[Top 50] Math Questions In Hindi | SSC GD Math Question In Hindi PDF Download – : Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं [Top 50]“SSC Maths Important Questions” की एक Series जो की आपको SSC, MP Police, UP Police, Railway, All Competitive Exam, के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है

41.



(A) 31 किग्रा
(B) 72 किग्रा
(C) 25 किग्रा
(D) 35 किग्रा
(B) 72 किग्रा
42. एक कार्य को कुछ व्यक्ति 80 दिनों में कर सकते हैं। यदि कार्य पर 10 व्यक्ति और लगा दिए जाएँ, तो कार्य केवल 60 दिनों में पूरा हो जाता है। कार्य कितने व्यक्तियों द्वारा प्रारम्भ किया जाता है?
(A) 30
(B) 25
(C) 35
(D) 40
(A) 30
43. तीन संख्याएँ 1 : 2 : 3 अनुपात में हैं तथा उनका महत्तम समापवर्तक 12 है। ये संख्याएँ हैं
(A) 60, 72, 84
(B) 24, 36, 48
(C) 12, 24, 36
(D) 8, 16, 24
(C) 12, 24, 36
44. सुमित, रवि तथा पुनित एक कारोबार शुरू करने के लिए क्रमशः 45000 रु०,81000 रु० तथा 90000 रु० निवेश करते हैं। वर्ष के अन्त में कुल लाभ 4800 रु० होता है। कुल लाभ का 30% चैरिटी में दिया जाता है तथा शेष लाभ उनके बीच बाँटा जाता है। सुमित का हिस्सा कितना होगा?
(A) 1310 रु.
(B) 1400 रु.
(C) 700 रु०
(D) 1260 रु.
(C) 700 रु०
45. A अकेले एक कुर्सी 40 दिन में बना सकता है तथा B अकेले उसी कुर्सी को 24 दिन में बना सकता है। यदि A तथा B बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं तथा A पहले दिन कार्य करता है, तो कुर्सी कितने दिन में बन जाएगी?
(A) 34 दिन
(B) 32 दिन
(C) 30 दिन
(D) 28 दिन
(C) 30 दिन
46. स्कूटर और टीवी के दामों का अनुपात 8:7 है। यदि स्कूटर का दाम टीवी के दामो से 2,000 रु० अधिक है, तो टीवी का दाम पता कीजिये|
(A) 14,000 रु०
(B) 28,000 रु०
(C) 10,000 रु.
(D) 18,000 रु०
(A) 14,000 रु०
47. एक दुकानदार 80 किग्रा चीनी 13.50 रु० प्रति किग्रा की दर से खरीदता है। वह उसमें 16 रु. प्रति किग्रा दर वाली 120 किग्रा चीनी मिलाता है। उसे यदि 20% मुनाफे की अपेक्षा है। तो उसे वह मिश्रण किस दर पर बेचना होगा?
(A)18 रुपये प्रति किग्रा
(B) 17 रुपये प्रति किग्रा
(C) 16.40 रुपये प्रति किग्रा
(D) 15 रुपये प्रति किग्रा
(A)18 रुपये प्रति किग्रा
48. तीन घंटियाँ क्रमश: 48, 60 और 90 मिनट के अन्तराल पर बजती है। यदि तीनों प्रातः 10.00 बजे एक साथ बजती है, तो उस दिन वह फिर एक साथ कितने बजे बजेंगी?
(A) 1.00 PM
(B) 2.00 PM
(C) 8.00 PM
(D) 10.00 PM
(D) 10.00 PM
49. अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद एक दुकानदार को 15% का मुनाफा होता है। वस्तु के लागत मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात है।
(A) 18:23
(B) 17:18
(C) 17:23
(D) 18:25
(A) 18:23
50. एक राशी 10 वर्षों में दुगनी होती है. उसी सरल ब्याज की दर से वह राशी कितने वर्षों में तीन गुनी होगी?
(A) 12 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष
(D) 20 वर्ष