UP Gk In Hindi | उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान | Free PDF Download

By | November 26, 2022

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी बेबसाईट Gkdailyupdate.in पर इस बेबसाईट पर हम सभी PDF Notes डेली करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाएंगे जिसको आप Free में Download कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं

UP Gk In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं uttar pradesh gk in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

UP Gk In Hindi
telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

UP Gk In Hindi | उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | up gk in hindi pdf

Q.1 : मथुरा के आस-पास के क्षेत्र को किस राज्य के नाम से जाना जाता था

(a) वत्स
(b) शूरसेन
(c)कोशल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : शूरसेन

Q.2 : साकेत (अयोध्या) किस महाजनपद की राजधानी रहा हैं

(a) चेदी
(b) काशी
(c) कोशल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : कोशल

Q.3 : इलाहाबाद के आस-पास का क्षेत्र किस महाजनपद में आता था जिसकी राजधानी कौशाम्बी रहा हैं

(a) मल्ल
(b) वत्स
(c) चेदी
(d) कुरु

Answer : वत्स

Q.4 : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर किस महाजनदप की राजधानी रहा है जिसका विस्तार क्षेत्र जिला कुशीनगर था

(a) काशी
(b) मल्ल
(c) चेदी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : मल्ल

Q.5 : किस महाजनपद की राजधानी वाराणसी थी

(a) कोशल
(b) चेदी
(c) वत्स
(d) काशी

Answer : काशी

Q.6 : चेदी महाजनपद राज्य की राजधानी निम्न में से कौनसी हैं

(a) मथुरा
(b) शुक्तिमति
(c) कौशाम्बी
(d) इन्द्रप्रस्थ

Answer : शुक्तिमति

Q.7 : उत्तर प्रदेश के किस शहर में जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ का जन्म हुआ था

(a) कौशाम्बी
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) कुशीनगर

Answer : वाराणसी

Q.8 : निम्न में से कौनसा नगर उत्तर भारत में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था

(a) दिल्ली
(b)इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d)वाराणसी

Answer : मथुरा

Q.9 : कुषाण काल में मथुरा किस धर्म का एक समृद्ध केन्द्र था

(a) पारसी
(b) हिन्दू
(c) जैन
(d) बौद्ध

Answer : जैन

Q.10 : बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु गणराज्य में किस स्थान पर हुआ था

(a) रामग्राम में
(b) लुम्बनी में
(c) सारनाथ में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : लुम्बनी में

Q.11 : बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता हैं

(a)उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार

Answer : उत्तर प्रदेश

Q.12 : उत्तर प्रदेश में मथुरा के सोंख नामक स्थान से खुदाई में कुषाणकालीन मन्दिर मिला हैं
जिसका संबन्ध किस धर्म से हैं

(a) बौद्ध धर्म
(b) ब्राह्मण धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : ब्राह्मण धर्म

Q.13 : सारनाथ में “धर्मराज का स्तूप” का निर्माण किस शासन ने करवाया था

(a) कुमारगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) अशोक

Answer : अशोक

Q.14 : 1936 ई. में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय के अध्यक्ष कौन थें

(a) महात्मा गांधी
(b)पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : पं. जवाहरलाल नेहरु

Q.15 : 1946 ई. में मेरठ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

(a)लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) आचार्य जे बी कृपलानी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) महात्मा गॉंधी ने

Answer : आचार्य जे बी कृपलानी

up si gk pdf in hindi | up samanya gyan

Q.16 : 1885 ई. से 1947 ई. के बीच उत्तर प्रदेश में कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन आयोजित हुए थें

(a) 12 बार
(b) 11 बार
(c) 9 बार
(d) 10 बार

Answer : 9 बार

Q.17 : ‘1924-30 ई. के बीच लखनऊ के आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था

(a)लाल बहादुर शास्त्री ने
(b)जयमंगल पाण्डे ने
(c) लाला लाज पतराय ने
(d) मदारी पासी ने

Answer : मदारी पासी ने

Q.18 : हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन का मुख्यालय कहॉं बनाया गया था

(a) भोपाल
(b) आगरा
(c) मुम्बई
(d) दिल्ली

Answer : आगरा

Q.19 : भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान बलिया के किस कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में अस्थायी सरकार की स्थापना हुई थी

(a) मदारी पासी के
(b) चित्तू पाण्डे के
(c) मोहन लाल सक्सेना के
(d) मोहम्मद इब्राहिम के

Answer : चित्तू पाण्डे के

Q.20 : ‘”1937 ई. में संयुक्त प्रान्त में कांग्रेस की सरकार किसके नेतृत्व में गठित हुई थी

(a) चौधरी खलिकुज्जमा के नेतृत्व में
(b)चन्द्रभानु गुप्त के नेतृत्व में
(c) मोहनलाल सक्सेना के नेतृत्व में
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में

Answer : गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में

Q.21 : उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे

(a) कानपुर में
(b) इलाहाबाद में
(c)सहारनपुर में
(d) आगरा में

Answer : इलाहाबाद में

Q.22 : उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे

(a) कानपुर में
(b) इलाहाबाद में
(c)सहारनपुर में
(d) आगरा में

Answer : इलाहाबाद में

Q.23 : निम्न में से किस व्यक्ति को “हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन” का सेनापति चुना था

(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह
(c) अशफाकउल्ला खॉं
(d) चन्द्रशेखर आजाद

Answer : भगत सिंह

Q.24 : भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी

(a) 1930 ई. में
(b)1942 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1920 ई. में

Answer : 1942 ई. में

Q.25 : भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी

(a) 1930 ई. में
(b)1942 ई. में
(c) 1938 ई. में
(d) 1920 ई. में

Answer : 1942 ई. में

Q.26 : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर का वहा पार्क जहॉं चन्द्रशेखर आजाद अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे

(a) अल्फ्रेड पार्क
(b) प्रियदर्शिनी पार्क
(c) नेहरू पार्क
(d)वेलेजली पार्क

Answer : अल्फ्रेड पार्क

Q.27 : महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी

(a) कुशीनगर में
(b) वैशाली में
(c) श्रावस्ती में
(d) राजगृह में

Answer : वैशाली में

Q.28 : महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी

(a) कुशीनगर में
(b) वैशाली में
(c) श्रावस्ती में
(d) राजगृह में

Answer : वैशाली में

Q.29 : 1892 ई. को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस शहर में हुआ था

(a) वाराणसी
(b) मेरठ
(c) इलाहाबाद
(d)लखनऊ

Answer : इलाहाबाद

Q.30 : वाराणसी में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था

(a)1905 ई. में
(b) 1910 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1934 ई. में

Answer : 1905 ई. में

Q.31 : निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था

(a) 1938 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c)1939 ई. में
(d) 1916 ई. में

Answer : 1916 ई. में

Q.32 : 1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था

(a) कानपुर में
(b) सुरत में
(c) मेरठ में
(d) दिल्ली में

Answer : मेरठ में

Q.33 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

(a) सरोजनी नायडू ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) जॉर्ज यूले ने
(d) बाल गंगाधर तिलक ने

Answer : जॉर्ज यूले ने

Q.34 : उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था

(a) 1970 ई. में
(b) 1897 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1887 ई. में

Answer : 1887 ई. में

Q.35 : राज्य में काशी विद्यापीठ स्थापित कब हुआ था

(a) 1923 ई. में
(b) 1921 ई. में
(c)1924 ई. में
(d) 1922 ई. में

Answer : 1921 ई. में

Q.36 : उत्तर प्रदेश में वहाबी आन्दोलन के संस्थापक कौन थें

(a) सैयद अहमद (रायबरेली)
(b) शरियतुल्ला (फरीदपुरा)
(c) अब्दुल वहाब (आजमगढ़)
(d) अशफाक उल्ला (कानपुर)

Answer : सैयद अहमद (रायबरेली)

Q.37 : प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ का विद्रोह शुरु कब हुआ था

(a) 15 जुलाई, 1857 ई. को
(b) 20 मई, 1857 ई. को
(c) 21 दिसम्बर, 1857 ई. को
(d) 10 मई, 1857 ई. को

Answer : 10 मई, 1857 ई. को

Q.38 : 1857 ई. के पहले स्वाधीनता आन्दोलन का उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा केन्द्र था

(a) मेरठ
(b)ग्वालियर
(c) कानपुर
(d) झॉंसी

Answer : मेरठ

Q.39 : प्रथम स्वाधीनता सन्ग्राम में चर्चित नाना साहब का दत्तक पुत्र था

(a) धोंधू पन्त
(b) बाजीराव द्वितीय
(c) बालाजीराव
(d) तॉंत्या टोपे

Answer : बाजीराव द्वितीय

Q.40 : 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजी सेना के खिलाफ स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाली झॉंसी की रानी के पति का नाम क्या था

(a) राजा बहादुर राव
(b)राजा बाजीराव द्वितीय
(c) राजा बाजीराव
(d) राजा गंगाधर राव

Answer : राजा गंगाधर राव

Q.41 : अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति में उत्तर प्रदेश की कौनसी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं थी

(a) हमीरपुर
(b) झॉंसी
(c) कानपुर
(d)जालौन

Answer : कानपुर

Q.42 : लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के कारण अवध को ब्रिटिश शासन में कब मिलाया था

(a) 1870 ई. को
(b) 1875 ई. को
(c)1856 ई. को
(d) 1865 ई. को

Answer : 1856 ई. को

Q.43 : 1857 ई. में प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अन्दोलन की शुरुआत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में कहा से हुई थी

(a) मथुरा
(b) इलाहाबाद
(c) मेरठ
(d) कानपुर

Answer : मेरठ

Q.44 : ‘”1857 ई. में अवध में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया था

(a)मुसलमान
(b) जाट
(c) मराठाओं
(d) गोरखा

Answer : गोरखा

Q.45 : पहले स्वाधीनता संग्राम में बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था

(a) बेगम हजरत महल
(b) मो. अकबर
(c) हुसैन मोहम्मद
(d) खान बहादुर खान

Answer : खान बहादुर खान

Q.46 : इलाहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था

(a) 1890 ई. में
(b)1899 ई. में
(c) 1895 ई. में
(d)1875 ई. में

Answer : 1899 ई. में

Q.47 : कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब हुआ था

(a)1915 ई. में
(b) 1914 ई. में
(c)1916 ई. में
(d) 1920 ई. में

Answer : 1916 ई. में

Q.48 : अक्टूबर, 1921 ई. में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी , और यह सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ था

(a) मौलाना शौकत अली (इलाहाबाद )
(b) मोहम्मद अली जिन्ना (लखनऊ)
(c)लियाकत अली (दिल्ली)
(d) मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)

Answer : मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)

Q.49 : निम्न में से किस आन्दोलन के समय काशी विद्यापीठ की स्थापना हुई थी

(a)सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) कूका आन्दोलन
(c)भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन

Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन

Q.50 : चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी

(a) 1922 ई. को
(b) 1945 ई. को
(c) 1942 ई. को
(d) 1935 ई. को

Answer : 1922 ई. को

Q.51 : सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था

(a) आगरा
(b) कानपुर
(c)इलाहाबाद
(d) दिल्ली

Answer : कानपुर

Q.52 : सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था

(a) आगरा
(b) कानपुर
(c)इलाहाबाद
(d) दिल्ली

Answer : कानपुर

Q.53 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रथम सम्मेलन कब आयोजित हुआ था

(a)अगस्त, 1934 ई. को
(b) दिसम्बर, 1920 ई. को
(c)अगस्त, 1935 ई. को
(d)दिसम्बर, 1925 ई. को

Answer : दिसम्बर, 1925 ई. को

Q.54 : काकोरी ट्रेन में डकैती की घटना कब हुई थी

(a)5 जून, 1924
(b) 10 जुलाई, 1923
(c)12 मई, 1920
(d) 9 अगस्त, 1925

Answer : 9 अगस्त, 1925

Q.55 : सन् 1916 में लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) अम्बिका चरण मजूमदार
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) बाल गंगाधर तिलक ने

Answer : अम्बिका चरण मजूमदार

Q.56 : ‘”1925 ई. को उत्तर प्रदेश के किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था

(a) हमीरपुर
(b) अलीगढ़
(c) कानपुर
(d)इलाहाबाद

Answer : कानपुर

Q.57 : किस वकील ने काकोरी ट्रेन डकैती के अभियुक्तों की निःशुल्क पैरवी की थी

(a)महात्मा गांधी
(b) चन्द्रभानु गुप्त
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोतीलाल नेहरू

Answer : चन्द्रभानु गुप्त

Q.58 : किस तिथि को चन्द्रशेखर आजाद मुठभेड़ में शहिद हुए थे

(a) 25 मार्च, 1930 को
(b)30 जुलाई, 1920 को
(c) 27 फरवरी, 1931 को
(d) 24 जनवरी, 1927 को

Answer : 27 फरवरी, 1931 को

Q.59 : चन्द्रशेखर आजाद किस पार्टी के सदस्य थे

(a)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना
(c)आजाद हिन्द फौज
(d) फॉरवर्ड ब्लॉक

Answer : हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना

Q.60 : 1942 ई. के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी

(a) बलिया
(b) मेरठ
(c) कानपुर
(d)गोरखपुर

Answer : बलिया

Q.61 : भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के उपरान्त पहला उपदेश कहा पर दिया था

(a) श्रावस्ती
(b) सारनाथ
(c) कौशाम्बी
(d) अवध

Answer : सारनाथ

Q.62 : कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी

(a)इलाहाबाद
(b) आगरा
(c) सारनाथ
(d) श्रावस्ती

Answer : श्रावस्ती

Q.63 : मध्यपाषाण काल के सर्वाधिक साक्ष्य किस स्थान से मिले हैं

(a)मथुरा से
(b)सराय नाहर राय से
(c) अहिच्छत्र
(d)इलाहाबाद

Answer : सराय नाहर राय से

Q.64 : उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी क्षेत्र को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था

(a) ब्राह्मण देश
(b) सप्त सैन्धव
(c) मध्य देश
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : मध्य देश

Q.65 : पांचाल महाजनपद के उत्तरी क्षेत्र की राजधानी कहा पर थी

(a)श्रावस्ती
(b) अहिच्छत्र
(c) कौशाम्बी
(d) मथुरा

Answer : अहिच्छत्र

Q.66 : “महाभारत महाकाव्य” के अनुसार काशी की स्थापना किसने की थी

(a) कौटिल्य ने
(b) काशीराज ने
(c)गौतम बुद्ध ने
(d) दिवोदास ने

Answer : दिवोदास ने

Q.67 : मौर्योत्तर काल में उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर का नगर रेशम मार्ग से सम्बन्ध था और एशिया से जुड़ा हुआ था

(a) मथुरा
(b) लखनऊ
(c)वाराणसी
(d) कानपुर

Answer : मथुरा

Q.68 : उत्तर प्रदेश के वह क्षेत्र जो 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में सर्वाधिक प्रभावित हुए

(a) वाराणसी और गोरखपुर
(b) बरेली और आगरा
(c)अवध और बुन्देलखण्ड
(d) मेरठ और इलाहाबाद

Answer : अवध और बुन्देलखण्ड

Q.69 : 10 मई, 1857 ई. में आन्दोलन की शुरुआत कहा से हुई थी

(a) लखनऊ से
(b) मेरठ से
(c) गोरखपुर से
(d) झॉंसी से

Answer : मेरठ से

Q.70 : निम्न में से किन स्थानों पर हर्षवर्द्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था

(a)सारनाथ-मथुरा
(b) कन्नौज-प्रयाग
(c) थानेश्वर व कौशाम्बी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : कन्नौज-प्रयाग

Q.71 : किस मुगल शासक के द्वारा टोपरा व मेरठ के अशोक स्तम्भ के लेखों को दिल्ली लाया गया था

(a)मुहम्मद तुगलक
(b) अकबर
(c) शाहजहॉं
(d) फिरोजशाह

Answer : फिरोजशाह

Q.72 : किस शासक के द्वारा टोपरा एवं मेरठ स्तम्भलेख को दिल्ली स्थापित करवाया

(a)जहांगीर
(b) अकबर
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक

Answer : फिरोजशाह तुगलक

Q.73 : किस शासक द्वारा कौशाम्बी के स्तम्भलेख को प्रयाग मे स्थापित किया गया हैं

(a) शाहजहां
(b) मोहम्मद अली मुबारक

(c) अकबर
(d)बाबर

Answer : अकबर

Q.74 : किस स्थल से महाजनपद काल में “मित्र” उपाधि वाले राजाओं और कुषाणों के सिक्के प्राप्त हुए हैं

(a) अहिच्छत्र
(b) कोसल
(c) प्रयाग
(d)कन्नौज

Answer : अहिच्छत्र

Q.75 : राज्य के किस स्थल से गुप्तकालीन यमुना की एक मूर्ति प्राप्त हुई थी

(a)अहिच्छत्र
(b) कुशीनगर
(c) कौशाम्बी
(d)भितरगॉंव

Answer : अहिच्छत्र

Q.76 : उत्तर प्रदेश में कन्नौज किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं

(a) गंगा
(b) हिण्डन
(c) यमुना
(d) सरयू

Answer : गंगा

Q.77 : मौहम्मद गौरी के समय कन्नौज का शासक कौन था

(a) भगवन दास
(b)रामचन्द्र
(c) जयचन्द
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : जयचन्द

Q.78 : चीनी यात्री ह्नेनसॉंग के अनुसार हर्षवर्द्धन के समय उत्तर प्रदेश के नगर को “नगरमहोदय श्री” कहॉंं जाता था

(a) आलमगीरपुर
(b) कन्नौज
(c) काम्पिल्य
(d) कुशीनगर

Answer : कन्नौज

Q.79 : बुद्ध काल में शाक्य गणराज्य की राजधानी कहॉं पर थी

(a) कन्नौज
(b) काम्पिल्य
(c) कपिलवस्तु
(d) कौशाम्बी

Answer : कपिलवस्तु

Q.80 : निम्न में से किस को वर्तमान में सिद्धार्थ नगर के नाम से जाना जाता हैं

(a) कपिलवस्तु
(b) अहिच्छत्र
(c) कुशीनगर
(d) कोशल

Answer : कपिलवस्तु

Q.81 : ज्योतिषाचार्य वराहमिहिर की जन्म स्थली हैं

(a) हुलास
(b) कुशीनगर
(c) काम्पिल्य
(d) कौशाम्बी

Answer : काम्पिल्य

Q.82 : काम्पिल्य गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं, काम्पिल्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं

(a) मुजफ्फरनगर
(b) गाजियाबाद
(c) फर्रूखाबाद
(d) सहारनपुर

Answer : फर्रूखाबाद

Q.83 : महाजनपद काल में दक्षिण पांचाल की राजधानी कहॉं थी

(a) हुलास
(b) माण्डी
(c) काम्पिल्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : काम्पिल्य

Q.84 : गाजियाबाद जिले में हिण्डन नदी के किनारे किसकी खोज की गई थी

(a) हुलास
(b) आलमगीरपुर
(c) देवगढ़
(d) पिपरहवा

Answer : आलमगीरपुर

Q.85 : ‘”1858 ई. में सैन्धवकालीन स्थल “आलमगीरपुर” की खोज किस नदी के किनारे पर हुई हैं

(a) गंगा
(b) हिण्डन
(c) सरयू
(d) यमुना

Answer : हिण्डन

Q.86 : हिण्डन नदी पर सैन्धवकालीन “आलमगीरपुर” की खोज यज्ञदत्त शर्मा के द्वारा कम की गई थी

(a) 1956 ई. में
(b)1957 ई. में
(c) 1958 ई. मे
(d) 1960 ई. में

Answer : 1958 ई. मे

Q.87 : महान सूफी संत निजामुद्दीन औलिया का जन्म 1236 ई. में कहॉं हुआ था

(a)वाराणसी में
(b) बदायूं में
(c)बुलन्दशहर में
(d) राजापुर में

Answer : बदायूं में

Q.88 : सल्तनतकालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी कहॉं के निवासी थे

(a) सीही (मथुरा)
(b) राजापुर (चित्रकूट)
(c) बरन (बुलन्दशहर)
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : बरन (बुलन्दशहर)

Q.89 : कबीरदास का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था

(a)राजापुर में
(b) मथुरा में
(c) बदायूं में
(d) वाराणसी में

Answer : वाराणसी में

Q.90 : निम्न में कौन बाबा फरीद के शिष्य थे

(a) कबीर दास
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : निजामुद्दीन औलिया

Q.91 : जुलाहा दम्पति नीरु और नीमा द्वारा किस संत का पालन-पोषण किया गया हैं

(a) कबीरदास
(b) सूरदास
(c) तुलसीदास
(d) रैदास

Answer : कबीरदास

Q.92 : कबीरदास व रैदास किस गुरु के शिष्य थे

(a) नरहरिदास
(b) रामानन्द
(c)वल्लभाचार्य
(d) बाबा फरीद

Answer : रामानन्द

Q.93 : संत रैदास का जन्म कहॉं हुआ था

(a) प्रयाग में
(b) मथुरा में
(c)सीही में
(d) वाराणसी में

Answer : वाराणसी में

Q.94 : “रामदासी सम्प्रदाय” की स्थापना किसके द्वारा की गई

(a) कबीरदास द्वारा
(b) सूरदास द्वारा
(c) रैदास द्वारा
(d) तुलसीदास द्वारा

Answer : रैदास द्वारा

Q.95 : सूरदास का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था

(a) बरन (बुलन्दशहर)
(b)राजापुर (चित्रकूट)
(c) सीही (मथुरा)
(d) इनमें से कही भी नहीं

Answer : सीही (मथुरा)

Q.96: सूरदास के गुरु का नाम क्या था

(a)रामानन्द
(b) वल्लभाचार्य
(c) नरहरिदास
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : वल्लभाचार्य

Q.97 : निम्न में से सही सुमेलित हैं

(a) सूरदास – सूरसागर
(b)रैदास – रामदासी सम्प्रदाय
(c) कबीरदास – साखी
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.98 : तुलसीदास का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं हुआ था

(a) अयोध्या में
(b) राजापुर में
(c) वाराणसी में
(d) बदायूं में

Answer : राजापुर में

Q.99 : अकबर के प्रधानमंत्री टोडरमल का जन्म उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हुआ था

(a) राजापुर में
(b) सीतापुर में
(c) आगरा में
(d) जालौन में

Answer : सीतापुर में

Q.100 : “अकबरनामा” व “आइने अकबरी” की रचना किसने की थी

(a) अजीजन बेगम
(b) शेख फैजी
(c) अबुल फजल
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : अबुल फजल

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *