[Top 50] Math Questions In Hindi | SSC GD Math Question In Hindi PDF Download – : Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं [Top 50]“SSC Maths Important Questions” की एक Series जो की आपको SSC, MP Police, UP Police, Railway, All Competitive Exam, के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है

11. 1043 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 11 तथा शेषफल 20 प्राप्त होता है, भाजक ज्ञात कीजिए ?
(A) 95
(B) 93
(C) 73
(D) 97
(B) 93
12 . एक व्यक्ति शांत जल में उसकी चाल 10 किमी./घंटा है और धारा की चाल 2 किमी./घंटा है तो 36 किमी की दूरी जाते तथा आने में कितना समय लगेगा ?
(A). 6 घंटे
(B). 7 1/2 घंटे
(C). 8 घंटे
(D). 9 घंटे
(B). 7 1/2 घंटे
13. 160000 रु का 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A) रु 34846
(B) रु 34481
(C) रु 19448
(D) रु 37946
(B) रु 34481
14. A अकेला किसी कार्य को 18 दिन में तथा B अकेला इसे 15 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेले ने इस पर 10 दिन में कार्य करके छोड़ दिया. शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा?
(A) 5 दिन
(B) 7/2 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
.
(C) 6 दिन
15. यदि W1 : W2 = 2 : 3 तथा W1 : W3 = 1 : 2 हो तो W2 : W3 = ?
(A) 2 : 3
(B) 3 : 4
(C) 4 : 3
(D) 4 : 5
(B) 3 : 4
16. 5000 रू. डेढ वर्ष के लिये चक्रवृद्धि ब्याज की 6 प्रतिशत वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A). 600रू.
(B). 576रू.
(C). 498रू.
(D). 459रू.
(D). 459रू.
17. दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
(A) 1 बजे अपरान्ह
(B) 12 बजे अपरान्ह
(C) 12.30 बजे अपरान्ह
(D) 1.30 बजे अपरान्ह
(B) 12 बजे अपरान्ह
18. (980 का 12%)-(450 का ?%)= 227 का 30%
(A) 14
(B) 17
(C) 11
(D) 8
(C) 11
19. किसी वस्तु को रु 69.60 में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है ?
(A) 92.80
(B) 52.50
(C) 86
(D) 86.40
(A) 92.80
20. A ने B को रु 5000, 2 वर्ष के लिए तथा C को रु 3000, 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक ही दर से उधार दिए | उसने उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल रु 2200 प्राप्त किये| ब्याज की वार्षिक दर कितनी है?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 10%
(D) 10%