General Science In Hindi | जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर | Free Download

By | November 23, 2022

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी बेबसाईट Gkdailyupdate.in पर इस बेबसाईट पर हम सभी PDF Notes डेली करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाएंगे जिसको आप Free में Download कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं

General Science In Hindi – आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं science questions with answers जो की आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है ।

General Science In Hindi
telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

General Science In Hindi | सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF Download

Q.1 क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
Ans : रेडियोएक्टिव धर्मिता

Q.2 लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं ?
Ans : नाइट्रस ऑक्साइड

Q.3 निम्नलिखित आहार-सर्वेक्षण की विधि नहीं है
Ans : बी.एम.आई

Q.4 गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है ?
Ans : मिथेन

Q.5 पाकविधि समायोजन में कौनसा तरीका प्रयोग किया जाता है ?
Ans : प्रतिशत

Q.6 कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं ?
Ans : प्रोपेन, ब्यूटेन

Q.7 मूत्र में प्रोटीन आना निम्नलिखित में से किस बिमारी का मुख्य लक्षण है ?
Ans : वृक्कीय रोग

Q.8 चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
Ans : फास्फॉरस

Q.9 आधारीय वस्त्रो के लिए निम्नलिखित तंतुओं में से कौनसा तंतु प्रयोग किया जाता है ?
Ans : स्पेन्दिक्स

Q.10 फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?
Ans : ऐसीटिलीन

Q.11 अनाज पकाते समय निम्नलिखित में से कौनसा परिवर्तन होता है ?
Ans : रिट्रोग्रेडेशन

Q.12 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans : एसिटिक अम्ल

Q.13 जीवाश्मों की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
Ans : कार्बन डेटिंग विधि

Q.14 निम्नलिखित टांकों के श्रेणियों में से कौनसी श्रेणी लॉक टांका दर्शाती है ?
Ans : 300

Q.15 लालटेन में मिट्टी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं ?
Ans : केशिकत्व के कारण

Q.16 एफ.डब्ल्यू. टेलर द्वारा लिखित प्रसिद्द पुस्तक का क्या नाम है ?
Ans : द प्रिसिपल्स ऑफ साइंटिफिक मेनेजमेंट

Q.17 नीबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans : साइट्रिक अम्ल

Q.18 गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सांस लेते हैं ?
Ans : ऑक्सीजन तथा हीलियम

Q.19 __ एक अवांछित भावना है की अन्य लोग आपको हानि पहुँचाने का प्रयास कर रहे है ?
Ans : संविभ्रम

Q.20 भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस का रिसाव हुआ था ?
Ans : मिथाइल आइसो सायनेट

Q.21 वह इलाज, जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता और किसी ऐसे इलाज के बजाए प्रयोगात्मक अनुसंधान में एक ‘कन्ट्रोल ग्रुप’ में दिया जाता है, जिसके प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है , उसे कहा जाता है .
Ans : प्लेसेबो

Q.22 वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं ?
Ans : पृष्ठ तनाव के कारण

Q.23 बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
Ans : रतनजोत (जेटरोफा)

Q.24 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने की ?
Ans : न्युटन ने

Q.25 क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
Ans : रेडियोएक्टिव धर्मिता

Q.26 किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
Ans : बैगनी

Q.27 कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप
Ans : बढ़ जायेगा

Q.28 इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
Ans : सात रंग

Q.29 गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
Ans : मृतजीवी

Q30. आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है
Ans : अवतल लेंस

Q.31 कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है
Ans : केंचुआ

Q.32 जंग लगना कौन सा परिवर्तन है
Ans : रासायनिक परिवर्तन

Q.33 एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है
Ans : बेलन घर्षण

Q.34 कार्क निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त होता है ?
Ans : क्वैर्कस

Q.35 ‘भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
Ans : बैंगलोर में

Q.36 पराध्वनिक विमानों की चाल होती है
Ans : ध्वनि की चाल से अधिक

Q.37 भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है
Ans : 36,000 किलोमीटर

Q.38 चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
Ans : हिप्पोक्रेटस

Q.39 कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?
Ans : इंजन को ठण्डा रखना

Q.40 मनुष्य के शरीर के ताप होता है
Ans : 37° C

Q.41 दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को
Ans : निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं

Q.42 वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
Ans : 0.03 %

Q.43 अधिरक्तस्त्राव है?
Ans : एक आनुवंशिक विकर

Q.44 जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब
Ans : इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है

Q.45 थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह
Ans : ऊष्मा का सुचालक है

Q.46 CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है
Ans : मेथेन

Q.47 एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं
Ans : 2

Q.48 सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है
Ans : ड्रिप सिंचाई

Q.49 छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
Ans : सियोकाइट्स

Q.50 डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित हैं?
Ans : शीशम

Q.51 मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
Ans : फेफड़ा

Q.52 मानव रक्ताधान के लिए कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता होता है?
Ans : O समूह

Q.53 मनुष्य में एफ्लाटोक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Ans : यकृत

Q.54 मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?
Ans : अमोनिया

Q.55 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
Ans : यकृत

Q.56 पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
Ans : वाष्पोत्सजर्न

Q.57 जापानी एन्सेफलाइटिस का कारक होता है ?
Ans : विषाणु

Q.58 फेफड़ा का आकार होता है ?
Ans : शंक्वाकार

Q.59 मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
Ans : रिलैक्सिन

Q.60 मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
Ans : सेरीब्रम

Q.61 पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है ?
Ans : मस्तिष्क के आधार में

Q.62 शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
Ans : हाइपोथैलेमस

Q.63 दाद की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है ?
Ans : फंगस

Q.64 अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
Ans : कूटपाद

Q.65 केसर मशाला बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन सा भाग उपयोग में लाया जाता है ?
Ans : वर्तिकाग्र

Q.66 निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
Ans : टाइलिन

Q.67 पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
Ans : वर्गिकी

Q.68 “22.बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध एल्कोहॉल में डालने पर, बर्फ?
Ans : जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी

Q.69 थर्म किसका यूनिट हैं?
Ans : उष्मा का

Q.70 वायुमण्डलीय ओजोन की ऊपरी परत निम्नलिखित में से किससे बनी है?
Ans : ऑक्सीजन में अणुओं का संयोजन

Q.71 मानव शरीर के किस अंग का हिस्सा कॉर्निया है?
Ans : आँख

Q.72 परजीवी द्वारा फैलने वाला कालाजार रोग का रोगवाहक कौन है ?
Ans : सिकटा मक्खी

Q.73 ‘जीव विज्ञान‘ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
Ans : लैमार्क तथा ट्रेविरेन्स ने

Q.74 मानव शरीर के अंदर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है।
Ans : रक्तहीनता

Q.75 इनमें से मनुष्य के किस अंग का संबंध मायोपिया रोग से है ?
Ans : आँख

Q.76 मानव के शरीर की सबसे अधिक ताक़तवर पेशी कौनसी है ?
Ans : बड़ा

Q.78 ‘जीव विज्ञान के जनक‘ के नाम से जाने जाते हैं ?
Ans : अरस्तु

Q.79 निम्नांकित विकल्पों में से कौन से रोग के उपचार में डायलिसिस आवश्यकता पड़ती है ?
Ans : गुर्दे की खराबी

Q.80 मानव के शरीर में मुख्य श्वसन अंग कोनसा है,बताइये ?
Ans : फेफड़ा

Q.81 कौनसा मानव रोग कवक के कारण होता है ?
Ans : त्वचा का प्रदाह

Q.82 पृष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
Ans : एन्थोलाजी

Q.83 शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह नामक मानव रोग का प्रकोप होता है ?
Ans : अग्नाशय

Q.84 दिए गये बहुविकल्पीय प्रश्न में से मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है ?
Ans : अंतः स्त्रावी ग्रन्थि

Q.85 रक्त में लाल रंग में से किसके कारण होता है ?
Ans : हीमोग्लोबीन

Q.86 निद्रालू व्याधि नामक मानव रोग की वाहक है।
Ans : सी.सी. मक्खी

Q.87 इनमें से मानव की त्वचा का रंग बनाने में कौन जिम्मेदार होता है ?
Ans : मेलानिन से

Q.88 मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
Ans : 80-82 प्रतिशत

Q.89 सफेद फुप्फुस नामक मानव रोग पाया जाता है।
Ans : कागज उद्योग के कर्मचारियों में

Q.90 मनुष्य के शरीर में मांसपेशियों की गिनती करने पर कुल कितनी मांसपेशियाँ होगी ?
Ans : 639

Q.91 मानव शरीर में भीतर खून निम्न में से किसकी उस्थिति के कारण नहीं जमता है
Ans : हिपेरिन

Q.92 सिरोसिस नामक मानव रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
Ans : जिगर

Q.93 मनुष्य के शरीर में किस बन्ध के कारण दो हड्डियां आपस में कैसे मिली हुई रहती है
Ans : अस्ति-बंध(लिगामेंट्स) से

Q.94 रक्त में पायी जाने वाली धातु होती है ?
Ans : लोहा

Q.95 निम्नलिखित में से कौनसा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है ?
Ans : आँवला

Q.96 मनुष्य के शरीर में लाल रक्त कण किस जगह पर बनते है ?
Ans : अस्थि मज्जा

Q.97 मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है?
Ans : किडनी

Q.98 आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?
Ans : नेत्रगोलक के छोटा होने से

Q.99 मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ का जीवन कितने दिनों तक का होता है ?
Ans : 120

Q.100 मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं ?
Ans : डायलेसिस

Q.101 एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?
Ans : कवक

Q.102 इनमें से किसमें यूरिया की सबसे ज्यादा मात्रा पायी जाती है?
Ans : मूत्र में

Q.103 शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है –
Ans : आॅक्सीजन का परिवहन

Q.104 रिंग रोग के नाम से जाता है ?
Ans : शैवाल रोग

Q105. निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में यूरिया कहा पर बनता है ?
Ans : यकृत में

Q.106 हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
Ans : आर.बी.सी.

Q107. लोह की कमी के कारण कोनसा रोग होता है ?
Ans : रक्ताल्पता

Q.108 मानव के शरीर में ऐसा अंग जो पुनरुद्भवन को प्रदर्शित करता है ?
Ans : यकृत

Q.109 हीमोग्लोबिन का कार्य होता है ?
Ans : आॅक्सीजन ले जाना

Q.110 खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
Ans : कवक

Q.111 मानव के शरीर की आँख के कोनसे हिस्से में वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है?
Ans : रेटिना

Q.112 निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा आॅक्सीजन ले जाया जाता है ?
Ans : लोहित कोशिकाएँ

Q.113 लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?
Ans : प्लीहा

Q.114 निम्न में से मनुष्य में ऐसा कोनसा अंग है जिसका प्रत्यारोपण नहीं किया जाता है ?
Ans : मस्तिष्क

Q.115 रूधिर से प्लाज्मा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans : लिम्फोसाइट

Q.116 टाइफाइड रोग होने से मानव के शरीर का कोन सा अंग प्रभावित होगा ?
Ans :आंत

Q.117 लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
Ans : अस्थिमज्जा

Q.118 घेंघा नामक रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
Ans : आयोडीन

Q.119 ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक‘ किसे कहा जाता है ?
Ans : हिप्पोक्रेटस

Q.120 मीनामाता रोग किसके माध्यम से जल के मैलापन से फैलता है ?
Ans : पारद

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *