General Awareness Questions In Hindi | जनरल अवेयरनेस प्रश्न उत्तर Free Download

By | November 23, 2022

General Awareness Questions In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं general awareness in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

20220903 175839
telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

General Awareness Questions In Hindi | जनरल अवेयरनेस प्रश्न उत्तर

Q.1 ‘”2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर है
Ans. 65.46%

Q.2 राष्ट्रपति द्वारा किसके अनुमोदन पर लोकसभा को भंग किया जा सकता है
Ans. प्रधानमंत्री

Q.3 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 के द्वारा भारत को किस रूप में परिभाषित किया गया है
Ans. राज्यों के संघ के रूप में

Q.4 द्वितीयक जाइलम के हल्के रंग वाले बाह्य क्षेत्र को जाना जाता है
Ans. सैपवुड नाम से

Q.5 मौलिक कत्र्तव्यों का संबंध है
Ans. भारत के नागरिकों से

Q.6 बॉस जलसंधि तस्मानिया को अलग करती है
Ans. ऑस्ट्रेलिया से

Q.7 केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए नियम बनाता है
Ans. राष्ट्रपति

Q8. किसी वस्तु के उत्पादन के लिए किसी कंपनी द्वारा किया गया खर्च कहलाता है
Ans. व्यक्तिगत लागत

Q.9 संसदीय कानूनों में संशोधन किस बहुमत द्वारा किए जा सकते हैं
Ans. संसद के सामान्य बहुमत द्वारा

Q.10 बंगाल में दोहरे शासन की नीति लागू की
Ans. रोबर्ट क्लाइव ने

Q.11 पेरियार ई.वी. रामास्वामी ने किस सुधार आन्दोलन की शुरूआत की थी
Ans. आत्म-सम्मान आन्दोलन

Q.12 सिमलीपाल संरक्षित जैवमंडल स्थित है
Ans. ओडीशा राज्य में

Q.13 एक प्रायद्वीपीय नदी है
Ans. ताप्ती

Q.14 हॉकी के खेल से संबंधित शब्द है
Ans. पेनल्टी कॉर्नर

Q.15 अंडाशय के समीप स्थित नली (फनल) के आकार का भाग कहलाता है
Ans. वायुकोष्ठिका

Q.16 रामसर सम्मेलन संबंधित है
Ans. नम भूमि से

Q.17 व्यपगत का सिद्धान्त किस गवर्नर जनरल द्वारा लागू किया गया था
Ans. लॉर्ड डलहौजी द्वारा

Q.18 मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) का मुख्यालय स्थित है
Ans. लंदन में

Q19. ब्रिटिश सरकार सुधार द्वारा प्रान्तों को स्वायत्ता मिली
Ans. भारत सरकार अधिनियम‚ 1935

Q.20 बुद्ध का वास्तविक नाम था
Ans. सिद्धार्थ

Q.21 यदि किडनी ठीक से कार्य नहीं कर रही है तो उसमें यूरिया की अतिरिक्त मात्रा इकट्ठी हो जाती है‚ यह स्थिति कहलाती है
Ans. यूरीमिया

Q.22 वर्तमान में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या है
Ans. 245

Q.23 प्रसिद्ध चेरा बंदरगाह मुजिरी‚ स्थित है
Ans. केरल राज्य में

Q.24 भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के प्रावधान को लिया गया है
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से

Q.25 अनिश्चितकालीन स्थगन के संदर्भ में ‘sine die’ शब्द का अर्थ होता है
Ans. अनिश्चित काल के लिए

Q.27 यूरेशिया के मध्य अक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं
Ans. स्टेपी

Q28. अपने विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर के लिए जाना जाता है
Ans. मदुरै शहर

Q.29 भारत में श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है
Ans. डॉ. वर्गीज कुरियन

Q.30 भारत में एक नये राज्य का निर्माण हो सकता है
Ans. यह संविधान के अनुसार हो सकता है

Q.31 महिला बैडमिंटन खेल से संबंधित है
Ans. उबेर कप

Q.32 केन्द्रशासित प्रदेश पांडिचेरी का नाम बदलकर पुदुचेरी किया गया
Ans. वर्ष 2006 में

Q.33 सरकारी आय का राष्ट्रीय योजना से अधिक अतिरिक्त व्यय कहलाता है
Ans. मुद्रास्फीति अंतराल

Q34. एक वर्ष में बजब सत्र की अवधि होती है
Ans. फरवरी से मई

Q.35 ‘‘क्राउच स्टार्ट’’ संबंधित है
Ans. स्प्रिंट खेल से

Q.36 __ नियत विभव वाला एक ऐसा तल है जिसके प्रत्येक बिन्दु पर विभव का मान नियत होता है
Ans. समविभव तल

Q.37 जब दोलक पर आरोपित प्रेरक बल दोलक की वास्तविक आवृत्ति के बराबर हो जाता है‚ तो दोलक के आयाम में हुई वृद्धि कहलाती है
Ans. अनुनाद

Q.38 अरबी शब्द ‘खरीफ’ का अर्थ है
Ans. पतझड़

Q.39 सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पुनर्गठन लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के रूप में हुआ
Ans. 1997 में

Q40. दुधारू पशुओं की नस्ल है
Ans. साहीवाल

Q.41 मोरक्को का यात्री इब्न-बतूता किसके शासन काल में भारत आया
Ans. मुहम्मद बिन तुगलक

Q42. जीवित प्राणियों में रासायनिक बांड्‌स के रूप में ऊर्जा के भंडार पाए जाते हैं‚ ऊर्जा के यह रसायन कहलाते हैं
Ans. एडिनोसीट ट्राइ फास्फेट

Q.43 दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश चारों ओर से धरती से घिरा हुआ है
Ans. पैराग्वे

Q.44 प्रोफेसर गुरु दत्त सोंधी ने किस संस्था की स्थापना में योगदान दिया
Ans. एशियाई खेल संघ

Q.45 भारत में कितनी भाषाओं को सांस्कृतिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त है
Ans. 6

Q.46 ‘‘किताब-उल-रिहला’’ पुस्तक लिखी गयी
Ans. इब्न बतूता द्वारा

Q.47 भूमध्य रेखा किस देश से होकर गुजरती है
Ans. मालदीव

Q.48 वह पदार्थ जो उत्प्रेरक की अभिक्रिया को बढ़ा देता है
Ans. वर्धक

Q.49 बंदरगाह कच्छ की खाड़ी के मुहाने पर स्थित है
Ans. कांडला

Q.50 देश में दैनिक आधार पर गेहूं‚ धान और मोटे अनाजों की खरीद के संचालन की रिपोर्टिंग और निगरानी का विकास किया गया
Ans. ऑनलाइन खरीद निगरानी प्रणाली द्वारा

Q51. बुनियादी‚ प्राकृतिक और अपरिहार्य अधिकार हैं
Ans. मूल अधिकार

Q.52 किसी विरल माध्यम में कम मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट की उपस्थिति में किसी अवक्षेप को हिलाकर कोलाइडी विलयन में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है
Ans. पेप्टीकरण

Q.54 लोकसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है
Ans. 552

Q.54 किसी धातु के तल से एक इलेक्ट्रॉन को मुक्त होने के लिए ऊर्जा की न्यूनतम आवश्यक मात्रा कहलाती है
Ans. कार्य फंक्शन

Q.55 अशोक की लिपि को पहली बार पढ़ने में सफल हुआ
Ans.जेम्स प्रिंसेप

Q.56 तृतीयक कोयले को और किस नाम से जाना जाता है
Ans. भूरा कोयला

Q.57 ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहँूगा’’ यह प्रसिद्ध कथन है
Ans. बाल गंगाधर तिलक का

Q.58 भारत में सबसे बड़े शिपयार्ड वाला बंदरगाह है
Ans. कोचीन

Q59. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जाता है
Ans. दिल्ली से कोलकाता

Q.60 वॉलीबॉल खेल के दौरान यदि रेफरी लाल और पीला कार्ड एकसाथ दिखाता है‚ तो इसका मतलब है
Ans. निष्कासन

Q.61 पत्तियों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया मुख्यत: संपन्न होती है−
Ans. स्टोमैटा के द्वारा

Q.62 ‘‘जेंद अवेस्ता’’ किस धर्म से संबंधित पवित्र ग्रंथ है
Ans. पारसी

Q.63 महिलाओं को ओलंपिक खेलों में भागीदारी का अधिकार मिला
Ans. वर्ष 1900 में

Q.64 संसद की कार्यवाही के दौरान कार्य स्थगन को व्यक्त किया जाता है
Ans. स्थगन शब्द द्वारा

Q.65 राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना हुई
Ans. वर्ष 1952 में

Q.66 सूर्य की आँख से दिखाई पड़ने वाली परत कहलाती है
Ans. प्रकाशमंडल

Q.67 किसी अभ्कारक मिश्रण के प्रति इकाई आयतन में प्रति सेकंड संघट्टनों की संख्या कहलाती है
Ans. संघट्ट आवृत्ति

Q.68 ‘”42वां संविधान संशोधन अधिनियम  हुआ
Ans. 3 जनवरी से

Q.69 भारत में केन्द्र सरकार की ओर से मुद्रा नोट जारी किये जाते हैं
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

Q70. उत्तर प्रदेश का पारंपरिक लोक नाट्य है
Ans. रामलीला

Q.71 सूर्य के वातावरण का बाह्यतम परत कहलाता है
Ans. आभामण्डल

Q.72 स्वदेशी खेल ‘सिलाम्बम’ का उद्‌भव हुआ
Ans. तमिलनाडु राज्य में

Q.73 संसद के दोनों सदनों से सदस्यों और राज्यों की विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा चुना जाता है
Ans. भारत का राष्ट्रपति

Q.74 भारतीय संसद का निम्न सदन कहा जाता है
Ans. लोक सभा

Q.75 भारत में लघु और माध्यम उद्योगों को उदार शर्तों पर छोटी अवधि के लिए और क्वासी इक्विटी की सिफारिश के लिए गठन किया गया
Ans. छोटे उद्योगों के लिए SIDBI के मेक इन इंडिया लोन (SMILE)

Q.76 किस विधि में पुनर्योगज DNA की जंतु कोशिकाओं के नाभिक में सीधे प्रविष्ट किया जाता है
Ans. माइक्रो इंजेक्शन

Q.77 डेक्सट्रोज को सामान्य रूप से जाना जाता है
Ans. ग्लूकोज के नाम से

Q.78 ओलंपिक ध्वज में आपस में जुड़े हुए पाँच छल्ले (रिंग) विश्व प्रतिनिधित्व करते हैं
Ans. विश्व की पाँच महाद्वीपों का

Q.79 किसी तत्व के एक इलेक्ट्रॉन के क्षय की प्रवृत्ति का मात्रात्मक मापक कहलाता है
Ans. आयनीकरण तापीय धारिता

Q.80 भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (NLRMP) की शुरूआत की गयी थी
Ans. वर्ष 2008 में

Q.81 फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी को आपस में जोड़ती है
Ans. होरमुज जलसन्धि

Q82. भारत की संसद में सदनों की संख्या है
Ans. दो

Q.83 महानदी और कृष्णा नदियों के बीच के तटीय मैदान कहलाते हैं
Ans. उत्तरी वृत्त

Q.84 कृष्ण देव राय के दरबार में आया यात्री था
Ans. डोमिंगो पेस

Q.85 भारत में पहली बार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खोले गये
Ans. 1975 में

Q86. ‘मैगीनॉट रेखा’ सीमारेखा है
Ans. फ्रांस और जर्मनी के मध्य

Q.87 तीस्ता नदी की सहायक नदी है
Ans. रंगीत नदी

Q.88 हॉकी खेलने के मैदान (क्रीड़ा स्थल) को कहा जाता है
Ans. फील्ड

Q.89 ‘”1950 में किसकी अनुशंसा पर पहली प्राक्कलन समिति गठित हुई
Ans. जॉन मथाई

Q90. ‘‘बुद्ध के सिद्धांतों’’ से संबंधित पुस्तक है
Ans. अभिधम्म पिटक

Q.91 एक अणु द्वारा बिना टक्कर के तय की जाने वाली औसत दूरी कहलाती है
Ans. मध्यमान मुक्त पथ

Q92. कंकाल की मांसपेशियों को कहा जाता है
Ans. रेखित मांसपेशियाँ

Q.93 सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पहला खोजा गया स्थल था
Ans. हड़प्पा

Q.94 डायोड में‚ उसके वोल्टेज और विद्युतधारा में हुए सूक्ष्म परिवर्तन का अनुपात है
Ans. गतिक प्रतिरोध

Q.95 राष्ट्रमंडल खेल आयोजित किये जाते हैं
Ans. हर 4 वर्ष के अंतराल पर

Q.96 पौधों में दिन और रात के प्रति पायी जाने वाली संवेदना का गुण कहलाता है
Ans. फोटोपीरियडिज्म

Q.97 सर्वोच्च न्यायालय के जज को अपदस्थ करने का प्रावधान किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया है
Ans. न्यायाधीश पूछताछ अधिनियम‚ 1968

Q.98 राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है
Ans. उप-राष्ट्रपति

Q.99 शून्य परिमाण वाला एक वेक्टर है
Ans. शून्य वेक्टर

Q.100 संसदीय समितियां होती हैं
Ans. दो प्रकार की

Q101. खजुराहो नृत्य उत्सव मनाया जाता है
Ans. मध्य प्रदेश में

Q.102 भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए
Ans. 35 वर्ष

Q.103 भारत और चीन के बीच पूर्वी क्षेत्र की सीमा को आमतौर पर कहा जाता है
Ans. मैकमोहन लाइन

Q.104 ‘भारत कोकिला (बुलबुल)’ के नाम से प्रसिद्ध हैं
Ans. सरोजिनी नायडू

Q.105 ‘‘काकोरी काण्ड’’ में शामिल क्रान्तिकारी समूह था
Ans. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

Q.106 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP) की शुरूआत की गयी थी
Ans. 1980 में

Q107. भक्ति की किस शाखा के अन्तर्गत ईश्वर के निराकार रूप की परिकल्पना की गयी है
Ans. निर्गुण

Q.108 किस देश की तीन राजधानियाँ हैं
Ans. दक्षिण अफ्रीका

Q.109 दिल्ली के प्रसिद्ध शहर सीरी का निर्माण कराया था
Ans. अलाउद्दीन खिलजी ने

Q.110 शिवसमुद्र परियोजना निर्मित है
Ans. कावेरी नदी पर

Q.111 किस खेल में नेट (जाल) का उपयोग नहीं होता है
Ans. कबड्डी

Q.112 रिट कितने प्रकार के होते हैं
Ans. 5

Q.113 किसी तंत्र में कणों की अव्यवस्थित गति के औसत का माप कहलाता है
Ans. ताप

Q.114 सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई है
Ans. ब्रिटिश प्रीवी काउंसिल के स्थान पर

Q.115 प्रसिद्ध उत्तरामेर शिलालेख किस राजवंश से संबंधित हैं
Ans. चोल

Q.116 यूरेनियम की खानें पायी जाती हैं
Ans. झारखण्ड राज्य में

Q.117 ‘‘एक्रोबेटिकस’’ शब्द संबंधित है
Ans. जिम्नास्टिक खेल से

Q118. चीनी यात्री ह्वेनसांग समकालीन थे
Ans. हर्ष वर्धन के

Q.119 मूल कत्र्तव्य नहीं है
Ans. संवैधानिक उपचार का अधिकार

Q.120 विद्युत क्षेत्र का मान बराबर होता है
Ans. विद्युत फ्लक्स

Q.121 संसद के दोनों सदनों के संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है
Ans. लोकसभा के अध्यक्ष

Q.122 गढ़जात पहाड़ियाँ स्थित हैं
Ans. उड़ीसा राज्य में

Q.123 मूल संरचना सिद्धांत का निर्माण किस ऐतिहासिक निर्णय के आधार पर किया गया था
Ans. केशवानंद भारती केस

Q.124 ओलंपिक खेलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला
Ans. 1908 में

Q.125 फॉर्मोसा जल संधि ताइवान को अलग करती है
Ans. मेनलैंड चीन से

Q.126 सतपुड़ा का सर्वोच्च शिखर है
Ans. धूपगढ़

Q.127 किसी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण द्वारा आरोपित बल कहलाता है
Ans. भार

Q.128 रनिंग एंड चेसिंग एक अनूठी विशेषता है
Ans. खो-खो खेल की

Q.129 मंत्री परिषद की अधिकतम सीमा कौन से संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत तय की गयी
Ans. 91वें संवैधानिक संशोधन

Q.130 कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया की अवधारणा को लिया गया है
Ans. जापान के संविधान से

Q.131 शब्द ‘‘प्राइमस इंटर पारेस’’ (Primus inter Pares) दर्शाता है
Ans. प्रधानमंत्री

Q.132 संविधान में दी गयी राज्यव्यवस्था की संघीय संरचना से संबंधित प्रावधान को संशोधित किया जा सकता है
Ans. राज्य सभा के आधे सदस्यों की सहमति के साथ संसद में विशेष बहुमत द्वारा

Q.133 तुलनात्मक लागत का सिद्धांत दिया था
Ans. डेविड रिकार्डो ने

Q.134 नाभिक में न्यूक्लियोसोम द्वारा एक दोहरी संरचना का निर्माण कहलाता है
Ans. क्रोमेटिन

Q.135 पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है
Ans. तमिलनाडु की

Q.136 क्रिस्टलीय पदार्थ में परमाणु के आस-पास अनियमित उपयुक्त अवस्था को जाना जाता है
Ans. पॉइंट डिफेक्ट के रूप में

Q.137 ‘वॉल्टिंग टेबल’ का उपयोग किया जाता है
Ans. जिमनास्टिक खेल में

Q.138 प्रसिद्ध आसफ जाही राजवंश संबंधित है
Ans. हैदराबाद से

Q.139 भारत की पहली औद्योगिक नीति घोषित की गई थी
Ans. 1948 में

Q.140 प्रधानमंत्री सहित अन्य सभी मंत्री सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं
Ans. लोकसभा के प्रति

Q.141 रायबरेली के सैयद अहमद जुड़े हुए थे
Ans. बहाबी आंदोलन से

Q.142 थांग-टा मार्शल आर्ट शैली है
Ans. मणिपुर राज्य की

Q.143 हाइड्रोजन से नाइट्रोजन की अभिक्रिया कराकर अमोनिया प्राप्त करने की विधि कहलाती है
Ans. हैबर विधि

Q.144 मानक मुद्रा के संदर्भ में अंकित मूल्य बराबर होता है
Ans. आंतरिक मूल्य

Q.145 आखिरी मुगल शासक था
Ans. बहादुर शाह II

Q146. ‘‘बैटन’’ का उपयोग किया जाता है
Ans. रिले खेल में

Q.147 ढाका शहर स्थित है
Ans. बूढ़ीगंगा नदी के किनारे

Q.148 प्राथमिक क्षेत्र नहीं है
Ans. मोटरवाहन

Q.149 सूडान जैसे जलवायु क्षेत्र में वनस्पति पाई जाती है
Ans. सवाना घास के मैदान

Q.150 गोदावरी नदी का उद्‌गम स्थान है
Ans. त्रिम्बक के पठार

Q.151 राष्ट्रमंडल खेलों में उत्कृष्ट खिलाड़ी का सम्मान करने के लिए दिया जाता है
Ans. डेविड डिक्सन ट्रॉफी

Q.152 अंग प्रत्यारोपण रोगियों में इम्यूनोस्पप्रेसिव एजेंट के रूप में निम्न जैवसक्रिय अणु प्रयोग किया जाता है
Ans. साइक्लोस्पोरिन A

Q.153 श्रीरंगपट्टम की प्रसिद्ध संधि किस युद्ध के परिणामस्वरूप हुई
Ans. तीसरा आंग्ल-मैसूर युद्ध

Q.154 खार्दुंग ला दर्रा स्थित है
Ans. जम्मू और कश्मीर राज्य में

Q.155 ‘‘अतिरिक्त क्षेत्रीय कानून’’ बना सकता है
Ans. संसद

Q.156 यदि राष्ट्रीय आपातकाल के कारण लोकसभा की अवधि बढ़ा दी जाती है और जब आपातकाल समाप्त हो जाता है तो बढ़ी हुई अवधि रहेगी
Ans. 6 महीने तक

Q.157 सहायक संधि का सिद्धांत संबंधित है
Ans. लॉर्ड वेलेजली से

Q.158 चिश्ती‚ सुहरावर्दी और फिरदौसी जैसे शब्द संबंधित हैं
Ans. सूफी धर्म से

Q.159 गोबी रेगिस्तान पाया जाता है
Ans. मंगोलिया में

Q.160 कक्षीय तापमान पर लंबी अवधि के लिए लौह-चुंबकीय गुण को बरकरार रखता है
Ans. स्थायी चुंबक

Q.161 किस साम्राज्य का कोर्कई में अपना निजी प्राचीन बंदरगाह था
Ans. पांड्य

Q162. आम तौर पर द्विबीजपत्री पौधों की पत्तियों में किस प्रकार की शिरा रचना पाई जाती है
Ans. जाल वाली शिरा रचना

Q.163 अविकसित अर्थव्यवस्था की विशेषता है
Ans. कृषि प्रधानता

Q.164 बनारस में केन्द्रीय हिन्दू कॉलेज की नींव रखी
Ans. एनी बेसेन्ट ने

Q.165 शरीर की कौन सी ऊर्जा अपनी स्थिति या क्षेत्र के कारण काम करने की क्षमता विकसित करती है
Ans. स्थितिज ऊर्जा

Q.166 इबादत खाना स्थित है
Ans. फतेहपुर सीकरी में

Q167. भारत का राष्ट्रगान अपनाया गया
Ans. 24 जनवरी‚ 1950

Q.168 साइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक दोत है
Ans. नींबू

Q.169 फसलों को नियमित अंतराल पर की जाने वाली पानी की आपूर्ति कहलाती है
Ans. सिंचाई

Q.170 दूसरा गोलमेज सम्मेलन हुआ
Ans. 1931 में

Q.171 राष्ट्रकूट राजवंश की स्थापना की
Ans. दन्तिदुर्ग ने

Q.172 डूरंड कप संबंधित है
Ans. फुटबॉल से

Q.173 मृत्युदंड की सजा पाए व्यक्ति को क्षमादान देने की शक्ति होती है
Ans. भारत के राष्ट्रपति के पास

Q174. लॉर्ड लिनलिथगो द्वारा अगस्त प्रस्ताव लाया गया था
Ans. 1940 में

Q.175 ‘करो या मरो’‚ का नार दिया
Ans. महात्मा गांधी ने

Q.176 राणा प्रताप सागर बाँध स्थित है
Ans. राजस्थान में

Q177. ‘IPPB” का पूर्णरूप है
Ans. India Post Payments Bank

Q.178 कालाहारी रेगिस्तान स्थित है
Ans. दक्षिणी अफ्रीका में

Q.179 संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस वर्ष को ‘जैव विविधता का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया गया
Ans. 2010

Q.180 स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल था
Ans. सी. राजगोपालाचारी

Q.181 किसी वस्तु को केन्द्र से बाहर की ओर झुकाने अथवा धकेलने के लिए कार्य करने वाला छद्म बल कहलाता है
Ans. अपकेन्द्रीय बल

Q.182 विश्व प्रसिद्ध गोमतेश्वर की प्रतिमा स्थित है
Ans. कर्नाटक में

Q.183 विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थित था
Ans. बिहार में

Q.184 अमरावती वास्तुकला को सर्वप्रथम संरक्षण प्राप्त हुआ
Ans. सातवाहन राजवंश शासकों द्वारा

Q.185 नीति आयोग का उपाध्यक्ष है
Ans. डॉ. राजीव कुमार

Q.186 विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी मुद्रा में जारी किए गए थे वे __ लिखित दस्तावेज हैं जो कूपन और मूल भुगतान के विकल्प नहीं हैं अथवा नहीं हो सकते हैं
Ans. अर्थ ऋण

Q.187 केन्या की मुद्रा का नाम है
Ans. केन्याई शिलिंग

Q.188 छोटी दूरी की धावक हिमा दास को किस राज्य ने खेलों का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
Ans. असम

Q.189 केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली में कितने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं
Ans. 7

Q.190 ‘”2011 की जनगणना के अनुसार किस भारतीय राज्य की जनसंख्या सबसे अधिक है
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.191 शोएब अख्तर का उपनाम है
Ans. रावलपिंडी एक्सप्रेस

Q.192 गौरव बिधुरी संबंधित हैं
Ans. मुक्केबाजी से

Q.193 इरविकुलम्‌ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
Ans. केरल

Q.194 क्यूबा की राजधानी है
Ans. हवाना

Q.195 वाष्प का तरल (जल) में परिवर्तन‚ कहलाती है
Ans. संघनन

Q.196 बेरेलियम का परमाणु क्रमांक है
Ans. 4

Q.197 संविधान सभा के लिए गठित मंत्रियों के दल की अध्यक्षता की थी
Ans. जवाहरलाल नेहरू ने

Q.198 ‘रानी विक्टोरिया’ द्वारा भारतीय शासन को नियंत्रित किए जाने की उद्‌घोषणा हुई
Ans. 1858

Q.199 गुजरात की राजधानी है
Ans. गांधीनगर

Q.200 मद्रास और बॉम्बे की विधायी शक्तियों के विकेन्द्रीकरण की प्रक्रिया किस अधिनियम द्वारा शुरू हुई
Ans. भारतीय परिषद अधिनियम‚ 1861

Q.201 क्रिकेट टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी का नाम है
Ans. अनिल कुंबले

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *