World Geography PDF In Hindi | विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf | Free PDF Download

By | November 24, 2022

World Geography PDF In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं geography gk in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे

World Geography PDF In Hindi

geography gk in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

World Geography PDF In Hindi | विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf

  1. पेरु की राजधानी है

(a) ला पाज
(b) क्विटो
(c) लीमा
(d) बोगोटा
Ans: (c)

  1. सहारा रेगिस्तान किस महाद्वीप में अवस्थित है?

(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: (c)

  1. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?

(a) डैथ वैली-कैलीफोर्निया
(b) अल-अजीजिया-लीबिया
(c) जकोबाबाद – पाकिस्तान
(d) अटाकामा – पेरु
Ans: (b)

  1. चेरनोबिल परमाणु संयंत्र जो अब बंद है, कहाँ है?

(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) बेलारूस
(d) जॉर्जिया
Ans: (b)

  1. नहरों का देश किसे कहते हैं ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) म्यांमार
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?

(a) स्विट्जरलैंड
(b) ऑस्ट्रिया
(c) नॉर्वे
(d) श्रीलंका
Ans:(a)

  1. ज़ायर का पुराना नाम था

(a) बेनिन
(b) लाइबेरिया
(c) कॉन्गो
(d) सिएरा लिओन
Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?

(a) हेविआ वृक्ष – ब्राजील
(b) सुमात्रा तूफान – मलेशिया
(c) काजन नदी – बोरनिओ
(d) डेक्के टोबा मत्स्य – ब्राजील
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है?

(a) न्हावाशेवा
(b) हैमिल्टन
(c) हेडलैंड
(d) पार्डन
Ans: (c)

  1. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?

(a) गंगा
(b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) अमेजन
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है?

(a) वाआल
(b) लिम्पोपो
(c) नाइज़र
(d) जाम्बेजी
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन सी है?

(a) डैमसकस
(b) बमाको
(c) आड्रा
(d) अंकारा
Ans: (b)

  1. भू-मध्यरेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती?

(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इन्डोनेशिया
(d) ब्राज़ील
Ans: (b)

  1. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

(a) इन्डस नदी
(b) यांगटीसी नदी
(c) ह्वांग हो नदी
(d) गंगा नदी
Ans: (b)

15.निम्नलिखित में से कौन सा देश चाय का निर्यातक नहीं

(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) श्री लंका
(c) भारत
(d) केन्या
Ans: (a)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य ताम्बा उत्पादक देश है?

(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) चिली
(d) रूस
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?

(a) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली
(b) इटली का विसवियस
(c) सिसली का स्ट्राम्बोली
(d) मेक्सिको का पेराक्युटिन
Ans: (c)

  1. विश्व में सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन सी है?

(a) ट्रांस अटलांटिक रेलवे
(b)ट्रांस साइबेरियन रेलवे
(c) कनाडियन पैसेफिक रेलवे
(d) कनाडियन नेशनल रेलवे
Ans: (b)

19.यू.के. में बर्मिघम किस लिए प्रसिद्ध है?

(a) लौह एवं इस्पात उद्योग
(b) चीनी उद्योग
(c) कागज उद्योग
(d) एल्युमिनियम उद्योग
Ans:(a)

  1. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?

(a) दीनार
(b) रियाल
(c) पाउंड
(d) लीरा
Ans: (b)

  1. माले…….की राजधानी है।

(a) अल्जीरिया
(b) मालदिव
(c) केन्या
(d) मॉरीशस
Ans: (b)

  1. विश्व कोयला भंडार का प्राय: 50% किसके पास है?

(a) अमेरिका, रूस और चीन
(b) चीन, भारत और रूस
(c) भारत, रूस और अमेरिका
(d) चीन, भारत और अमेरिका
Ans:(a)

23.किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है?

(a) जापान
(b) कोरिया
(c) लाओस
(d) चीन
Ans: (a)

  1. विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?

(a) 1965
(b) 1969
(c) 1992
(d) 1961
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन -सी जातियाँ पशु – चारण का कार्य करती हैं?

(a) बोरो
(b) मसाई
(c) पिग्मीज
(d) एस्किमो
Ans: (c)

26.रैंड किस देश की मुद्रा है?

(a) नामीबिया
(b) ईरान
(c) रोमानिया
(d) नॉर्वे
Ans:(a)

  1. क्यूबा किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) जौ
(b) चीनी
(c) गेहूँ
(d) चावल
Ans: (*)

  1. कर्क रेखा और मकर रेखा दोनों कहाँ से गुजरती हैं?

(a) अफ्रीका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) एशिया
Ans:(a)

  1. विश्व के किस देश में चाय की सबसे अधिक पैदावार होती है?

(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) भारत
(d) ब्राजील
Ans: (b)

30.49°N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता

(a) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(b) मिस्र और सूडान
(c) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया .
(d) अमेरिका और कनाडा
Ans: (d)

  1. फिलाडेल्फिया किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) पोत बनाने के लिए
(b) रेशमी वस्त्र
(c) इंजन
(d) डेरी-उद्योग
Ans: (c)

32.अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल रिजर्व कहाँ है?

(a) वेनेजुएला
(b) सऊदी अरब
(c) ईरान
(d) इराक
Ans: (a)

  1. एन्टार्कटिका में निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र ज्वालामखी शिखर है?

(a) माउन्ट ब्लैंक
(b) माउन्ट एरिबस
(c) माउन्ट एल्ब्रस
(d) माउन्ट कुक
Ans: (b)

34. जापान में ‘होन्शु’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) तेल
(d) हीरे
Ans: (b)

  1. “द ग्रेट थ्रस्ट” वाक्यांश के नाम पर निम्न में से किस मरुस्थल का नाम रखा गया ?

(a) नामीब मरुस्थल
(b) मोजेव मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d) सहारा मरुस्थल
Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ वन थाउजैंड लेक्स’ कहा जाता है?

(a) स्वीडन
(b) ग्रीनलैंड
(c) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(d) फिनलैंड
Ans: (d)

  1. विश्व के महासागरों में किस महासागर का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय शेल्फ है?

(a) अंटार्कटिका महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
Ans: (b)

  1. निम्न में से कौन सा विश्व का सबसे ऊँचा रोडपास है जहाँ पर मोटर वाहनों द्वारा पहुंचा जा सकता है ?

(a) मर्सिमिक ला
(b) सेमो ला
(c) खरडुंग ला
(d) डूंगरी ला
Ans: (b)

39.सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सही उत्तर चिह्नांकित कीजिए। सूची I सूची II
(जल-वायु टाइप) (स्थान)

a. टैगा 1.जैकोबाबाद
b. मॉनसून 2. भारत
c. अल्पाइन 3.वोयांस्क
d.रेगिस्तान 4.ला पाज़

(a)a = 3,b = 2,c = 4,d= 1
(b)a = 4, b = 2,c= 1,d = 3
(c)a = 2,b= 4,c= 3,d= 1
(d)a = 3,b = 4,c = 1,d = 2
Ans: (a)

  1. मछली पकड़ने के आधार पर देशों की अवरोही क्रम में सही श्रृंखला बताइए।

(a) चीन, जापान, पेरु
(b) जापान, चीन, पेरु
(c) चीन, पेरू, जापान
(d) पेरू, चीन, जापान
Ans: (a)

  1. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा

(a) मालदीव
(b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस
(d) मेडागास्कर
Ans: (a)

  1. निम्न में से कौन-सी समुद्र संधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है?

(a) मलक्का
(b) होरमुज
(c) बाब-अल-मंदेब
(d) बोस्फोरुस
Ans: (c)

  1. भू-तापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहाँ होता है?

(a) आइसलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) रुस
(d)जापान
Ans: (a)

44. इंडोनेशिया के उस विनाशकारी ज्वालामुखी का क्या नाम है जिसमें मई 2016 में फिर से विस्फोट हुआ?

(a) माउंट सिंगाबुंग
(b) माउंट मेरापी
(c) माउंट रिंजनी
(d) माउंट एगंग
Ans:(a)

  1. केप कैमोरिन किस देश में स्थित है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) दक्षिण अमेरिका
Ans:(a)

  1. एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का नाम बताइए।

(a) थार
(b) गोबी
(c) टकला मकान
(d) काराकुम
Ans: (b)

  1. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरुस्थल स्थित है?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बोत्सवाना
(d) केन्या
Ans: (c)

  1. बैरन द्वीप निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) इटली
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d)पाकिस्तान
Ans: (c)

  1. दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदानों का नाम क्या है?

(a) सवाना
(b) पंपास
(c) वेल्ड्स
(d) प्रेयरीज
Ans: (c)

  1. मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है?

(a) केन्या
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
Ans:(a)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बंद देश है?

(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d)पाकिस्तान
Ans: (c)

53. 49वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य की सीमा रेखा है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा
(b) उत्तरी तथा दक्षिणी वियतनाम
(c)जर्मनी तथा फ्रांस
(d) ब्राजील तथा चिली
Ans:(a)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) कनाडा
Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी म्यांमार की सबसे लंबी नदी है?

(a) इरावदी नदी
(b) चिन्दविन
(c) सित्तौंग
(d) थानल्विन
Ans: (a)

56._समष्टि के व्यष्टियों की वह संख्या है जो दी गयी समयावधि के दौरान आवास छोड़कर कहीं और चले गए हैं।

(a) जन्मदर
(b) मृत्युदर
(c) आप्रवासन
(d) उत्प्रवासन
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में कौन सा एक देश प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक नहीं है?

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नॉर्वे
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) रूस
Ans:(a)

  1. भारत और पाकिस्तान के बीच कच्छ के रण सीमा रेखा को _रूप में भी जाना जाता है।

(a) 13वीं समानांतर
(b) 17वीं समानांतर
(c) 24वीं समानांतर
(d) 34वीं समानांतर
Ans: (c)

  1. ‘रेड इंडियंस’ निम्नलिखित में से किस देश के मूल निवासी हैं?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) पश्चिम अफ्रीका
Ans: (c)

  1. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(a) अमेजन
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) नील
Ans: (d)

  1. दश्त-ए-काविर मरुस्थल किस देश में स्थित है?

(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) इराक
(d) सूडान
Ans:(a)

  1. विश्व का सबसे बड़ा आवासीय नदी द्वीप कौन सा है?

(a) माजुली
(b) दोआब
(c) उमानंद
(d) माजुली
Ans:(a)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा ‘मोती द्वीप’ के नाम से जाना जाता है?

(a) जापान
(b) मालदीव
(c) इजराइल
(d) बहरीन
Ans: (d)

  1. ब्लू नील नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?

(a) विक्टोरिया झील
(b) ताना झील
(c) एडवर्ड झील
(d) अल्बर्ट झील
Ans: (b)

  1. सक्रिय स्टैटो ज्वालामुखी पर्वत सेंट हेलेन्स निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) जापान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चिली
(d) इटली
Ans: (b)

  1. “ओडर-नीस लाइन” किस देश के बीच की सीमा है?

(a) इज़राइल और फिलिस्तीन
(b) जर्मनी और पोलैंड
(c) चीन और वियतनाम
(d) मैक्सिको और यूएसए
Ans: (b)

  1. दक्षिण अमेरिका के मध्य-अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?

(a) प्रेयरी
(b) पम्पास
(c) वेल्ड
(d) स्टेपीज
Ans: (b)

  1. मेसेटा पठार किस देश में अवस्थित है? ।

(a) तुर्की
(b) इथियोपिया
(c) स्पेन
(d) ईरान
Ans: (c)

69. निम्नलिखित में से किस देश के पास यूरेनियम का विश्व का सबसे बड़ा भंडार है?

(a) रुस
(b) कजाकस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जॉर्डन
Ans: (c)

  1. निम्नलिखित में से किस देश से होकर मकर रेखा गुजरती है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) चिली
(d) सभी विकल्प सही हैं
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है?

(a) रूस
(b) भारत
(c) म्यान्मार
(d) मंगोलिया
Ans: (d)

  1. एशिया की सबसे बड़ी नदी.

(a) यांग्त्जी
(b) येनिसी
(c) सिन्धु
(d) मेकांग
Ans: (a)

73 .स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है?

(a) भूमध्य सागर और लाल सागर
(b) बाल्टिक और कैस्पियन सागर
(c) भूमध्य और उत्तरी सागर
(d) लाल सागर और कैस्पियन सागर
Ans:(a)

‘74 मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है?

(a) उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच
(b) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच में
(c) मलेशिया और इण्डोनेशिया के बीच में
(d) क्यूबा और जमैका के बीच में
Ans:(a)

75 .सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं?

(a) आस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) पूर्वी एशिया
(d) दक्षिणी अमेरिका
Ans: (b)

76. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है?

(a) व्यास बांध
(b) नांगल बांध
(c) भाखड़ा बांध
(d) हीराकुड बांध
Ans: (c)

77. यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a)ओहायो
(b) टेनेसी
(c) यूक्रोन
(d) पोटोमेक
Ans:(d)

78. जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?

(a) अफ्रीकी सवन्ना
(b) मध्य एशियाई स्टेपीज
(c) साइबेरियाई टुण्ड्रा
(d) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज
Ans: (b)

79. किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है?

(a) मृत सागर
(b) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि
(c) नील घाटी
(d) कांगो घाटी
Ans: (b)

80 किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है

(a) बेल्जियम
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नीदरलैंड्स
(d) लक्समबर्ग
Ans:(a)

81. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?

(a) सहारा
(b) गोबी
(c) थार
(d) टकला माकान
Ans:(a)

  1. संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Ans:(a)

  1. समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- श्रृंखला कौन-सी है?

(a) एन्डीज पर्वत
(b) हिमालय
(c) आल्प्स
(d) पाइरनीज पर्वत
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी जर्मनी में बहती है?

(a) सीन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) टेम्स
Ans: (c)

  1. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) श्री लंका
(b) ग्रीनलैंड
(c)न्यूगिनी
(d) सुमात्रा
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है?

(a) ईरान
(b) जॉर्जिया
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
Ans: (b)

  1. नारमेंडी बीच कहाँ स्थित है?

(a) फ्रांस
(b) नीदरलैंड
(c) स्पेन
(d) बेल्जियम
Ans: (b)

  1. ‘डाइक’ का निर्माण विशेषत: निम्नलिखित में किस देश में किया जाता है?

(a) नार्वे
(b) हालैंड
(c)फ्रांस
(d) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बहती हैं : शहर नदी

a.बैंकाक 1. ह्वांगपू
b.शंघाई 2. सेंट लॉरेंस
c.डैस्डेन 3. चाओ प्रेया
d.मॉन्ट्रियल 4. एल्बे

(a) abcd 3142
(b) abcd 2431
(c) abcd 4321
(d) abcd 1234
Ans: (a)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है?

(a)जोहान्सबर्ग
(b) लंदन
(c) न्यूयार्क
(d) सिंगापुर
Ans: (c)

  1. यू.एस.ए. में ‘कोलोरेडो’ निम्नलिखित में से किस भूआकृति के लिए प्रसिद्ध है?

(a) भव्य (प्रैन्ड) दर्रा
(b) भव्य (ग्रैण्ड) गह्वर
(c) विशाल घाटी
(d) विशाल बेसिन
Ans: (b)

  1. भू-शून्य (ग्राउंड जीरो) निम्नलिखित में से कहाँ है?

(a) ग्रीनविच
(b) न्यूयार्क |
(c) इंदिरा पाइंट
(d) श्रीहरिकोटा
Ans: (b)

  1. पुरानी कालोनी नार्दर्न रोडेशिया का नया नाम क्या है?

(a) जाम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) यूगांडा
(d) तंजानिया
Ans: (c)

  1. सबसे लम्बी नदी है:

(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिपी-मिसौरी
(d) यांग्तो क्यांग
Ans: (a)

  1. न्यू ब्रिटेन तथा न्यू आयरलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश के भाग हैं?

(a) यू.एस.ए.
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पापुआ न्यू गिनी
Ans: (d)

  1. कौन से दो देश एक अंतर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(a) इंग्लैंड और स्पेन
(b) मलेशिया और सिंगापुर
(c) इंग्लैंड और बेल्जियम
(d) फ्रांस और इंग्लैंड
Ans: (d)

  1. लम्बे स्टेपिल किस्म की कपास मुख्यत: निम्नलिखित में से किस देश में उगाई जाती है?

(a) भारत
(b) मिस्र
(c) ग्रीस
(d) चीन
Ans: (b)

  1. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?

(a) लाल सागर
(b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) अरल सागर
Ans: (d)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है:

(a) बेल्जियम
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बोलिबिया
Ans: (a)

  1. संसार का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन सा देश है ?

(a) फिलिपीन
(b) इन्डोनेशिया
(c) स्वीडन
(d) ग्रीनलैंड
Ans: (b)

  1. विषुवतीय क्षेत्र के किस भाग में रबड़ के सुविकसित बाग़ान पाए जाते हैं ?

(a) अमेजन बेसिन
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) और बेसिन
Ans: (c)

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *