[Top 50] Math Questions In Hindi | SSC GD Math Question In Hindi PDF Download – : Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं [Top 50]“SSC Maths Important Questions” की एक Series जो की आपको SSC, MP Police, UP Police, Railway, All Competitive Exam, के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है

31. एक 250 मी लम्बाई की ट्रेन 350 मी लम्बाई के प्लेटफ़ॉर्म को 50 सेकंड में पार कर जाती है . 230 मी की लम्बाई के प्लेटफ़ॉर्म को वह ट्रेन कितने समय में पार करेगी?
(A) 60 सेकंड
(B) 45 सेकंड
(C) 40 सेकंड
(D) 55 सेकंड
(C) 40 सेकंड
32. 510 रु. में 30 संतरे और 75 सेब खरीदे गए यदि सेब का दाम 2 रु० प्रति सेब था, तो संतरे का औसत दाम था
(A) 12 रु०
(B) 14 रु०
(C) 10 रु०
(D) 15 रु०
(A) 12 रु०
33. एक रेडियो को 10% मुनाफे से 900 रु० में बेचा जाता है। यदि उसे 890 रु० पर बेचा गया होता, तो वास्तविक लाभ या हानि कितना होता?
(A) 90 रु० का लाभ
(B) 10 रु० का हानि
(C) 10 रु०का लाभ
(D) 90 रु० का हानि
(B) 10 रु० का हानि
34. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 200 रु० है। अंकित मूल्य पर 121/2% बट्टा देकर भी 25% का लाभ अर्जित किया जाता है। उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(A) 200 रु०
(B) 175 रु०
(C) 120 रु०
(D) 140 रु०
(D) 140 रु०
35. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी को 30% अंक मिले और वह 12 अंक कम मिलने से फेल हो गया। उसी परीक्षा में एक और विद्यार्थी को 40% अंक मिले और उसे न्यूनतम पास होने के अंकों से 18 अंक अधिक मिले हैं। पास होने के लिए अंक होने चाहिए
(A) 102
(B) 120
(C) 132
(D) 150
(A) 102
36. सुनील के पास 10 पैसे एवं 25 पैसे के कुल 40 सिक्के हैं। यदि उसके पास 7.75 रु० हैं, तो बताइए कि उनमें 10 पैसे के कितने सिक्के हैं।
(A) 10
(B) 25
(C) 20
(D) 15
(D) 15
37. पीयूष 8 किमी/घण्टे की गति से दौड़ रहा है तथा वह प्रत्येक तीसरे किलोमीटर के अन्त में आराम करने के लिए 5 मिनट रुकता है। 56 किमी की दूरी तय करने के लिए पीयूष को कितना समय लगेगा?
(A) 8 घण्टा 20 मिनट
(B) 8 घण्टा
(C) 8 घण्टा 30 मिनट
(D) 7 घण्टा
(C) 8 घण्टा 30 मिनट
38. यदि मनोज 486 रु० में 324 टॉफियाँ खरीदता है, तो 50% लाभ कमाने के लिए उसे 90 रु० में कितनी टॉफियाँ बेचनी चाहिए?
(A) 60
(B) 45
(C) 40
(D) 55
(C) 40
39. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक क्रमश: 60 तथा 4 है। यदि उनका योग 32 है, तो इन दो संख्याओं का अन्तर क्या होगा?
(A) 20
(B) 12
(C) 4
(D) 8
(D) 8
40. अनूप, हरेन्द्र और शिवेश ने एक चरागाह किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमश: 5, 6 तथा 9 दिनों तक उपयोग किया। यदि चरागाह का कुल किराया 2400 रु० हो, तो हरेन्द्र द्वारा दी गई राशि क्या होगी?
(A) 600 रु०
(B) 720 रु०
(C) 1080 रु०
(D) 1200 रु०
(B) 720 रु०