Gk In Hindi Question Answer | सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Free PDF Download

By | November 26, 2022

Gk In Hindi Question Answer – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं gk question answer जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

Gk In Hindi Question Answer

gk questions in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Gk In Hindi Question Answer | g.k questions and answers in hindi pdf

Q.1 अधातवर्धनीय धातु है
Ans. गोल्ड

Q.2 हिमांचल प्रदेश की दूसरी राजधानी है
Ans. धर्मशाला

Q.3 संविधान सभा के कैबिनेट मिशन प्लान 1946 के अन्तर्गत निर्माण हुआ
Ans. भारतीय संविधान

Q.4 ’15 जून 2017 तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक ते़जी से 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले क्रिकेटर का नाम है
Ans. विराट कोहली

Q.5 रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित संस्था है
Ans. विश्व भारती

Q.6 लाल संवहनीय संयोजी ऊतक है
Ans. रुधिर

Q.7 ’27वां सुलतान अ़जलान शाहकप जीता
Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.8 ‘2016 में सम्पन्न हुए मुम्बई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल के 14वें संस्करण में ‘बी. शांताराम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया
Ans. लाइफ टाइम अचीवमेंट

Q.9 कोई रॉकेट अंतरिक्ष में कार्य करता है
Ans. संवेग-संरक्षण के सिद्धान्त पर

Q.10 “2017 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जी.एच.आई) रिपोर्ट के मुताबिक 119 देशों में से भारत का स्थान है
Ans. 100

Q.11 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित LPG पंचायत की मेजबानी की
Ans. रामनाथ कोविंद

Q.12 ‘‘तत्वों के गुण उनके परमाणु संख्या का आवधिक कार्य है’’ यह बताता है
Ans. आधुनिक आवधिक नियम

Q.13 भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लिए प्रस्तावित है
Ans. अहमदाबाद और मुम्बई

Q.14 विभवांतर (V) और विद्युत धारा (I) के बीच सम्बन्ध की खोज की थी
Ans. ओम

Q.15 अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाया था
Ans. 1835

Q.16 “64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. राजेश मापुस्कर

Q.17 ——- तंत्र तरल पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचरण करती है
Ans. संवहनी सम्बन्धी

Q.18 कौन-सी घटना द्वारा पौधों को केवल एक जनक द्वारा रोग मुक्त रूप में उगाया जा सकता है
Ans. उत्तक संवर्धन

Q.19 “64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है
Ans. सुरभि लक्ष्मी

Q.20 वह वस्तु जिनका गंध‚ एसिडिक तथा बेसिक माध्यम में बदलता हो‚ को कहते हैं
Ans. ऑलफैक्टरी संकेतक

Q.21 झारखंड की राजधानी है
Ans. रांची

Q.22 एक डायमंड में‚ प्रत्येक कार्बन परमाणु से बंधे होते हैं
Ans. चार अन्य कार्बन परमाणुओं

Q.23 शक्ति की अन्तर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है
Ans. वाट

Q.24 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मोबाइल एप्लिकेशन को विजयवाड़ा में कलेक्टरों के सम्मेलन में लॉन्च किया है
Ans. ‘पीपल फस्र्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन

Q.25 यूनेस्को द्वारा भारत के शहर को पहला विश्व विरासती शहर का दर्जा दिया गया
Ans. अहमदाबाद

Q.26 जनवरी 2018 में‚ सिक्किम का आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया था
Ans. ए. आर. रहमान

Q.27 वह भारतीय शहर जिसे यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में अपनी समृद्ध संगीत परम्परा के लिए 2017 में शामिल किया गया था
Ans. चेन्नई

Q.28 बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन में ओलम्पिक समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले शटलर का नाम है
Ans. साइना नेहवाल

Q.29 “2017 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से प्रतिष्ठित फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्राप्त किया था
Ans. कृष्णा कुमारी

Q.30 वाष्पोत्सर्जन के द्वारा होता है
Ans. रंध्र

Q.31 दाब की अन्तर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है
Ans. पास्कल

Q.32 चाल की अन्तर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है
Ans. m/s

Q.33 एल्यूमीनियम धातु द्वारा निष्कर्षित किया जाता है
Ans. इलेक्ट्रोली़ज

Q.34 “2017 में अंडर 19 FIFA विश्व कप की मेजबानी की थी
Ans. भारत

Q.35 लोदी वंश का संस्थापक था
Ans. बहलोल लोदी

Q.36 सीसायुक्त पानी का पता लगाने के लिए त्वरित‚ कम लागत वाली परीक्षण का आविष्कार करने के लिए 2017 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग वैज्ञानिक चैलेंज जीता
Ans. गीतांजलि राव

Q.37 भारतीय महिला हॉकी टीम ने देश को हराकर एशिया कप 2017 जीता है
Ans. चीन

Q.38 भारत सरकार ने 2017 में एल.ई.डी. बल्बों से बल्बों (incandescent bulbs) को बदलने में मदद करने के लिए योजनाओं की घोषणा की थी
Ans. सभी के लिए अफोर्डेबल एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति (UJALA)

Q.39 जब प्रकाश एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है‚ तो इसकी गति पर प्रभाव पड़ता है
Ans. गति बढ़ती है

Q.40 झारखंड का राज्य फूल है
Ans. पलाश

Q.41 मृत कोशिकाओं से बना ऊतक है
Ans. जाइलम

Q.42 ‘2017 में चुने गये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे
Ans. त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Q.43 एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई-1) अन्त: समुद्री केबल सिस्टम‚ जो विश्व का सबसे लम्बा 100-जीबीपीएस अन्त:समुद्री केबल सिस्टम है‚ को लॉन्च किया था
Ans. रिलायंस जियो

Q.44 फरवरी 2018 की जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना के प्रवक्ता थे
Ans. कप्तान डी. के. शर्मा

Q.45 निश्चित अनुपात का नियम‚ उद्धृत किया गया है
Ans. प्राउस्ट द्वारा

Q.46. 2017 में भारत सरकार द्वारा उडीपी रामचंद्र राव को क्षेत्र में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया है
Ans. विज्ञान

Q.47 साई प्राणीत खेल से जुड़े हुए हैं
Ans. बैडमिंटन

Q.48 ओलंपिक में फुटबॉल को आधिकारिक तौर पर एक प्रतियोगी खेल के रूप में शामिल किया गया था
Ans. 1908

Q.49 मनुष्य के गुर्दे के निस्यंदन की इकाइयों को कहते हैं
Ans. नेफ्रॉन्स

Q.50 जिस बिन्दु पर सभी किरणें मिलती हैं को कहते हैं
Ans. फोकस

Q.51 यदि मनुष्यों में गुणसूत्रों की संख्या 46 है‚ तो मनुष्यों की दैहिक कोशिकाओं में गुणसूत्र विद्यमान होते हैं
Ans. 46

Q.52 अद्र्धचालक (सेमीकंडक्टर) है
Ans. Ge

Q.53 पृथ्वी के आवरण में गैसों के साथ मिश्रित पिघले हुए पदार्थ को कहा जाता है
Ans. मैग्मा

Q.54 निर्वाचन मंडल का गठन करता है
Ans. संसद और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

Q.55 नवंबर 2017 में‚ आयोजित भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों के 17वें संस्करण ‘आईटीए स्टर्लिंग आइकन ऑफ इंडियन एंटरटेनमेंट’ का पुरस्कार जीता है
Ans. एकता कपूर

Q.56 भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है
Ans. 26 नवम्बर

Q.57 मानव विकास सूचकांक कों 1990 में‚ के द्वारा विकसित किया गया था
Ans. महबूब-उल-हक और अमत्र्य सेन

Q.58 देश में निर्यातकों और आयातकों की सहायता के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया मोबाइल एप्लिकेशन है
Ans. निर्यात मित्र

Q.59 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के वर्तमान गवर्नर (जुलाई 2018 तक) हैं
Ans. उर्जित पटेल

Q60. भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है
Ans. दूसरा

Q.61 प्लासी युद्ध लड़ा गया था
Ans. 23 जून 1757

Q.62 गति का दूसरा समीकरण —– देता है
Ans. स्थिति और समय के बीच सम्बन्ध

Q.63 सम्पीडन और विरलीकरण उत्पन्न होते हैं
Ans. हवा का दबाव भिन्नता के कारण

Q. 64 सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉन सम्बन्ध है
Ans. Cl

Q.65 अनावृत्तबीज उत्पन्न करता है
Ans. अनावृत्तबीजी

Q.66 यूरोपीय संघ की आधिकारिक मुद्रा है
Ans. यूरो

Q.67 “2018 में‚ भारतीय सेना के नये सैन्य संचालन महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
Ans. अनिल चौहान

Q.68 क्यूप्रस ऑक्साइड में कॉपर की संयोजकता होती है
Ans. 1

Q.69 अकबर के शासनकाल में‚ मुगल साम्राज्य के वित्त मंत्री थे
Ans. राजा टोडरमल

Q.70 निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में मिस टीन यूनिवर्स 2017 का ताज भारतीय को पहनाया गया
Ans. सृष्टि कौर

Q.71 राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता को नकद राशि दी जाती है
Ans. 7.5 लाख

Q.72 स्वैच्छिक मांसपेशियां‚ ——– में विद्यमान होती हैं
Ans. हाथ

Q.73 भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन किया गया था
Ans. 1951

Q.74 “1781 में‚ भारत के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम कानून के अध्ययन और शिक्षण के लिए मदरसा की स्थापना की
Ans. कलकत्ता

Q.75 वह धातु जो ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोटेरिक) ऑक्साइड है
Ans. एल्युमीनियम

Q.76 आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान होता है
Ans. संयोजी इलेक्ट्रॉन

Q.77 असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपने बुढ़ापे के लिए स्वेच्छा से बचत करने को प्रोत्साहित करने के लिए 2010 में एक पहल शुरू की गई थी जिसे जाना जाता है
Ans. स्वावलंबन योजना

Q.78 ऑक्सीकरण अभिक्रिया जो गर्मी और प्रकाश पैदा करती है‚ वह है
Ans. दहन

Q.79 एक साधारण आवर्धक ग्लास में शामिल हैं
Ans. छोटी फोकल लम्बाई के उत्तल लेंस

Q.80 शुष्क पर्णपाती जंगल‚ गिर स्थित है
Ans. गुजरात

Q.81 ‘इलैयाराजा’ को‚ क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है
Ans. संगीत

Q.82 “2016 की विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीता था
Ans. मैग्नस काल्र्सन

Q.83 बी.सी.सी.आई. का पूरा रूप है
Ans. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इण्डिया

Q.84 पुस्तक ‘‘इंटरप्रेटर ऑफ मालाडीज’’ के लेखक हैं
Ans. झुम्पा लाहिड़ी

Q.85 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक चिह्न है
Ans. मक्के और हंसिया

Q.86 भारत सरकार का वह मंत्रालय जो राजकोषीय नीति तैयार करता है
Ans. वित्त

Q.87 भारत की ओर से पहली बार मिस ट्रांसक्वीन इण्डिया 2017 का ताज पहनाया गया
Ans. नीताशा विस्वास

Q.88 एक कंडक्टर का प्रतिरोध सीधे आनुपातिक है
Ans. लम्बाई

Q.89 “2018 में ‘ग्रीन गुड डीड्‌स’ अभियान शुरू किया था
Ans. पर्यावरण‚ वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Q.90 भारत सरकार और आर.बी.आई. ने बैंकिंग उद्योग में फंसी हुई परिसम्पत्तियों की जाँच के लिए समिति को नियुक्त किया
Ans. सुनील मेहता समिति

Q.91 भारत के पूर्व में पड़ोसी देश है
Ans. बांग्लादेश

Q.92 दिसम्बर 2017 में‚ ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया
Ans. नकुल चोपड़ा

Q.93 सर विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की
Ans. 1784

Q.94 केवल विद्युत अपघटन द्वारा निकाला जाता है
Ans. Al धातु

Q.95 अन्तर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को सम्मानित किया जाता है
Ans. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी पुरस्कार

Q.96 कवक कोशिका कड़ी जटिल शर्करा से बनी होती है जिसे कहते हैं
Ans. काइटिन

Q.97 सभी एसिड के लिए आम तत्व हैं
Ans. हाइड्रोजन

Q.98 पानी का क्वथनांक बिन्दु है
Ans. 100C

Q.99 ऊतक के प्रकार ग्रंथियां बनाते हैं
Ans. एपिथिलियम

Q.101 विश्व खाद्य पुरस्कार 2018 दो व्यक्तियों ने जीता है। उनमें से एक डॉ. डेविड नबारो है। दूसरे का नाम है
Ans. लॉरेंस हद्दाद

Q.102 सबसे बाहरी ऑर्बिट में‚ इलेक्ट्रॉन की संख्या एक समान होती है
Ans. As, Bi

Q103. रॉड और कोन पाए जाते हैं
Ans. आँख

Q.104 “2017 में मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी
Ans. एन बीरेन सिंह ने

Q.105 मार्च 2017 में कला रतन पुरस्कार प्राप्त करने वाले बॉलीवुड अभिनेता का नाम है
Ans. अनुपम खेर

Q.106 घनत्व माध्यम में प्रकाश किरणों के झुकाव को कहा जाता है
Ans. अपवर्तन

Q.107 ‘बिग बाँस-11’ के हिंदी संस्करण की मेजबानी की थी
Ans. सलमान खान

Q.108 एसोचैम (Assocham) का पूर्ण रूप है
Ans. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑ़फ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

Q.109 अलैंगिक प्रजनन होता है
Ans. कम विकसित जानवरों और पौधों

Q.110 जीएसटी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने जून 2017 में शामिल किया था
Ans. अमिताभ बच्चन को

Q.111 एक सुखाने वाले एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है
Ans. कैल्शियम ऑक्साइड यौगिक

Q.112 चोल राजा शानदार मंदिरों के निर्माता थे जिन्होंने तंजावुर में बनाया था
Ans. बृहदीश्वर मंदिर

Q.113 शीतल पेय में शामिल है
Ans. कार्बोनिक एसिड

Q.114 टैक्सोनोमी का जनक कहा जाता है
Ans. कैरोलस लिनिअस

Q.115 एक अणु में हैलोजन परमाणुओं द्वारा इलेक्ट्रॉनों को आकर्षित करने का गुण कहलाता है
Ans. वैद्युतीय ऋणात्मकता

Q.116 पूरे भारत में प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म दिन मनाया गया है
Ans. सेवा दिवस के रूप में

Q.117 आंखों को लैंस की फोकल लंबाई समायोजित करने में मदद करता है
Ans. सिलिअरी बोडी

Q.118 अगस्त 2018 तक‚ वर्तमान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कार्यरत हैं
Ans. कानून और दूरसंचार विभाग

Q.119 काँटेदार वन पाए जाते हैं
Ans. राजस्थान में

Q.120 किसी वस्तु पर लगने वाले सामथ्र्य को कहते हैं
Ans. ऊर्जा

Q121. तत्वों में सबसे बड़ा अणु है
Ans. Li (लिथियम)

Q.122 ‘3 देशों के साथ सीमाएं साझा करता है
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.123 त्वचा के नीचे और आंतरिक अंगों के बीच बनता है
Ans. वसा ऊतक

Q.124 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का मुख्यालय स्थित है
Ans. मुंबई में

Q.125 “2017 का महिला हॉकी एशिया कप खिताब जीता
Ans. भारत ने

Q126. मिस वल्र्ड-2017 की विजेता के लिए ताज पहनाया गया था
Ans. मानुषी छिल्लर

Q.127 ’90वें ऑस्कर पुरस्कार 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है
Ans. गैरी ओल्डमैन ने

Q.128 शेर खान (शेरशाह) ने बंगाल पर आक्रमण कर‚ गयासुदीन तुगलक को हराया था
Ans. 1538 में

Q.129 प्रदीप्त गैस के रूप में उपयोग किया जाता है
Ans. प्रोपेन गैस का

Q.130 परिपक्व शुक्राणु का उत्पादन होता है
Ans. वृषण में

Q.131 परमाणु त्रिज्या को मापा जाता है
Ans. नैनोमीटर में

Q.132 तांबे सल्फेट के विलयन में जस्ता मिलाया जाने पर विस्थापित होता है
Ans. तांबा

Q.133 बैडमिंटन में कोरिया की ओपन श्रंृखला जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी
Ans. पी.वी. सिंधु

Q.134 तेलंगाना के मुख्यमंत्री जिन्हें 2017 में ग्लोबल कृषि नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
Ans. के चंद्रशेख राव

Q.135 मणिपुर की आइरन लेडी के रूप में जाना जाता है
Ans. इरोम चानू शर्मिला को

Q.136 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना अथवा चारधाम महामार्ग विकास परियोजना की नींव की स्थापना की है
Ans. देहरादून में

Q.137 कार्बन द्वारा मजबूत बंध के गठन का एक कारण है
Ans. इसका छोटा आकार

Q.138 नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है−
Ans. उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में

Q139. भारत सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की
Ans. 8 नवंबर‚ 2016

Q.140 भारत राष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है
Ans. 29 अगस्त

Q.141 मेंडेलीव की आवर्त सारणी में‚ ऊध्र्वाधर कॉलम को कहा जाता है
Ans. समूह

Q.142 ‘2018 में 6-14 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित 26वें विश्व पुस्तक मेले का विषय था
Ans. पर्यावरण संबंधी मुद्दे

Q.143 फरवरी 2018 तक‚ नोकिया कंपनी के भारतीय मूल में पैदा हुई सीईओ हैं
Ans. राजीव सूरी

Q.144 राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार‚ 2015-16 दिया गया था
Ans. टी.एम. कृष्णा को

Q.145 जम्मू कश्मीर में श्रीनगर से अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली पहली विदेशी एयरलाइन
Ans. एयर एशिया

Q.146 अप्रैल 2017 में लॉस वेगास में आयोजित यूएस ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारत ने जीते
Ans. 16 पदक

Q.147 एक संपीडित स्प्रिंग में होती है
Ans. स्थितिज ऊर्जा

Q.148 फीफा यू-17 विश्वकप जीतने के लिए 28 अक्टूबर‚ 2017 को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में स्पेन ने हराया
Ans. इंग्लैण्ड को

Q.149 तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते हैं
Ans. डोबेरीनर का त्रिक का नियम के अनुसार

Q.150 आधार आधारित लेनदेन के लिए आंख की पुतली के स्कैन प्रमाणीकरण की सुविधा पेश करने वाला भारत का पहला बैंक है
Ans. ऐक्सिस बैंक

Q.151 कौन बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन करने के लिए विजयवाड़ा में रहा
Ans. जुआन .जांग (चीनी विद्वान)

Q.152 अन्त:कोशीय क्षेत्र बड़ा होता है
Ans. पैरेनकाइमा ऊतक का

Q.153 अमीबा में प्रजनन होता है
Ans. द्विखण्डन द्वारा

Q.154 ठोस के पिघलने के दौरान‚ इसका तापमान
Ans. परिवर्तित नहीं होता है

Q.155 अधिकांश सरीसृपों में होता है
Ans. द्विकक्षीय हृदय

Q.156 एक व्यक्तिगत तंत्रिका कोशिका लंबी हो सकती है
Ans. 100 cm तक

Q.157 केंद्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (NHPS) से बाहर निकलने वाला पहला राज्य था
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.158 पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) 2017 में सबसे ऊपर राज्य था
Ans. केरल

Q.159 लिटमस विलयन निष्काषित किया जाता है
Ans. लाइकेन से

Q.160 वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण‚ सूर्योदय और सूर्यास्त में लगभग देरी हो सकती है
Ans. 2 मिनट

Q.161 फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज पहनाया गया है
Ans. अनुकृति वास

Q.162 हमीदा बानो बेगम माँ थी
Ans. सम्राट अकबर की

Q.163 सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी-2018 जीती
Ans. दिल्ली ने

Q.164 भारत का हुगली नदी पर बसा शहर है
Ans. कोलकाता

Q.165 गति का द्वितीय नियम दर्शाता है
Ans. किसी वस्तु की गति परिवर्तन की दर शुद्ध बल की दिशा में वस्तु पर लागू शुद्ध बल के आनुपातिक होती है

Q.166 ‘इंदिरा गाँधी−ए लाइफ इन नेचर’ पुस्तक के लेखक हैं
Ans. जयराम रमेश

Q.167 “1857 में‚ एक प्रमुख कायापलट हुई‚ जिसने ब्रिटिश शासन की नींव को हिलाकर रख दिया और इसे अक्सर कहा जाता है
Ans. स्वतंत्रता का पहला युद्ध

Q.168 प्रसव पीड़ा का कारण है
Ans. गर्भाशय की दीवारों में संकुचन

Q.169 वह संगठन जिसके साथ नीति (NITI) आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके तीन वर्ष की साझेदारी शुरू की है
Ans. CII

Q.170 एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं
Ans. मिताली राज

Q.171 मानव रक्त में सबसे बड़ी कणिकाएँ हैं
Ans. श्वेत रक्त कोशिकाएँ

Q.172 “84वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2016 में गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में पुरस्कार जीता
Ans. फायर फ्लाईज इन द अबीस

Q.173 मानव शरीर में‚ श्वसन वर्णक है
Ans. हीमोग्लोबिन

Q.174 शीशा पेंसिल में शीशे का प्रतिशत है
Ans. 0

Q.175 रोहिंग्या‚ इस देश का एक जातीय समुदाय है
Ans. म्यांमार

Q.176 जुलाई 2018 में भारत के विदेश मंत्री थी
Ans. सुषमा स्वराज

Q.177 विलंबडन डबल शीर्षक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं
Ans. सानिया मिर्जा

Q.178 वह धातु जो हमारी हथेली पर पिघल जाती है
Ans. गैलियम

Q.179 वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है
Ans. विभवांतर मापने के लिए

Q.180 प्राचीन ग्रंथ को ‘पांचवां वेद’ भी कहा जाता है
Ans. महाभारत

Q.181 “2017 में‚ राज्य सरकार ने अपने सपनों के राज्य का निर्माण करने के लिए जनता के विचार प्राप्त करने के लिए ‘विजन 2025’ परियोजना शुरू की थी
Ans. कर्नाटक

Q.182 गोलीय दर्पण की परावर्तन सतह का केन्द्र‚ वह बिन्दु है जिसे कहा जाता है
Ans. ध्रुव

Q.183 सूर्य द्वारा उत्सर्जित एवं त्वचा के कैंसर हेतु उत्तरदायी विकिरण होते हैं
Ans. अल्ट्रावायलेट विकिरण

Q.184 केन्द्र सरकार ने रोजगार नीतियों के लिए विश्वसनीय डेटा प्रदान करने के लिए स्थापना की है
Ans. अरविंद पनगढ़िया समिति

Q.185 यौगिक में एक वलय-कार्बन श्रृंखला संरचना होती है
Ans. बेंजीन

Q.186 राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है
Ans. जयपुर

Q.187 क्षेत्रफल के मामले में भारत का स्थान है
Ans. सातवाँ

Q.188 वह गुण जो F1 पीढ़ी में प्रभाव रखता है और स्पष्ट रूप से देखा जाता है वह है
Ans. प्रबल

Q.189 भारत के मेट्रो शहर को प्रथम अस्थाई (तैरता हुआ) बाजार होने का श्रेय प्राप्त हुआ है
Ans. कोलकाता

Q.190 वह प्रथम महिला वकील जिन्हें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद के लिए सीधे चयनित किया गया
Ans. इन्दु मल्होत्रा

Q.191. 2018 की जानकारी के अनुसार भारत के खेल प्राधिकरण के नए महानिदेशक हैं
Ans. नीलम कपूर

Q.192 भारत में सामान और सेवा कर (जीएसटी) शुरू किया गया था
Ans. 1st July 2017

Q.193 काली क्रांति‚ सम्बन्धित है
Ans. पेट्रोलियम उत्पादन

Q.194 “2017 में आयोजित 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है
Ans. अक्षय कुमार

Q.195 यथा 2018‚ भारत के खेल मंत्री हैं
Ans. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Q.196 “7 नवम्बर 2017 को बा़जार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया
Ans. संजीव कौशिक को

Q.197 ब्लीचिंग पाउडर में विद्यमान होता है
Ans. क्लोरिन ब्लीचिंग एजेंट

Q.198 हैलोजन है
Ans. क्लोरीन‚ ब्रोमीन‚ आयोडीन

Q.199 विभिन्न प्रकार के स्थायी ऊतकों के निर्माण के लिए —— ऊतक की कोशिकाओं को अलग किया जाता है
Ans. मेरिस्टेमेटिक

Q.200 जिंक सल्फेट के मिश्रण में कॉपर धातु को डुबोया जाता है‚ तो
Ans. कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है

Q.201 जब तार की लम्बाई दोगुनी की जाती है तो ऐमीटर की रीडिंग हो जाती है
Ans. आधी

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *