रोटोप्लाज्म धारण नहीं करता
Ans. दृढ़ ऊतक
Q.65 ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ पुस्तक लिखी है
Ans. कपिल देव
Q.66 हृदय मांसपेशियाँ होती हैं
Ans. बेलनाकार‚ शाखित और एकल-नाभिक
Q.67 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्वगायिका का पुरस्कार’ जीता
Ans. इमान चक्रवर्ती
Q.68 वेन्नम ज्योति सुरेखा खेल से सम्बन्धित है
Ans. तीरंदाजी
Q.69 “2017 में 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के सर्वोच्च मरणोपरांत सैन्य पदक पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया
Ans. हंगपन दादा
Q.70 ‘1 से 50 के बीच कुल अभाज्य संख्याएँ है
Ans. 15
Q.71 किसानों के लिए पांच लाख रुपये वाली स्वास्थ्य-सह जीवन बीमा योजना की घोषणा की है
Ans. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने
Q.72 मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी है
Ans. लोक सभा के प्रति
Q.73 ‘अमुक्तमाल्यद’ पर मध्ययुगीन ग्रंथ संकलित किया है
Ans. श्री कृष्ण देवराय
Q.74 अंडे देने वाले प्राणियों को कहा जाता है
Ans. अंडज
Q.75 महिलाओं व बच्चों के सशक्तिकरण के लिए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है
Ans. NARI
Q.76 ऊतक ग्रंथियों का निर्माण करते हैं
Ans. वाहिका
Q.77 बोलन दर्रा स्थित है
Ans. पाकिस्तान
Q.78 धातुएं विद्युत की अच्छी सुचालक होती हैं क्योंकि उनमें बहुत सारे ढीले आबंधित
Ans. इलेक्ट्रॉन होते हैं
Q.79 ‘2017 के पुरस्कार कार्यक्रमों में किस कार्यक्रम में नेहा भसीन को सर्वश्रेष्ठ गायक (महिला) पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Ans. फिल्मफेयर
Q.80 साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में 2018 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. वेद प्रकाश नंदा
Q.81 रुकुरा मध्यम सिंचाई बांध परियोजना स्थित है
Ans. उड़ीसा राज्य में
Q.82 विश्व धरोहर दिवस 2016 का विषय क्या था? यह 18 अप्रैल को विश्व भर में मनाया जाता है
Ans. खेल की विरासत
Q.83 एक सतही परिघटना है
Ans. वाष्पीकरण
Q.84 योग के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता थे
Ans. रामामणि आयंगर मेमोरियल योग इंस्टि्टीयूट‚ पुणे
Q.85 वह तापमान जिस पर एक ठोस वस्तु वायुमंडलीय दबाव पर पिघल कर द्रव बन जाती है
Ans. गलनांक
Q.86 वाटरगेट घोटाले से जुड़ा हुआ है
Ans. रिचर्ड एम. निक्सन (अमेरिकी राष्ट्रपति)
Q.87 सीव ट्यूब और सह कोशिकाएं मुख्य रूप से संचरण के लिए उत्तरदायी होती हैं
Ans. पौधों में भोजन
Q.88 जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय और न ही क्षारीय होता है‚ तब इसका रंग होता है
Ans. बैंगनी
Q.89 ठंडे जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करती है
Ans. Na धातु
Q.90 हाइपर्मेट्रोपिया से पीड़ित लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है
Ans. उत्तल लेंस
Q.91 आरोकिय राजीव संबंधित हैं
Ans. एथलेटिक्स खेल से
Q.92 अकबर पंजाब का शासक बना था
Ans. 31 वर्ष की आयु में
Q.93 लोकसभा की पहली महिल स्पीकर थी
Ans. मीरा कुमार
Q.94 2 मई 2017 को नागपुर में पहले स्वचालित मौसम स्टेशन का उद्घाटन किया
Ans. देवेंद्र फडणवीस
Q.95 भारत में अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक है और जिसकी 2016-17 में देश के कुल अनाज उत्पादन में लगभग 17.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.96 माहेश्वरी चौहान‚ जिन्होंने 2017 में भारत की पहली स्कीट का पदक जीता है‚ जुड़ी हुई है
Ans. शूटिंग
Q97. एक मोटी जैल की तरह घोल बनाने की इसकी क्षमता के कारण‚ इसका उपयोग जेली‚ जैम और नुस्खे को बनाने के लिए वाणिज्यिक रूप से किया जाता है
Ans. पेक्टिन
Q.98 किसी भी माध्यम में‚ जैसे ही हम ……. बढ़ाते हैं‚ ध्वनि की गति बढ़ जाती है
Ans. तापमान
Q.99 ब्रांचलेस बैकिंग सविर्सेज फर्म‚ ऑक्सीजेन ने किस बैंक के साथ 2018 में एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है
Ans. फाईनकेयर स्माल फाईनेन्स
Q.100 एक एकल आवृत्ति द्वारा उत्पन्न ध्वनि को कहा जाता है
Ans. टोन (स्वर/तान)
Q.101 शुक्राणु और युग्मक के संयोग की प्रक्रिया‚ युग्मज नामक एक संरचना के निर्माण में परिणमित होती है
Ans. फलन
Q.102 एक प्रतिध्वनि के लिए दोत और परावर्तक के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए
Ans. 17 मीटर
Q.103 लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार का स्थापना वर्ष है
Ans. 2002
Q.104 गुरुत्वाकर्षण स्थितिज ऊर्जा का सूत्र है
Ans. U = mgh
Q.105 उस वाहिनी का नाम जो पुरुष के वृषण से निकलती है और शुक्राणु को शरीर में ले जाती है
Ans. मूत्रवाहिनी
Q.106 ग्राहक सेवा के लिए इंटरैक्टिव ह्यूमनॉईड (‘IRA’ नामक) शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है
Ans. एचडीएफसी बैंक
Q.107 असम में स्थित द्वीप जिसकी सुरक्षा के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है
Ans. मांजुली
Q.108 उपन्यास ‘‘दुखम सुखम’’ के लिए व्यास सम्मान 2017 के लिए चुने गये प्रसिद्ध हिन्दी विद्वान और लेखक हैं
Ans. ममता कालिया
Q.109 वाणिज्य और उद्योग के केन्द्रीय मंत्री (जून 2018 के अनुसार) हैं
Ans. सुरेश प्रभु
Q.110″ 2017 में केन्द्रीय मंत्रालय ने खिलाड़ी नितिशा नेगी के परिवार को रु. 5 लाख की सहायता मंजूर की थी। नितिशा नेगी खेल से जुड़ी है
Ans. फुटबॉल
Q.111 भारतीय थल सेना के दल ने 2018 में अपनी स्थापना के 250 वर्ष पूरे किए हैं
Ans. मराठा लाइट इन्फेंट्री
Q.112 यदि एक वस्तु दोनों सिरों से पकड़कर खींची जाती है‚ तो उस पर लागू बल को कहा जाता है
Ans. खिंचाव
Q.113 अली बंधु शौकत और मुहम्मद ‘अली’ द्वारा भारत में नेतृत्व किया गया था
Ans. खिलाफत आंदोलन का
Q.114 ओजोन का आणविक द्रव्यमान है
Ans. 48 u
Q.115 एल्केन का सामान्य सूत्र है
Ans. CnH2n+2
Q.116 बैंकों की ब्याज दरें निर्धारित और विनियमित की जाती हैं
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
Q.117 वर्ष 2017 के लिए 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. कृष्णा सोबती को
Q.118 पूर्वी भारत की पहाड़ी पट्टी मेघालय‚ मूल रूप से हिस्सा था
Ans. असम का
Q.119 इंडिया नाम लिया गया है
Ans. सिंधु नदी से
Q.120 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 1 अगस्त 2018 को घोषित नई रेपो दर है
Ans. 6.5
Q.121 शुक्रवाहिका‚ सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है‚ जिसे कहा जाता है
Ans. मूत्रमार्ग
Q122. राज्य स्तरीय राजनीतिक दल ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम’ का नेतृत्व करते हैं
Ans. ई. मधुसूदनन
Q.123 हाल ही में योग को खेल गतिविधि के रूप में घोषित किया है
Ans. सऊदी अरब ने
Q.124 “2020 तक भारतीय श्रम बल की अनुमानित वृद्धि है
Ans. 160-170 मिलियन
Q.125 2017 में सऊदी अरब के रियाद में आयोजित वल्र्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में चेस चैंपियनशिप खिताब जीता था
Ans. ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने
Q.126 हाल ही में आयी फिल्म ‘संजू’ में मुख्य अभिनेता थे
Ans. रणबीर कपूर
Q.127 CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान है
Ans. 56
Q.128 Ag धातुओं के यौगिकों का उपयोग किया जाता है
Ans. ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी में
Q.129 धातु का वह गुण जिसके कारण उसे तार के रूप में ढाला जा सकता है
Ans. तन्यता
Q.130 सामान्य रूप से एक उदासीनीकरण अभिक्रिया को लिखा जा सकता है
Ans. क्षार + अम्ल → लवण + जल
Q.131 जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘आनंदम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
Ans. मध्य प्रदेश सरकार ने
Q.132 प्रत्येक न्यूरॉन एक साइटोन (सेल बॉडी) से निर्मित होता है‚ जिसमें से कई छोटी-छोटी शाखाएँ निकली होती हैं‚ जिन्हें कहा जाता है
Ans. दुमिकाएँ
Q.133 मेंडलीव की आवर्त सारणी में तत्व समूह को बाद में तालिका में जगह मिली
Ans. Sc, Ga और Ge
Q.134 संगम काल के महाकाव्य ‘सिलप्पटीकरम’ और ‘मनीमेकलई’ लिखे गये थे
Ans. तमिल भाषा में
Q.135 जड़त्व का मान अधिकतम होता है
Ans. रेलगाड़ी और हवाई जहाज के मध्य
Q.136 यदि एक बंदूक से गोली चलाई जाती है और बंदूक पीछे की ओर आती है तो बंदूक की गतिज ऊर्जा होगी
Ans. गोली से कम
Q.137 दाब बराबर होता है
Ans. उत्क्षेप/क्षेत्रफल
Q.138 2017 में हीरो आई-लीग फुटबॉल की विजेता टीम थी
Ans. ऐजावल एफ.सी.
Q.139 वस्तु द्वारा कार्य करने की क्षमता‚ या वस्तु में निहित ऊर्जा निर्भर करती है
Ans. कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्था पर
Q.140 वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सांसद जो 2014 से उस क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं
Ans. नरेंद्र मोदी
Q141. साहित्य और शिक्षा-पत्रकारिता की श्रेणी में 2017 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. चो रामास्वामी को
Q.142 उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है
Ans. रियर-व्यू मिरर में
Q.143 स्थायी ऊतक का एक उदाहरण है
Ans. जाइलम
Q.144 मान नगण्य होने पर कोई वस्तु नियत गति से चलती है
Ans. बल का
Q.145 भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को पारित करने का विचार प्रेरित था
Ans. अमेरिका के संविधान से
Q.146 63वें जिओ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
Ans. हिंदी मीडियम ने
Q.147 2017 में आई डाक्यूमेंट्री ‘लेडीज फस्र्ट’ किस भारतीय तीरंदाज के जीवन पर आधारित है
Ans. दीपिका कुमारी
Q.148 उत्तल दर्पण की फोकस लम्बाई होती है
Ans. धनात्मक
Q.149 2nd और 3rd आवर्त में हैं
Ans. 8 तत्व
Q.150 00C पर तरल पानी के कणों में उसी तापमान पर बर्फ में कणों की तुलना में अधिक ऊर्जा होती है‚ क्योंकि
Ans. बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान बर्फ के कण ऊष्मीय ऊर्जा को अवशोषित करते हैं
Q.151 अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को जाना जाता है
Ans. इसके परमाणुकता के रूप में
Q.152 समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक हैं
Ans. अर्नव गोस्वामी
Q.153 दाचीगम नेशनल पार्क है
Ans. जम्मू-कश्मीर में
Q.154 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसे लॉन्च किया गया
Ans. कृषि और किसान के लाभ के लिए
Q.155 एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वल्र्ड चैलेंज कप 2018 में स्वर्ण पदक जीता है
Ans. दीपा करमाकर ने
Q.156 आधुनिक आवर्त सारणी के उस समूह का नाम बताएँ जिसमें सभी तत्व गैस हैं
Ans. समूह 18
Q.157 एशियाई खेलों का आयोजन करने का सुझाव पहले किया गया था
Ans. 1947 में एशियाई देश सम्मेलन‚ नई दिल्ली को
Q.158 क्रमागत उन्नति लाखों वर्षों से आदिम जीवों में क्रमिक परिवर्तनों का अनुक्रम है‚ जिसके परिणामस्वरूप गठन होता है
Ans. नई प्रजातियों का
Q.159 वांसदा राष्ट्रीय उद्यान है
Ans. गुजरात में
Q.160 दिए गए द्रव में वस्तु पर कार्यरत उत्प्लावन बल के परिमाण पर निर्भर करता है
Ans. तरल पदार्थ का घनत्व और इसमें डूबी हुई वस्तु का आयतन
Q.161 लेड और टिन के संयोजन से बनता है
Ans. सोल्डर
Q.162 “2017 की फोब्र्स ग्लोबल गेम चेंजर्स सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ था
Ans. मुकेश अंबानी को
Q.163 ‘2017 में रिलीज फिल्म ‘न्यूटन’ के निर्देशक हैं
Ans. अमित वी. मसूरकर
Q.164 विद्युत तार बनाने के लिए निम्न धातु का उपयोग किया जाता है
Ans. तांबा
Q.165 लगभग Rs. 10 करोड़ की एक दैनिक कमाई के साथ‚ उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा आभूषण बाजार है
Ans. मेरठ
Q.166 “2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश के सकल मूल्य वर्धित (GVA) में एमएसएमई (MSME) क्षेत्र का हिस्सा है
Ans. 32%
Q.168 “2017 में केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में‚ अगले दो वर्षों में कितनी पूंजी लगाने की पुनर्पूंजीकरण योजना की घोषणा की है
Ans. Rs. 2.11 लाख करोड़
Q.169 केसर के लिए राष्ट्रीय मिशन योजना के तहत एक उप-योजना के रूप में लॉन्च किया गया है
Ans. कृषि विकास योजना
Q.170 पदार्थ की प्रकृति के बारे में बुनियादी सिद्धांत प्रदान किया
Ans. जॉन डाल्टन ने
Q.171 सर विलियम जोन्स ने एशियाई सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की
Ans. 1784 में
Q.172 ध्वनि हवा के माध्यम में चलती है और हमारे कानों तक पहुँच कर हमें प्रदान करती है
Ans. ध्वनि का संवेदन
Q.173 प्रधान मंत्री आवास योजना नामक प्रमुख योजना बढ़ावा देती है
Ans. किफायती आवास को
Q.174 इकाई समय में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को कहा जाता है
Ans. गति
Q.175 एक पत्रकार रविश कुमार समाचार चैनल से जुड़े हुए हैं
Ans. एनडीटीवी
Q.176 एक अभिलंबित किरण‚ आपतित किरण और परावर्तित किरण सभी एक ही सतह पर होते हैं
Ans. अपवर्तन तथा परावर्तन दोनों में
Q.177 राष्ट्रीय आपातकाल के बाद सत्ता में आने वाली राजनीतिक पार्टी थी
Ans. जनता पार्टी
Q.178 भारत की सबसे युवा महिला पर्वतारोही‚ जिसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है
Ans. शिवांगी पाठक
Q.179 वह पादप अम्ल जो हार्मोन वृद्धि रोकता है
Ans. एब्सिसिक अम्ल
Q.180 1857 में एक बड़ी हलचल हुई‚ जिसने ब्रिटिश शासन की नींव को हिलाकर रख दिया और इसे अक्सर कहा जाता है
Ans. स्वतंत्रता का पहला युद्ध
Q.181 एक इलेक्ट्रॉन में ऋणात्मक आवेश होता है
Ans.1.6 10-19 C
Q.182 बीजाणु निर्माण द्वारा उत्पन्न होता है
Ans. राइजोपस
Q.183 1857 में आई ‘अ बिलियन ड्रीम्स’ चरित्र आधारित एक भारतीय डाक्यूमेंट्री है। यह आधारित है
Ans. सचिन तेंदुलकर के जीवन पर
Q.184 जिन अंगों की मूल संरचना भिन्न होती है लेकिन दिखने में एक जैसे होते हैं और उनके कार्य भी समान होते हैं‚ उन्हें कहा जाता है
Ans. समरूप अंग
Q.185 जब दो समान बल किसी पिंड पर एक-दूसरे की विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं‚ तो पिंड पर प्रयुक्त होने वाला कुल बल होगा
Ans. शून्य
Q.186 एक वृत्ताकार पथ में स्थिर गति करने वाले पिंड की गति को कहा जाता है
Ans. एक समान वृत्तीय गति
Q.187 भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान लोकमान्य तिलक द्वारा कौनसा समाचार पत्र निकाला गया था
Ans. केसरी
Q.188 समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के मुख्य संपादक हैं
Ans. राहुल शिवशंकर
Q.189 हाल ही में सुर्खियों में रहे एमी पुरस्कार‚ किस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किए जाते हैं
Ans. टेलीविजन उद्योग
Q.190 वस्तुओं में कंपन होने पर उत्पन्न होती है
Ans. ध्वनि
Q.191 जब लोहे की फाइलिंग में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाया जाता है‚ तब तैयार होता है
Ans. हाइड्रोजन गैस और लौह क्लोराइड
Q.192 अंग्रेजों से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई शहीद हो गईं
Ans. सन 1858 में
Q.193 कोशिका विभाजन को प्रोत्साहित करता है
Ans. साइटोकाइनिन
Q.194 जल में अम्ल के मिश्रण को कहा जाता है‚ जिसके परिणामस्वरूप प्रति इकाई आयतन में आयनों की सांद्रता में कमी हो जाती है
Ans. तनुकरण
Q.195 न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है
Ans. ऊर्जा को
Q196. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं
Ans. मिताली राज
Q.197 ‘कुसुम’ योजना बढ़ावा देती है
Ans. सौर खेती को
Q.198 1781 में भारत के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम कानून के अध्ययन और शिक्षण के लिए मदरसे की स्थापना की
Ans. कलकत्ता में
Q.199 पेरियार नेशनल पार्क है
Ans. केरल में
Q.200 “2018 में आई.सी.सी. द्वारा सानो क्रिकेट करी महोत्सव आयोजित किया गया था
Ans. जापान में
Q.201 दो पिंडों के बीच बल‚ सदैव प्रयुक्त होते हैं
Ans. समान और विपरीत दिशा में
Q202.प्लास्टिक‚ एबोनाइट‚ कागज‚ कपास‚ बैकेलाइट‚ शुष्क हवा एवं रबड़
Ans. सर्वाधिक ऊष्मारोधी हैं
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके