Samanya Gyan ke Prashn Uttar | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | Gk In Hindi | Free PDF Download

By | November 26, 2022

Samanya Gyan ke Prashn Uttar – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं samanya gyan ke question जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

Samanya Gyan ke Prashn

samanya gyan gk question – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Samanya Gyan ke Prashn Uttar | जनरल नॉलेज हिन्दी | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.1 जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है
Ans. चीन

Q.2 ‘प्रकाश’ में ‘TIR’ का पूर्णरूप है
Ans. Total Internal Reflection

Q.3 ‘लार्ड्‌स’ स्टेडियम स्थित है
Ans. इंग्लैंड में

Q.4 _ पोषण को साधारण अकार्बनिक पदार्थों को ग्रहण कर कार्बनिक अणुओं के संश्लेषण के रूप में परिभाषित किया जाता है
Ans. स्वपोषी

Q.5 मुख्य निर्वाचन आयुक्त का चुनाव होता है
Ans. भारत के राष्ट्रपति द्वारा

Q.6 भारत में राष्ट्रीय आपातकाल अब तक कितनी बार लागू किया गया है
Ans. तीन बार

Q.7 ‘पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण’ (PFRDA) का मुख्यालय स्थित है
Ans. नई दिल्ली में

Q.8 पुदुचेरी किस उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है
Ans. मद्रास उच्च न्यायालय

Q.9 महरौली का लौह स्तंभ स्थित है
Ans. दिल्ली में

Q.10 धान्य (अनाज) फसल नहीं है
Ans. सीसम

Q.11 तनाव (Stress) ज्ञात करने का सूत्र है
Ans. बल/क्षेत्रफल

Q.12 अलाई दरवाजा बनवाया गया
Ans. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

Q.13 फिनॉल का रासायनिक सूत्र है
Ans. C6H5OH

Q.14 क्लोरोएथेन का सामान्य नाम है
Ans. विनाइल क्लोराइड

Q.15 जिम्नास्टिक्स से संबंधित शब्द नहीं है
Ans. गली पॉइंट

Q.16 केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण का प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है
Ans. सातवीं अनुसूची

Q.17 अरमाकोंडा शिखर किस पर्वत शृंखला में स्थित है
Ans. पूर्वी घाट

Q.18 कन्नौज का युद्ध लड़ा गया था
Ans. मुगल और शेरशाह

Q.19 स्वेज नहर जोड़ती है
Ans. भू-मध्य सागर को लाल सागर से

Q.20 तरल माध्यम में किसी वस्तु की घूर्णन गति की घटना का निरीक्षण किया जा सकता है
Ans. मैग्नस प्रभाव

Q.21 उर्दू का प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ लिखा था
Ans. मुहम्मद इकबाल ने

Q.22 FIFA का पूर्णरूप है
Ans. Federation Internationale de Football Association

Q.23 संविधान के अनुच्छेद 15 में किसी भी नागरिक के ___ के आधार पर भेदभाव के निषेध का उल्लेख है
Ans. धर्म‚ जाति‚ लिंग अथवा जन्मस्थान

Q.24 उत्तरी गोलाद्र्ध में कॉरिऑलिस बल किस दिशा से आने वाली हवाओं को निष्प्रभावी कर देता है
Ans. दायीं

Q.25 जैन-उल-अबिदीन अपने सहिष्णु विचारों के लिए जाना जाता था। वह किस साम्राज्य का सुल्तान था
Ans. कश्मीर

Q.26 नेल्सन शब्द का संबंध है
Ans. कुश्ती के खेल से

Q.27 केन्द्र और राज्यों के बीच संबंधों का विवरण संविधान में दिया गया है
Ans. ग्यारहवें भाग में

Q.28 बगदाद किस नदी के किनारे स्थित है
Ans. दजला नदी

Q.29 राज्यपाल का कार्यकाल होता है
Ans. राष्ट्रपति की इच्छानुसार

Q.30 एशिया की सबसे लंबी नदी है
Ans. यांग्त्सीक्यांग नदी

Q.31 भारतीय संविधान की 9वीं अनुसूची के अन्तर्गत शामिल अनुच्छेद है
Ans. अनुच्छेद 243

Q.32 भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों का प्रावधान लिया गया है
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से

Q.33 मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या का निर्धारण किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया
Ans. 91वां संविधान संशोधन

Q.35 किस नृत्य शैली को मोहिनी नृत्य के रूप में जाना जाता है
Ans. मोहिनीअट्टम

Q.35 ‘”2011 की जनगणना के अनुसार कुल कृषि श्रमिकों में महिलाओं का प्रतिशत है
Ans. 55 प्रतिशत

Q.36 किस खेल की उत्पत्ति एशिया महाद्वीप में नहीं हुई
Ans. फुटबॉल

Q.37 बजट घाटे की अवधारणा में प्राथमिक घाटे का अर्थ है
Ans. राजकोषीय घाटे और ब्याज भुगतान के बीच अंतर

Q.38 यह किसका मानना है कि अर्थशाध्Eा जीवन के सामान्य व्यवसायों में मानव व्यवहार का अध्ययन है
Ans. अल्फ्रेड मार्शल

Q.39 धुआँधार जलप्रपात स्थित है
Ans. नर्मदा नदी पर

Q.40 प्रसिद्ध नाटक ‘मृच्छकटिकम’ लिखा है
Ans. शूद्रक ने

Q.41 कैंसर के इलाज में बाह्य विकिरण थेरेपी में उपयोग किया जाता है
Ans. कोबाल्ट 60 का

Q.42 महिलाओं का लिंग परीक्षण किन ओलंपिक खेलों से शुरू हुआ
Ans. 1968

Q.43 आमतौर पर स्पंज कहा जाता है
Ans. पोरिफेरा समूह के सदस्य को

Q.44 भारतीय संसद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति संसद के किस सदन द्वारा की जाती है
Ans. उच्च अथवा निम्न किसी भी सदन द्वारा की जा सकती है

Q.45 युक्तिपूर्ण विनिवेश के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत शेयरों को छोड़ना होगा
Ans. 51 प्रतिशत

Q.46 भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमारेखा कहलाती है
Ans. रैडक्लिफ लाइन

Q.47 कोशिकांगों में पायी जाने वाली दो बेलनाकार संरचनाएँ जिन्हें सेंटरीओल कहा जाता है‚ है
Ans. सेंट्रोसोम

Q.48 एक कोशिका अथवा कर्तोतक द्वारा संपूर्ण पौधे को विकसित करने की क्षमता कहलाती है
Ans. पूर्ण शक्तता

Q.49 पिछोला झील स्थित है
Ans. राजस्थान राज्य में

Q.50 स्लोप वाली या बैटर दीवारें किस सल्तनत के स्थापत्य की प्रमुख विशेषता है
Ans. तुगलक

Q.51 राज्यपाल द्वारा रोके गए किसी राज्य अधिनियम के संबंध में राष्ट्रपति के पास किस प्रकार का निषेधाधिकार (वीटो) होता है
Ans. पूर्ण निषेधाधिकार

Q.52 कार्बनिक यौगिकों में बांड की लंबाई और बांड की ताप धारिता को प्रभावित करता है
Ans. संकरण

Q.53 ‘पादशाहनामा’ पुस्तक लिखी गयी है
Ans. शाहजहाँ के बारे में

Q.54 पीली क्रांति संबंधित है
Ans. तिलहन उत्पादन से

Q.55 भारत में सर्वाधिक पाये जाते हैं
Ans. उष्णकटिबंधीय आद्र्र पर्णपाती जंगल

Q.56 हिन्दी की प्रसिद्ध पुस्तक पद्मावत लिखी
Ans. मलिक मुहम्मद जायसी ने

Q.57 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने पराजित किया
Ans. इब्राहिम लोदी को

Q.58 जलीय दाब द्वारा उत्पन्न होता है
Ans. आयतनिक तनाव

Q.59 हाथ से हाथ का मुकाबला है
Ans. जूडो खेल

Q.60 मध्यकालीन भारत में ग्रांड टं्रक रोड बनवायी गयी
Ans.शेरशाह द्वारा

Q.61 प्रकाश विद्युत धारा का अधिकतम मान कहलाता है
Ans. संतृप्त धारा

Q.62 अर्जेंटीना और उरुग्वे में पाये जाने वाले शीतोष्ण घास के मैदान कहलाते हैं
Ans. पम्पास

Q.63 निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का अधिकार किस प्रकार के बहुमत द्वारा किया जा सकता है
Ans. सामान्य बहुमत

Q.64 संसदीय बैठक का पहला काल होता है
Ans. प्रश्न काल

Q.65 हेनरी विवियान डेरोजियो का संबंध है
Ans. युवा बंगाल आन्दोलन

Q.66 समान ऊर्जा वाली कक्षाएँ दर्शाती हैं
Ans. डीजनरेट

Q.67 गटका‚ मार्शल आर्ट का एक रूप है‚ इसे खेला जाता है
Ans. पंजाब में

Q.68 किस राज्य की सीमा चीन से लगी हुई नहीं है
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.69 सेल में उसके बाहर और भीतर जल का प्रवाह बराबर होने पर सेल कहलाता है
Ans. फ्लैसिड

Q.70 चौथे अखिल भारतीय सचेतक (व्हिप) सम्मेलन की अनुशंसा से प्रारंभ किया गया था
Ans. यूथ पार्लियामेंट

Q.71 ईस्टर और गुड फ्राइडे मनाया जाता है
Ans. ईसाई

Q.72 राष्ट्रीय राजमार्ग 3 आगरा से है
Ans. मुंबई तक

Q.73 संतृप्त जल वाष्प के चाप (दबाव) को कहा जाता है
Ans. जलीय तनाव

Q.74 रामायण लिखी थी
Ans. वाल्मीकि ने

Q.75 भारतीय संविधान में जीवन का अधिकार है
Ans. मौलिक अधिकार

Q.76 किस मुगल शासक ने दीन-ए-इलाही की शुरूआत की
Ans. अकबर

Q.77 पहला राष्ट्रमंडल खेल आयोजित किया गया था
Ans. 1930 में

Q.78 दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ की समापन पद्धति से संबंधित नहीं है
Ans. अप्रोच रन

Q.79 वोलीबॉल खेल का क्रीड़ास्थल कहलाता है
Ans. कोर्ट

Q.80 DNA में विशेष स्थानों पर कट निर्मित होते हैं
Ans. एंडोन्यूक्लियस द्वारा

Q.81 सातवाहनों द्वारा उपयोग किया जाने वाला तांबा और चांदी का मिश्रण कहलाता है
Ans. पोटीन

Q.82 मोरमुगाओ बन्दरगाह स्थित है
Ans. जुवारी मुहाने पर

Q.83 सरकारी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है
Ans. दुर्घटना बीमा

Q.84 मार्च और जून के बीच उगाई जाने वाली फसलें कहलाती हैं
Ans. ग्रीष्मकालीन फसलें

Q.85 संविधान में संसद के संपादन कार्य के लिए उल्लेख है
Ans. हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का

Q.86 बोस्पोरस जलसंधि जोड़ती है
Ans. काला सागर और मारमरा सागर

Q.87 राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना है
Ans. मौलिक कत्र्तव्य

Q.88 मेक इन इंडिया नीति लागू की गई थी
Ans. वर्ष 2014 में

Q.89 वह ब्याज दर जो आरबीबाई लम्बी अवधि के ऋणों पर वसूल करता है‚ कहलाती है
Ans. बैंक दर

Q.90 देशज खेल कलरीपायट्टू मूलत: है
Ans. केरल राज्य से

Q.91 किस रिट को गिरफ्तारी की मनमानी के विरुद्ध व्यक्तिगत स्वतंत्रता के प्रति संरक्षण कहा जाता है
Ans. हैबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण)

Q.92 मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा भारत में सुनिश्चित की गई है
Ans. 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए

Q.93 अशोक ने धम्म के प्रचार के लिए किस नए पद का निर्माण किया
Ans. धम्म महामात्र

Q.94 स्टैचू ऑफ लिबर्टी स्थित है
Ans. न्यूयॉर्क में

Q.95 नृत्त‚ नाट्य और नृत्य शब्द किस भारतीय कला से संबंधित है
Ans. नृत्य कला

Q.96 ऑल इंडियामुस्लिम लीग का गठन हुआ
Ans. वर्ष 1906 में

Q.97 यूरिक अम्ल के ठोस कणों के जमाव के कारण हुई जोड़ों में सूजन को कहा जाता है
Ans. वातरक्त (गाउट)

Q.98 p-n जंक्शन के निर्माण के समय निम्न दो महत्वपूर्ण क्रियाएँ संपन्न होती हैं
Ans. डिफ्यूजन और ड्रिफ्ट

Q.99 स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड विंटर गेम आयोजित किए जाते हैं
Ans. हर 4 वर्ष में

Q.100 किस प्रक्रिया में सिस्टम अपने बाह्य के वातावरण से निरपेक्ष रहता है जिससे अवशोषित या उत्सर्जित ऊष्मा का मान शून्य होता है
Ans. रुद्धोष्म प्रक्रम

Q.101 कार्बोहाइड्रेट जो जल-अपघटन में मोनोसैकराइड्‌स की दो से दस इकाई तक उत्पन्न करता है‚ कहलाता है
Ans. ओलिगोसैकेराइड्‌स

Q.102 रामसेतु परियोजना के माध्यम से जोड़ा जा रहा है
Ans. मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी

Q.103 भारतीय संविधान सभा ने राष्ट्रगान को मान्यता दी
Ans. 1950 में

Q.104 देश के न्यायिक मामलों में भारत सरकार को परामर्श देने का कत्र्तव्य होता है
Ans. महान्यायवादी का

Q.105 किस पंचवर्षीय योजना को ‘गरीबी हटाओ’ के नारे के साथ लागू किया गया था
Ans. छठी पंचवर्षीय योजना

Q.106 स्पर्शरेखीय बल लगने के कारण प्रति इकाई क्षेत्र में उत्पन्न प्रत्यानयन बल के रूप में जाना जाता है
Ans. कर्तन प्रतिबल

Q.107 हीरों के लिए भारत का प्रसिद्ध जिला है
Ans. पन्ना जिला

Q.108 राज्य का नीति निर्देशक सिद्धांतों से तात्पर्य है
Ans. राज्य द्वारा पालन किये जाने वाले सिद्धांत

Q.109 विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक थे
Ans. हरिहर और बुक्का

Q.110 इदुक्की हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना स्थित है
Ans. केरल राज्य में

Q.111 ‘चीन का शोक’ कहा जाता है
Ans. ह्वांग हो

Q.112 सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है
Ans. शुक्र ग्रह

Q.113 ओल्ड फेथफुल गीजर पाया जाता है
Ans. यूएसए में

Q.114 परमाण्विक या आणविक पैमाने पर द्रव्यमान को मापने की मानक इकाई है
Ans. एकीकृत परमाणु द्रव्यमान इकाई

Q.115 छोटे और भुगतान बैंको की स्थापना के लिए न्यूनतम आवश्यकता होती है
Ans. 100 करोड़ रु. की पूंजी की

Q.116 चित्तौड़ की रानी पद्मिनी की कहानी लिखी
Ans. मलिक मुहम्मद जायसी ने

Q.117 सित्तानवासन की गुफाएं संबंधित हैं
Ans. जैन धर्म से

Q.118 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत आत्म-संभ्रांत (स्वयं के विरुद्ध अध्यारोपण) साक्ष प्रतिबंधित है
Ans. अनुच्छेद 20

Q.119 भारत के उच्च न्यायालय रिट (आदेश) जारी कर सकते हैं
Ans. अनुच्छेद 226 के तहत

Q.120 पश्चिमी यूरोप में डॉगर बैंक प्रसिद्ध हैं
Ans. मछली पकड़ने के क्षेत्र के लिए

Q.121 आधुनिक मनु के रूप में जाना जाता है
Ans. बी.आर. अम्बेडकर को

Q.122 मौलिक अधिकारों का उद्देश्य किस प्रकार का लोकतंत्र स्थापित करना है
Ans. राजनीतिक लोकतंत्र

Q.123 वर्तमान में केन्द्रीय योजना ‘‘सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’’ (एमपीएलडी) के तहत मिलने वाली राशि है
Ans. 5 करोड़ रुपये

Q.124 खेलों में‚ हेप्टाथलॉन में होती हैं
Ans. 7 प्रतिस्पर्धाएं

Q.125 मिशन XI मिलियन जुड़ा हुआ है
Ans. फुटबॉल खेल से

Q.126 ‘‘किताब-उल-हिंद’’ नामक पुस्तक लिखी गई है
Ans. अल-बरूनी द्वारा

Q.127 बी-लिम्फोसाइट्‌स हमारे रक्त में रोगाणुओं से लड़ने के लिए एक प्रोटीन रक्षी परत का उत्पादन करते हैं। इन प्रोटीनों को कहा जाता है
Ans. एंटीबाडीज

Q.128 मुक्त अवस्था में बिन्दुओं के बीच सामान्य त्रिविम समष्टि को कहा जाता है
Ans. क्रिस्टल लैटिस

Q.129 मध्ययुगीन भारत में कारखाना शब्द का अर्थ है
Ans. शाही कार्यशाला

Q.130 भारत की सबसे बड़ी पवन चक्की समूह (विंड फार्म क्लस्टर) स्थित है
Ans. तमिलनाडु राज्य में

Q.131 आवश्यक प्रतिक्रियाओं या रासायनिक प्रतिक्रिया में बने उत्पादों का मात्रात्मक अध्ययन है
Ans. स्ववाचियोमेट्री

Q.132 मानव आँख के द्वारा ग्रहण किये गये प्रकाश की मात्रा का मापन कहलाता है
Ans. फोटोमेट्री

Q.133 वह पहला राज्य जिसने राज्य भर के सभी घरों में रूफस्टॉफ वर्षा जल संचयन अनिवार्य बना दिया है
Ans. तमिलनाडु

Q.134 ‘”1765 में दिवानी अधिकार अंग्रेजों को किस राज्य में मिला
Ans. बंगाल‚ बिहार और ओड़िसा

Q.135 उत्तर पूर्वी भारत में ‘झूमिंग खेती’ को कहा जाता है
Ans. झूम कृषि

Q136. डिगबोई और नाहरकटिया तेल क्षेत्र स्थित है
Ans. असम राज्य में

Q.137 पीडीएस (PDS) योजना को लक्षित पीडीएस (PDS) के रूप में पुनर्गठित किया गया
Ans. 1997 में

Q.138 दुनिया का सबसे शुष्क रेगिस्तान है
Ans. अटाकामा मरुस्थल

Q.139 रेशम फाइबर के उत्पादन के लिए रेशम कीड़े के पालन को जाना जाता है
Ans. सेरीकल्चर के रूप में

Q.140 भाखड़ा-नांगल बाँध बनाया गया है
Ans. सतलुज नदी पर

Q.141 वास्को डी गामा भारत आया
Ans. 1498 में

Q.142 सामान्यत: लाल शैवाल कहलाता है
Ans. रोडोफिसी

Q.143 महाद्वीपों में एटलस पर्वत स्थित है
Ans. अफ्रीका में

Q.144 आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम‚ 2014 के अनुसार हाल ही में किस राज्य की स्थापना की गयी
Ans. तेलंगाना

Q.145 ‘‘वुड स्पिरिट’’ कहा जाता है
Ans. मेथनॉल को

Q.146 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के लक्ष्य हैं
Ans. सामाजिक‚ राजनीतिक और आर्थिक

Q.147 जन संपत्ति (पब्लिक पर्स) के संरक्षक के रूप में जाना जाता है
Ans. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

Q.148 ‘‘बे्रस्टस्ट्रोक’’ शब्द जुड़ा है
Ans. तैराकी खेल से

Q.149 किस संवैधानिक संशोधन द्वारा केन्द्र शासित क्षेत्र दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के रूप में पुनर्गठित किया गया
Ans. 69वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम

Q.150 तुगलक वंश की स्थापना की
Ans. गयासुद्दीन तुगलक

Q.151 अप्रत्यक्ष कर है
Ans. वस्तु एवं सेवा कर

Q.152 मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू की उत्पत्ति हुई
Ans. केरल

Q.153 ‘”1952 में‚ ओलंपिक खेलों में स्वतंत्र भारत ने अपना पहला व्यक्तिगत पदक जीता जो आयोजित हुआ था
Ans. हेलसिंकी

Q.154 दिल्ली के किस सुल्तान ने पहली बार कुतुबमीनार के निर्माण की शुरूआत की थी
Ans. कुतबुद्दीन ऐबक

Q155. सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी को दिल्ली से किस जगह स्थानांतरित करने का फैसला किया
Ans. देवगिरी

Q.156 असंपीडित तरलों की प्रवाह गति को मापने के लिए उपयोग किया जाता है
Ans. वेंटुरीमीटर

Q.157 फूलों का मादा प्रजनन अंग है
Ans. जायांग

Q.158 भारत के उच्चतम न्यायालय आदेश जारी कर सकते हैं
Ans  केवल मौलिक अधिकार के संदर्भ में

Q.159 किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा सिक्किम को भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था
Ans. 36 वाँ संवैधानिक संशोधन

Q.160 शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में‚ कौन सा शब्द व्यक्ति द्वारा दिशा बदलने की शीघ्रतम योग्यता को परिभाषित करता है
Ans. स्फूर्ति

Q.161 प्रति इकाई विद्युत क्षेत्र पर अपवाह वेग के परिणाम के रूप में किसे परिभाषित किया जाता है
Ans. गतिशीलता

Q.162 संवेग में नियत परिवर्तन के लिए थोड़े समय के लिए कार्यरत एक भारी बल ____ कहलाता है
Ans. आवेगी बल

Q.163 अहमदिया आन्दोलन का प्रारम्भ किसने किया था
Ans. मिर्जा गुलाम अहमद

Q.164 आर्थिक गतिविधियाँ जिनमें प्राकृतिक संसाधनों जैसे कृषि‚ वानिकी‚ मत्स्यिकी आदि का उपयोग प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है‚ कहलाती हैं
Ans. प्राथमिक क्षेत्र

Q.165 अक्साई चीन किस राज्य में स्थित है
Ans. जम्मू और कश्मीर

Q.166 भारत के किस क्षेत्र में सोने की खुदाई हुआ करती थी
Ans. कोलर

Q.167 वह संघट्टन (collision) जिसमें दो कण संघट्टन के बाद एक साथ संचालित होते हैं वह ____ कहलाते हैं
Ans. पूर्णत: इनइलास्टिक संघट्टन

Q.168 समाचार पत्र ‘इन्डियन ओपिनियन’ के संस्थापक कौन थे
Ans. महात्मा गांधी

Q.169 ‘वेल्थ ऑफ नेशंस पुस्तक के लेखक हैं
Ans. एडम स्मिथ

Q.170 कौन सी समिति अर्ध-न्यायिक प्रकृति की होती है
Ans. विशेषाधिकार समिति

Q.171 F1 दौड़ से सम्बन्धित व्यक्तित्व सेबास्टियन वेटल किस देश से हैं
Ans. जर्मनी

Q.172 किस समिति ने लोकतान्त्रिक विकेंद्रीकरण की नीति की अनुशंषा की थी
Ans. बलवंत राय मेहता समिति

Q.173 कौन सा ग्रह बौना ग्रह है
Ans. प्लूटो ग्रह

Q.174 किस धर्म में निर्वाण प्राप्ति के लिए चार आर्य सत्यों का उल्लेख मिलता है
Ans. बौद्ध धर्म

Q.175 धन विधेयक पर राज्य सभा द्वारा अधिकतम कितने दिनों के लिए रोक लगाई जा सकती है
Ans. 14 दिन

Q.176 इंटेसटिनल म्युकोसल इपीलियम में कौन सी कोशिका म्युकस को सावित करती है
Ans. गॉब्लेट कोशिका

Q.177 किसे औषधि का देवता कहा जाता है
Ans. धन्वन्तरी

Q.178 प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है
Ans. बोधगया

Q.179 पुस्तक ‘लीलावती’ के लेखक कौन हैं
Ans. भाष्कराचार्य

Q.180 उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों में कौन सा वृक्ष पाया जाता है
Ans. चन्दन

Q.181 उस पृथक इकाई का नाम बताएँ जो प्रभावित के नियम में लक्षणों का नियंत्रण करता है
Ans. फैक्टर्स

Q.182 विश्व भर में MNCs द्वारा किया गया निवेश कहलाता है
Ans. विदेशी निवेश

Q.183 संविधान में उल्लिखित बजट को कहा जाता है
Ans. वार्षिक वित्तीय विवरण

Q.184 संविधान के कामकाज की समीक्षा करने वाले राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष कौन था
Ans. मनेपल्ली नारायणराव वेंकटचलैया

Q.185 गंगा में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 किन-किन क्षेत्रों के बीच बहती है
Ans. इलाहाबाद और हल्दिया

Q.186 पंजाब-हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में खादर पट्टी को जाना जाता है
Ans. बेट लैंड

Q.187 कौन सी नदी एक अंतर्राष्ट्रीय नदी नहीं है
Ans. महानदी

Q.188 किसी जीव को केन्द्रीय अक्ष से एक समतल द्वारा विभाजित करने पर वह जीव दो समरूप भागों में बंट जाता है‚ यह ____ कहलाता है
Ans. रेडियल सममिति

Q.189 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था
Ans. बम्बई

Q.190 बसवन्ना के अनुयायी कहलाते थे
Ans. वीरशैव

Q.191 अमेरिका की खोज किसने की
Ans. क्रिस्टोफर कोलंबस

Q.192 ग्लूकोज की चक्रीय संरचना में एक ऑक्सीजन अणु तथा पांच कार्बन अणु के योग से बना चक्रीय आर्गेनिक पदार्थ कौन सा है
Ans. पायेरन

Q.193 किस देश ने प्रथम फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया था
Ans. उरुग्वे

Q.194 अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किस जलसन्धि से होकर गुजरती है
Ans. बेरिंग जलसन्धि

Q.195 ‘शेक हैण्ड ग्रिप’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित हैं
Ans. टेबल टेनिस

Q.196 चुनाव की कौन सी व्यवस्था बहुमत व्यवस्था के नाम से जानी जाती है
Ans. सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय (फस्र्ट पास्ट द पोस्ट)

Q.197 इन्डियन ओपन गोल्फ 2018 का खिताब जीतने वाले सबसे पहले अंग्रेज गोल्फर कौन थे
Ans. मैट वैलेस

Q.198 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार का बंधुत्व सुनिश्चित किया गया है
Ans. व्यक्ति की गरिमा एवं राष्ट्र की एकता और अखंडता

Q.199 पृथ्वी की त्रिज्या है
Ans. 6.37 106 m

Q.200 मूक फिल्मों के युग के रूप में जाना जाता है
Ans. 1910-20 का दशक

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *