Math Questions In Hindi [Top 50] SSC Math Question

By | August 18, 2021

[Top 50] Math Questions In Hindi | SSC GD Math Question In Hindi PDF Download – : Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं [Top 50]“SSC Maths Important Questions” की एक Series जो की आपको  SSC, MP Police, UP Police, Railway, All Competitive Exam, के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है

Math questions in Hindi
.

21 . एक कार एक सेकेण्ड में 30 मीटर चलती है। उसकी किमी./घंटे में गति ज्ञात कीजिए।

(A). 72 किमी./घंटा

(B). 90 किमी./घंटा

(C). 108 किमी./घंटा

(D). 98 किमी./घंटा

(C). 108 किमी./घंटा

22. रु 45000 पर 15% वार्षिक दर से 2 वर्ष के अंत में कितना चक्रवृद्धि ब्याज उपचित होगा?

(A) रु 16411.50

(B) रु 14461.50

(C) रु 16461.50

(D) इनमे से कोई नहीं

(D) इनमे से कोई नहीं

23. कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। कितने वर्ष में वह चार गुनी होगी?

(A) 40

(B) 50

(C) 60

(D) 80

(C) 60

24. एक बाक्स में कुछ सिक्के और अंगूठियाँ या तो सोने की है या चाँदी के हैं। सभी वस्तुओं का 60% सिक्के हैं, 40% अंगूठियाँ भी सोने की हैं और 30% सिक्के चाँदी के हैं। सोने की वस्तुओं का क्या प्रतिशत है?

(A) 58

(B) 27

(C) 16

(D) 70

(A) 58

25. 1148 ÷ 28 * 1408 ÷ 32 = ?

(A) 1800

(B) 1804

(C) 1808

(D) 1806

(B) 1804

26. एक टेलीविजन का अंकित मूल्य 12,000 रूपये है और दुकानदार उस पर 5 प्रतिशतत की छुट देता है। तो उसका विक्रय मूल्य क्या है?

(A) 600 रूपये

(B) 11,400 रूपये

(C) 800 रूपये

(D) 11,200 रूपये

(B) 11,400 रूपये

27. चीनी का मूल्य 15 रूपये/किलो. से घटाकर 14 रूपये/किलो. कर दिया जाता है। यदि वह आरंभ में 81 किलो. मासिक खपत था तो अब उसको कितना अधिक चीनी मिलेगा?

(A). 10 किलो.

(B). 8 किलो.

(C). 6 किलो.

(D). 5 किलो.

(C). 6 किलो.

28.किसी आयत की लम्बाई उसकी चैड़ाई से 1 सेमी. अधिक है। इसका परिमाप 18 सेमी है, तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करो?

(A). 16सेमी2

(B). 15सेमी2

(C). 20सेमी2

(D). 30सेमी2

(C). 20सेमी2

29. एक कुर्सी को रु 720 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे की उसे 25 प्रतिशत लाभ हो ?

(A) 1200 रु

(B) 1000 रु

(C) 960 रु

(D) 900 रु

(A) 1200 रु

30. 3100 में से कौन-सी छोटी संख्या घटाई जाए कि शेष बची संख्या 17 से पूर्णतया विभक्त हो ?

(A) 6

(B) 8

(C) 9

(D) 5

(A) 6



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *