मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | MP General Knowledge | MP Gk | Free PDF Download

By | November 24, 2022

mp general knowledge – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

MP General Knowledge
telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

mp general knowledge in hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Q1. सबसे कम साक्षरता दर वाला संभाग कौन-सा है?

(A) नर्मदापुरम्
(B) चम्बल
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर वर्ष 2001 की जनसंख्या को अनुसार

Ans. (D)

Q2. असीरगढ़ का किला स्थित है?

(A) नरसिंहपुरा में
(B) उज्जैन में
(C) बुरहानपुर में
(D) सतना में

Ans. (C)

Q03. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

Ans. (A)

Q04. मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ

Ans. (C)

Q05. गांधी सागर बाँध पर जल विद्युत केन्द्र का निर्माण कब हुआ?

(A) 1960 में
(B) 1961 में
(C) 1962 में
(D) 1963 में

Ans. (A)

Q06. निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?

(A) कओलिन
(B) टाल्क
(C) हीरा
(D) कोयला

Ans. (B)

Q07. पुस्तक ‘रंगों की बोली‘ के लेखक कौन है

(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी

Ans. (A)

Q08. मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?

(A) सीमेंट उद्योग के लिए
(B) रेशम उद्योग के लिए
(C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
(D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

Ans. (A)

Q09. प्रदेश में 1915 में कहाँ ‘होमरूल लीग” की स्थापना हुई ?

(A) कालपी
(B) रीवा
(C) शहडोल
(D) जबलपुर

Ans. (D)

Q10. मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की मध्य प्रदेश का प्रथम हिन्दी मासिक पत्र . मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?

(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964
(D) 1965

Ans. (A)

Q11. खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी श्री ?

(A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी श्री
(B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी।
(C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
(D) हैहय शासकों की धार्मिक राजधानी

Ans. (A)

Q12. मध्यप्रदेश को किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा‘ कहा जाता है?

(A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन‘
(B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) बालकृष्ण शर्मा

Ans. (B)

Q13. मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छ:

Ans. (B)

Q14. भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन – अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?

(A) मध्य उच्च प्रदेश
(B) कैमूर की पहाड़ियाँ
(C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
(D) मैकल पर्वत

Ans. (A)

Q15. निम्नलिखित मेंसे कौन-सी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?

(A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
(B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

Ans. (B)

Q16. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?

(A) 50
(B) 56
(C) 61
(D) 65

Ans. (C)

Q17. नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए

(A) शामगढ़-मंदसौर
(B) आठनेर-बैतूल
(C) रैपुरा-पना
(D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Ans. (D)

Q18. मध्यप्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?

(A) 1995
(B) 1997
(C) 2001
(D) 2005

Ans. (C)

Question 19 राजा भोज का संबंध किस वंश से है?   

(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) होलकर
(D) तोमर

Answer- परमार

Q20. मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता?

(A) बिलासपुर
(B) छिन्दवाड़ा
(C) कोरिया
(D) रीवा

Ans. (C)

Q21. वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?

(A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
(B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 100.62 लाख है
(C) इस गणना के अनुसार 85 लाख
(D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थीं ,

Ans. (C)

Q22. वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?

(A) 333.42%
(B) 343.84%
(C) 378.05%
(D) 396.77%

Ans. (C)

Q23. बेसनगर का गरुड स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?

(A) भागवत धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) बौद्ध धर्म

Ans. (A)

Q24. मध्यप्रदेश की जलवायु को ‘ऊष्ण कटिबंधीय‘ स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?

(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (A)

Q25. मध्यप्रदेश में गोंडवाना (सोन चिड़िया)को संरक्षण हेतु प्रसिद्ध अभयारण्य है

(A) करेरा
(B) पनपथा
(C) बोरी
(D) औरछा

Ans. (A)

Q26. वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?

(A) बेतवा नदी
(B) मान नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) बारना परियोजना

Ans. (C)

Q27. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?

(A) शिवपुरी
(B) शाहडोल
(C) मण्डला
(D) पन्ना

Ans. (C)

Q28. मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पांच नए पुरस्कार – गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?

(A) शिक्षा
(B) समाज सेवा
(C) धर्मनिरपेक्षता
(D) भारतीय संस्कृति का पोषण

Ans. (C)

Q29. कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?

(A) उज्जैन
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) दमोह

Ans. (A)

Q30. निम्नांकित में कौन मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?

(A) बरगद
(B) साल
(C) पीपल
(D) अशोक

Ans. (A)

Q31. देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा ‘एयरटेल‘ के नाम से कहाँ शुरू की गयी ?

(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तरप्रदेश
(D) बिहार

Ans. (A)

Q32. विख्यात् गूजरी महल कहाँ स्थित है?

(A) कटनी में
(B) ग्वालियर में
(C) नरसिंहपुर में
(D) छिन्दवाड़ा में

Ans. (B)

Q33. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय बैठने का अवसर मिला था? |

(A) द्वारिका प्रसाद मिश्र
(B) बालकवि बैरागी
(C) सेठ गोविन्ददास
(D) माखनलाल चतुर्वेदी

Ans. (C)

Q34. माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहाँ है?

(A) साँची
(B) भोपाल
(C) गुना
(D) जबलपुर

Ans. (B)

Q35. पना किस चन्देल शासक के समय किया गया?

(A) धग
(B) यशोवर्मन
(C) राहिल
(D) हर्ष

Ans. (A)

Q36. मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?

(A) दीनदयाल समर्थ योजना
(B) दीनदयाल रोजगार योजना
(C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
(D) अयोध्या योजना

Ans. (C)

Q37. मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक किया गया है?

(A) झाबुआ
(B) सीधी
(C) शहडोल
(D) मण्डला

Ans. (B)

Q38. मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) लोक आयुक्त
(D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण

Ans. (C)

Q39. मध्यप्रदेश में रेलवे पुलिस सेक्शनों की संख्या है

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Ans. (B)

Q40. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?

(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Ans. (D)

Q41. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?

(A) मालवा का पठार
(B) छत्तीसगढ
(C) नर्मदा घाटी
(D) बुंदेलखण्ड

Ans. (A)

Q42. मध्यप्रदेश मे दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?

(A) धार
(B) ग्वालियर
(C) माण्ड्
(D) शिवपुरी

Ans. (C)

Q43. मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है

(A) मधकड़ा
(B) चौरागढ़
(C) धुबेला
(D) नरवर

Ans. (A)

Q44. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?

(A) कन
(B) सैलाना
(C) औरछा
(D) गंगाऊ

Ans. (B)

Q45. मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

(A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार : डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
(B) वीरसिंह देव पुरस्कार : डॉ नामवर सिंह
(C) मुक्तिबोध पुरस्कार : डॉ. मधु धवन
(D) खाण्डवा

Ans. (B)

Q46. विन्ध्याचल तापीय विद्युत कन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश को सहयोग से की गई है?

(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस

Ans. (B)

Q47. ‘हीरा भूमिया मेला‘ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(A) देवास
(B) धार
(C) ग्वालियर
(D) बालाघाट

Ans. (C)

Q48. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है

(A) शिवपुरी
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) रायसेन

Ans. (A)

Q49. मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?

(A) मण्डीदीप में
(B) परदेशीपुरा में
(C) बानमौर में
(D) डबरा में

Ans. (A)

Q50. प्रदेश के निम्नांकित कोयला क्षेत्रों तथा उनमें स्थित ताप विद्युत गृहों के युग्मों में कौन सुमेलित है?

(A) सोहागपुर कोयला क्षेत्र-अमरकटक ताप विद्युत गृह –
(B) पाथर खेड़ा कोयला क्षेत्र-सतपुड़ा ताप विद्युत गृह
(C) सिंगरौली कोयला क्षेत्र-विंध्याचल ताप विद्युत गृह
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q51. मध्यप्रदेश में शुरू की गई ‘कल्पतरू‘ योजना किससे सम्बन्धित है?

(A) फलोद्यान
(B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
(C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
(D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

Ans. (A)

Q52. महिष्मती नगर को किसने बसाया था?

(A) परमार शासक
(B) चंदेल शासक
(C) हैहय शासक
(D) नाग शासक

Ans. (C)

Q53. ‘शतकाय‘ किसकी प्रसिद्ध रचना है?

(A) भर्नुहरि
(B) भवभूति
(C) कालिदास
(D) –बाणभट्ट

Ans. (A)

Q54. मध्यप्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत है

(A) 1000 मिलीमीटर
(B) 1188 मिलीमीटर
(C) 1234 मिलीमीटर
(D) 1871 मिलीमीटर

Ans. (D)

Q55. बैगा जनजाति कहाँ पाई जाती है ?

(A) मंडला में
(B) बालाघाट में
(C) डिण्डोरी में
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q56. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?

(A) 1996
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2003

Ans. (A)

Q57. मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
(D) राज्य की मुख्य सचिव

Ans. (A)

Q58. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितना है? .

(A) 5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) वर्ष

Ans. (A)

Q59. मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?

(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006

Ans. (B)

Q60. लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे

(A) बाहरी बाएँ
(B) सीधा मध्य
(C) गोल कीपर
(D) सीधे फुट बैक

Ans. (C)

Q61. मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.)की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?

(A) छठा
(B) सातवाँ
(C) आठवाँ
(D) नौवाँ

Ans. (C)

Q62. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?

(A) सारनाथ
(B) साँची
(C) वैशाली
(D) अरेराज

Ans. (B)

Q63. रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?

(A) मण्डला
(B) डिन्डोरी
(C) रामगढ
(D) रीवा

Ans. (A)

Q64. काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?

(A) चूने से
(B) लोहे से
(C) कार्बन से
(D) . जिंक से

Ans. (B)

Q65. देश का पहला बायोमास गैसी फायर संयंत्र कहाँ है?

(A) बैतूल
(B) बुरहानपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

Ans. (A)

Q66. मध्यप्रदेश में हेमेटाइट प्रकार का लौह अयस्क कहाँ पाया जाता है?

(A) नरसिंहपुर
(B) खरगोन
(C) ग्वालियर
(D) मंदसौर

Ans. (C)

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?

(A) NH 27
(B) NH 28
(C) NH 78
(D) NH 79

Ans. (B)

Q68. सही सुमेलित कीजिए:

(A) सिलिमेनाइट- रीवा
(B) टिन- गोविन्दपुर
(C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q69. नवीनतम जनगणना के अनुसार प्रदेश का लिंगानुपात प्रति हजार पुरुषों पर है

(A) 931 महिलाएँ
(B) 924 महिलाएँ
(C) 930 महिलाएँ
(D) 932 महिलाएँ

Ans. (A)

Q70. मध्यप्रदेश के किस शहर को नवीन रेलवे जोनों में से एक का मुख्यालय बनाया गया है?

(A) रीवा
(B) ग्वालियर
(C) बालाघाट
(D) जबलपुर वाले प्रमुख

Ans. (D)

Q71. मध्यप्रदेश में निम्न में से किस नगर में प्रदेश का पहला किसान विद्यालय खोला गया है?

(A) जबलपुर
(B) शिवपुरी
(C) नरसिंहपुर
(D) रतलाम

Ans. (A)

Q72. निम्नलिखित में से कौन-सी राजा भोज की कृति नहीं है?

(A) सरस्वती कंठाभरण
(B) समरांगणसूत्रधार
(C) विद्या विनोद
(D) चरक संहिता

Ans. (D)

Q73. शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?

(A) 60 दिन
(B) 80 दिन
(C) 90 दिन
(D) 110 दिन

Ans. (C)

Q74. मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है

(A) 3,02,772 वर्ग किमी
(B) 3,08,245 वर्ग किमी
(C) 3,09228 वर्ग किमी
(D) 4.00123 किमी

Ans. (B)

Q75. मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समूह को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में शामिल नहीं किया है?

(A) रीवा सम्भाग को कोल
(B) मण्डला के बेगाचक क्षेत्र के बैगा
(C) छिदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र को भारिया
(D) ग्वालियर सम्भाग को सहरिया

Ans. (A)

Q76. मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

(A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
(B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
(C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q77. मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?

(A) चाल्स कोरिया
(B) अशोक बाजपेई
(C) लाकबूजियर
(D) ल्यूटियन्स

Ans. (A)

Q78. मध्यप्रदेश के वर्तमान योजना मंडल के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) शिवराजसिंह चौहान
(B) सोमपाल शास्त्री
(C) प्रदीप जोशी
(D) राघव जी

Ans. (A)

Q79. वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रदेश है

(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Ans. (A)

Q80. मध्यप्रदेश में किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है?

(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) ज्वार
(D) सोयाबीन

Ans. (D)

Q81. मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी श्री?

(A) 443,80,873′
(B) 5,23,72,482
(C) 5,53,72,482
(D) 3.93.27.759

Ans. (A)

Q82. वर्तमान ‘तेवर‘ ग्राम किस पुराने नगर क नाम से विख्यात् था?

(A) त्रिपुरी
(B) तेगारी
(C) पंचज
(D) सुदरपुर

Ans. (A)

Q83. कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?

(A) भूकप से
(B) ज्वालामुखी उद्गार से
(C) बाढ़ निक्षेपण से
(D) जलवायु परिवर्तन से

Ans. (C)

Q84. मध्यप्रदेश में ‘हरित वाहन आपके द्वार‘ योजना निम्नलिखित में किससे सबंधित है?

(A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
(B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
(C) घरेलू बागवानी के विकास से
(D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से

Ans. (C)

Q85. इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?

(A) 400 मेगावॉट
(B) 520 मेगावॉट
(C) 1000 मेगावॉट
(D) 1200 मेगावॉट

Ans. (C)

Q86. निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईट बनाने में किया जाता है?

(A) सिलीमैनाइट
(B) डोलोमाइट
(C) एस्बेस्टस
(D) अग्निरोधी मिट्टी

Ans. (D)

Q87. जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः

(A) बघेलखण्ड से
(B) निमाड से
(C) मालवा से
(D) बुदेलखण्ड से

Ans. (D)

Q88. मध्यप्रदेश में ‘ऑप्टिकल्स फाइबर‘ कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) बैढ़न
(B) मण्डीदीप
(C) करोढ्रा
(D) बीना

Ans. (B)

Q89. 6 अप्रैल, 1930 ई० को निम्नांकित किस स्थल से सेठ गोविन्द दास तथा पं० द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह‘ ‘ की शुरुआत हुई ?

(A) जबलपुर
(B) झाबुआ
(C) बालाघाट
(D) बैतूल

Ans. (A)

Q90. मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(A) NH-3
(B) NH-7
(C) NH-25
(D) NH-26

Ans. (B)

Q91. चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?

(A) ऐशबाग गार्डन
(B) मुगल गार्डन
(C) अल्फ्रेड पार्क
(D) शालीमार बाग

Ans. (C)

Q92. ‘नवीन‘ निराला सूजन पीठ कहाँ स्थित है?

(A) भोपाल में
(B) ग्वालियर में
(C) जबलपुर में
(D) उज्जैन में

Ans. (A)

Q93. केशवदास ने ‘रसिक प्रिया” किसकी प्रेरणा से लिखी?

(A) राम प्रवीण
(B) इंद्रजीत
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) सवाई जगत सिंह

Ans. (A)

Q94. प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?

(A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
(B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
(C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
(D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

Ans. (B)

Q95. मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?

(A) गोंड
(B) अगरिया
(C) कोरक्तू
(D) बैगा

Ans. (D)

Q96. मध्यप्रदेश के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?

(A) राज्यपाल राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है ।
(B) राज्यपाल राज्य में केन्द्र का प्रतिनिधि होता है
(C) राज्यपाल राज्य मंत्रिपरिषद् की मन्त्रणा से कार्य करता है
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D)

Q97. होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?

(A) नर्मदापुरम्
(B) सतपुड़ा
(C) नर्मदांचल
(D) नर्मदापुर

Ans. (A)

Q98. वीरेन्द्र कुमार सकलेचा क पश्चात् मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री कौन बने?

(A) दिग्विजय सिंह
(B) सुंदरलाल पटवा
(C) कैलाश जोशी
(D) अर्जुनसिंह

Ans. (B)

Question 99: कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?(A) भेड़ाघाट जलप्रपात
(B) कपिलधारा जलप्रपात
(C) भालकुंड जलप्रपात
(D) दुग्ध धरा जलप्रपातAnswer- भालकुंड जलप्रपात

Q100. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब • शुरू हुआ?

(A) 1956 में
(B) 1959 में
(C) 1966 में
(D) 1969 में

Ans. (B)

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *