General Knowledge Questions And Answers In Hindi | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | Free PDF Download

By | November 26, 2022

General Knowledge Questions And Answers In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं general knowledge questions in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

General Knowledge Questions And Answers In Hindi
telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

General Knowledge Questions And Answers In Hindi | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Samanya Gyan |

Q.1 ‘”2018 की जानकारी के अनुसार‚ टेनिस में कितने भारतीयों ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं
Ans. 4

Q.2 लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष हैं
Ans.
ओम बिरला

Q.3 टेरा-ब्लू XT – टीजे नामक स्मार्ट ग्लोब का आविष्कारक थे
Ans. राजलक्ष्मी बोर्थाकुर

Q.4 इलेक्ट्रिक सर्किट में धारा नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans. प्रतिरोध

Q.5 काली मिट्टी को और भी नाम से जाना जाता है
Ans. रेगड़

Q.6 सरकार द्वारा GIFT शहर की योजना बनाई गई है
Ans. अहमदाबाद

Q.7 धातु का घनत्व और क्वथनांक दोनों निम्न होते हैं
Ans. Na

Q.8 महावीर तीर्थंकरों में अन्तिम तीर्थंकर माने जाते हैं
Ans. 24

Q9. इलेक्ट्रिक बल्ब में भरने हेतु गैस का प्रयोग किया जाता है
Ans. Ar और N2

Q10. ‘”2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में मुख्य भूमिका निभाई है
Ans. आमिर खान

Q.11 किसी प्रतिरोधक के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा व्युत्क्रमानुपाती होती है
Ans. प्रतिरोध

Q.12 एच.सी.एल. के कार्यकारी निदेशक और सी.ई.ओ. हैं
Ans. रोशनी नादर

Q13. वस्तु के द्रव्यमान का मापन‚ मापन कहलाता है
Ans. जड़त्व

Q.14 फिल्मफेयर अवॉर्ड्‌स 2017 में‚ ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार दिया गया था
Ans. आलिया भट्ट

Q.15 जनवरी 2016 में‚ अखिल भारतीय रेडियो (AIR) ने इंटरनेट के माध्यम से एक गैर-पारम्परिक ऑडियो प्रसारण चैनल लॉन्च किया है‚ जो कला के विशेषज्ञों‚ विशेष रूप से शास्त्रीय संगीत−कर्नाटिक और हिन्दुस्तानी दोनों के लिए ‘फ्री डिश’ के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है इस चैनल का नाम है
Ans. रागम

Q.16 ‘”108 उपनिषदों में से ——- उपनिषद मुख्य माने जाते हैं
Ans. 11

Q.17 गतिविधियों में स्वैच्छिक मांसपेशियां कार्यान्वित होती हैं
Ans. मेंढक का कूदना‚ हाथ से लिखना

Q.18 CO का सापेक्ष द्रव्यमान है
Ans. 28

Q.19 ‘”2017 में पेरू गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था
Ans. एम. सुब्बारायडू

Q.20 पानीपत का प्रथम युद्ध वर्ष में लड़ा गया था
Ans. 1526

Q.21 लोकसभा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि होती है
Ans. 5 वर्ष

Q.22 पुनर्जनन और मुकुलन द्वारा उत्पन्न हो सकता है
Ans. हाइड्रा

Q.23 आधुनिक आवर्त सारणी में‚ —– आवर्त में केवल गैसें हैं
Ans. 1

Q.24 पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने समुदाय के स्वामित्व वाले एक पेयजल कार्यक्रम ‘गंगोत्री स्वच्छ आईकॉनिक प्लेस परियोजना और स्वजल’ की शुरुआत की है
Ans. उत्तरकाशी

Q.25 वह देश जो मार्च 2017 में घरेलू हवाई यातायात के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया
Ans. भारत

Q.26 लगातार तीन आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान का नाम है
Ans.रोहित शर्मा

Q27. कैलीफोर्निया के लॉस एंजल्स में फरवरी 2018 में आयोजित ऑस्कर साइंटिफिक एण्ड टेक्निकल अवार्ड्‌स 2018 में साइंटिफिक एण्ड इंजीनियरिंग अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया
Ans. विकास साठे

Q.28 भारत का निम्नतम बिन्दु है
Ans. कुट्टनाड

Q.29 भारतीय नागरिकता ग्रहण करने वाले वैज्ञानिक हैं
Ans. जे. बी. एस. हल्दाने

Q30. भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल हैं
Ans. के. के. वेणुगोपाल

Q.31 स्टारफिश सम्बन्धित है
Ans. एकाइनोडर्माटा

Q.32 मानव नेत्र के रेटीना पर बना प्रतिबिम्ब होता है
Ans. वास्तविक और उल्टा

Q33. सत्यवर्त कादियान किस खेल से सम्बन्धित हैं
Ans. कुश्ती

Q.34 यदि किसी लवण का pH मान 7 है‚ तो यह लवण है
Ans. सशक्त अम्ल और सशक्त क्षार

Q35. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को जाना जाता है
Ans. भांगर

Q.36 मार्च 2018 में‚ वास्तुकला में अपने उत्कृष्ट आजीवन योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं
Ans. बालकृष्ण दोशी

Q.37 ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न नष्ट की जा सकती है‚ लेकिन इसे एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है इसे कहा जाता है
Ans. ऊर्जा-संरक्षण का नियम

Q.38 किसी तत्व की संयोजक शक्ति (क्षमता) कहलाती है
Ans. संयोजकता

Q39. त्वरण का SI मात्रक है
Ans. ms–2

Q.40 हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट; अरुण-III, किस देश में है
Ans. नेपाल

Q.41 ऑटोमोबाइल का ओडोमीटर मापन करता है
Ans. दूरी

Q.42 यदि मौसम बहुत आद्र्र हो तो उत्सर्जित गैस को —— वाली शुष्क नली के माध्यम से निकालना होगा
Ans. CaCl2

Q.43 जातक कथाओं में जन्म और उनके पूर्व जीवन का वर्णन मिलता है
Ans. बुद्ध

Q.44 वह टेनिस खिलाड़ी जिसने अल्बर्ट रामोस-विनोलास को हराकर 10वीं बार मॉटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता
Ans. राफेल नडाल

Q45. एक सामान्य वर्ष (नॉन-लीप वर्ष) में विषय दिन है
Ans. 1

Q.46 भारतीय नेता को लोकप्रिय रूप से ‘पंजाब केसरी’ के रूप में जाना जाता था
Ans. लाला लाजपत राय

Q47. ‘”2018 में त्रिपुरा चुनावों में राजनीतिक दल सत्ता में आई थी
Ans. बीजेपी

Q.48 न्यूट्रॉन को छोड़कर सभी परमाणुओं में मौजूद है
Ans. H

Q.49 ‘”1928 की फिल्म देवदास के निर्देशक थे
Ans. नरेश मित्रा

Q.50 सूरज की रोशनी की उपस्थिति में‚ अधिक तीव्र अभिक्रिया में हाइड्रोकार्बन में मिलाया जाता है
Ans. Cl2

Q.51 एचआईवी का पूर्ण रूप है
Ans. ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस

Q.52 उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं
Ans. योगी आदित्यनाथ

Q.53 आकाश में तारा टिमटिमाता दिखता है‚ क्योंकि
Ans. वायुमण्डल द्वारा प्रकाश के अपवर्तन

Q.54 दूध के धनत्व को निर्धारित करने के लिए उपकरण उपयोगित है
Ans. लेक्टोमीटर

Q.55 ऑटोमोबाइल्स में यात्रा की दूरी को मापने के लिए उपकरण का उपयोग किया जाता है
Ans. ओडोमीटर

Q.56 अल्फांसो‚ फल की किस्म है
Ans. आम

Q.57 वह जानवर जिसके नेत्र बहुत ही साधारण होते हैं‚ वास्तव में रोशनी को पहचानने वाली केवल नेत्र बिन्दु होती है
Ans. प्लेनेरिया

Q.58 हाल ही कि फिल्म ‘संजू’ के निर्देशक हैं
Ans. राज कुमार हिरानी

Q.59 ‘”2016 में‚ वह भारतीय गोलफर जिसने अपने कैरियर में दूसरी बार बैंक बीआरआई-जेसीबी इंडोनेशिया ओपन में जीत हासिल की
Ans. गगनजीत भुल्लर

Q.60 बेकिंग पाउडर‚ मिश्रण है
Ans. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट‚ टार्टेरिक अम्ल

Q.61 विंध्य शक्ति ——- वंश के संस्थापक थे
Ans. वाकाटक

Q.62 अगस्त 2018 के अनुसार‚ भारत का रक्षामंत्री हैं
Ans. निर्मला सीतारमण

Q.63 ‘”2018 का 14वां हॉकी विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा
Ans. भुवनेश्वर

Q.64 शहर ने ‘अरोग्य 2016’ की मेजबानी की थी‚ जो आयुष और कल्याण क्षेत्र पर पहली अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन था
Ans. नई दिल्ली

Q.65 ——-‚ कॉर्क सेल में मौजूद एक रसायन है जो उनमें गैसों और पानी के प्रवेश को रोकता है
Ans. सुबेरिन

Q.66 कॉनराड संगमा ने मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। वह लोकसभा निर्वाचन-क्षेत्र से जुड़े हुए हैं
Ans. तुरा

Q.67 पौधों में दाावित होने वाला वह हार्मोन जिसके कारण उसका तना सूरज की रोशनी की ओर झुकता है‚ कहलाता है
Ans. ऑक्सिन

Q.68 साधारण नमक के विलयन के निर्माण के लिए सोडियम हाइड्रॉक्साइड ——– के साथ अभिक्रिया करता है
Ans. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Q.69 किसी विस्फोट के कारण समुद्र के तल पर बनने वाली लहरें — ——- होती हैं
Ans. अनुदैध्र्य

Q70. परमाणु क्रमांक 57 वाला तत्व सम्बन्ध रखता है
Ans. d-ब्लॉक

Q.71 एक शेल के विस्फोट के बाद‚ कई टुकड़े अलग-अलग दिशाओं में उड़ जाता हैं। इस स्थिति में संरक्षित रहता है
Ans. संवेग

Q72. पहाड़ से गिर रहे किसी पिंड में होती है
Ans. गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों

Q.73 बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने कनप्पा अग्रहारा में एक स्टेशन के निर्माण के लिए किस कम्पनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
Ans. इंफोसिस

Q.74 तिब्बत से होकर बहने वाली नदी जिसे यारलंग त्संगपो नदी के रूप में जाना जाता है
Ans. ब्रह्मपुत्र

Q75. सागर बहेली ऐतिहासिक बोस्टन मैराथन को पूरा करने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय धावक बन गए हैं। वे राज्य से हैं
Ans. बेंगलुरु

Q.76 केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किये गए हैं
Ans. देबाशीश मुखर्जी

Q77. कार्बन के किस अपरूप की संरचना भूगर्भीय ग्लोब के समान होती है
Ans. फुलरीन

Q78. एक फूल के परागकोष से वर्तिकाग्र तक परागणों के स्थानांतरण को कहा जाता है
Ans. परागण

Q.79 ‘”2017 समारोह में आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. फिल्मफेयर पुरस्कार

Q.80 वह ऊतक जो जड़ों से खाद्य पदार्थों का परिसंचरण करता है
Ans. जाइलम

Q.81 विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव से सम्बन्धित नियम है
Ans. जूल का नियम

Q.82 सामाजिक त्यौहार ‘छापर मेला’ आयोजित किया जाता है
Ans. पंजाब

Q.83 कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान है
Ans. 40

Q.84 समूह 17 का सबसे कम अभिक्रियाशील मूलतत्व है
Ans. आयोडीन

Q.85 जीवाश्म काल-निर्धारण का एक तरीका जीवाश्म सामग्री में एक ही तत्व के विभिन्न —— के अनुपात का पता लगाना है
Ans. समस्थानिकों

Q.86 ‘रियाल’ देश का मुद्रा है
Ans. ब्रा़जील

Q.87 ‘”17वां लोकसभा चुनाव आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है
Ans. 2019

Q.88 ‘”2018 के अनुसार एक्सिस बैंक के प्रबन्ध निदेशक और सी.ई.ओ. हैं
Ans. शिखा शर्मा

Q89. बंगाल का विभाजन हुआ था
Ans. 1905

Q.90 विश्व हिन्दी दिवस (WHD) मनाया जाता है
Ans. 10 जनवरी

Q.91 जून 2017 में‚ नासा ने विश्व का सबसे हल्का उपग्रह लॉन्च किया जो चेन्नई के छात्रों द्वारा निर्मित 64 ग्राम वजन का था इसका नाम है
Ans. Kalam SAT

Q.92 वह ऊर्जा जो किसी वस्तु की ऊँचाई के साथ बदलती है
Ans. स्थितिज ऊर्जा

Q93. दूरदृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के नेत्र में किस वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
Ans. रेटीना के पीछे

Q.94 आवर्त सारणी का आविष्कार किया था
Ans. दिमित्री मेंडलीफ

Q.95 केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने निर्भया फण्ड के तहत कितने शहरों को सुरक्षित बनाने के लिए रु. 2‚919 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी है
Ans. 8

Q96. यजुवेंद्र चहल खेल से सम्बन्धित हैं
Ans. क्रिकेट

Q97. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है
Ans. कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट

Q.98 ‘”2018 एफडीआई कॉन्फिडेंस इंडेक्स में भारत की स्थिति है
Ans. 11

Q.99 उत्तल दर्पण को और भी नाम से जाना जाता है
Ans. अपसारी दर्पण

Q100. उत्तर कोरिया की राजधानी है
Ans. प्योंगयांग

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Read This -:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *