550+ अः की मात्रा वाले शब्द | Aha Ki Matra Wale Shabd

By | November 28, 2023

आज हम आपको इस लेख में Aha ki matra wale shabd के बारे में बातने वाले है और इस लेख में हमने अः की मात्रा के दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर, और पांच अक्षर के शब्दों की सूची प्रदान की है। जिसकी सहायता से आप अः की मात्रा वाले शब्दों को आसानी से सीख सकते है।

छोटे बच्चों से अक्सर कक्षा में अः की मात्रा वाले शब्द पूछे जाते हैं। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिन्हें अः की मात्रा वाले शब्द लिखने में, पढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए यहाँ पर हमने आपके लिए अः की मात्रा वाले 550 से अधिक शब्द लिखे है। इसके अलावा हमने इन शब्दों के प्रयोग से बनने वाले वाक्य भी लिखे है जिससे आपको इन शब्दों को समझने में आसानी होगी।

550+ अः की मात्रा वाले शब्द | Aha Ki Matra Wale Shabd

अः की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

तो आइये जानते है अः की मात्रा वाले शब्दों को कैसे जोड़कर लिखते हैं उसे समझने की कोशिश करते है जैसे – न + म + ः = नमः , क + ल + ः = कल: , प्रा + त + ः = प्रातः , आदि नीचे आपको और भी उदाहरण देखने को मिल जायेंगे जिससे आपको और अच्छे से समझ में आ जायेगा

जैसे कि आप इन उदाहरण को देख सकते है

  • ह + ल + ः = हल:
  • फ़ + ल + त + ः = फलतः
  • त + प + ः = तप:

यह भी पढ़ें

दो अक्षर के अः की मात्रा वाले शब्द | Aha ki matra wale shabd

कलःनम:
हल:वन:
गमःचट:
कृष्ण:नमः
जन:झट:
ठग:दूर:
तप:दूत:
राजे:भाग:
यज्ञ:वस्त्रः
घाटःपुनः
धुन:बाल:
छात्र:जना:
पुन:धृति:
दुःखशनै:
प्रायःनम :
गणःज्ञात:
नाम:ग्रामः
गलःथलः
मित्र:क्षमा:
जग:ज्ञान:
स्वत:कुत:
थक:अत:
शुभ:स्वः
पक:अतः
लोका:धनः
धूप:लाभ:
छःभुवः
चल:लघुः
गज:मात:
प्रातःगतः

तीन अक्षर के अः की मात्रा वाले शब्द | Aha Ki Matra Wale teen akshar ke Shabd

सड़कःपादपः
सुयशःनिःशब्द
सुयशःरजतः
कलह:मिलाप:
विजयःबलम:
शासकःक्षत्रिय:
बालिकःविजयः
कलश:वानर:
रजत:क्रमशः
रक्षतःस्वतः
चरतःशतशः
बलमःनिःशेष
शासक:राजनः
भुवनःराघवः
युवक:भवतः
निःशब्दशंकर:
अंततःफलत:
एलेक्षःप्रणाम:
मिलामःशक्तिः
लक्ष्मीःफलतः
सड़क:हसत:
बालिकाःप्रायश:
राघव:भूर्भुवः
वजयःभवतः
विरामःपाठकः
कर्मणःचरत:
राजन:लक्ष्मी:
युवकःमिलापः
क्षत्रियःमूलतः
अंशतःअंततः
अंशतःभुर्भवः
प्रणामःनिर्भयः
नृतयःअशांतः
निःशेषशक्तिः
क्रमशःइश्वरः
मूलत:शतशः

चार अक्षर के अः की मात्रा वाले शब्द | Aha Ki Matra Wale char akshar ke Shabd

मनोहरःनिःसंतानस्वतःला
प्रातःकालसंभवतःनिःसंकोच
निःसहायवस्तुतःअंतःपुर
निःसंदेहमनःशिलाशुभेच्छाः
निःस्वार्थअक्षरशःशुभाशयाः
निःशुल्कविभक्तिःनिःशब्द

पांच अक्षर के अः की मात्रा वाले शब्द

  • निःसन्देह
  • नमस्कारः
  • निःसंकल्प
  • अंतःविषय
  • सामन्यतः

अः की मात्रा से बनने वाले वाक्य – Aha Ki Matra Wale Vakya

  • राहुल प्रातः जल्दी उठता है।
  • सूर्य प्रतिदिन सायंकालः को अस्त होता है।
  • तुम इतने ज्यादा दुःखी क्यों हो।
  • राजू रोज प्रातः काल में जल्दी उठता है।
  • क्रमशः आगे बढ़ो।

यह भी पढ़ें

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते है की आपको Aha Ki Matra Wale Shabd जरुर पसंद आये होंगे अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढने के लिए आपका धन्यवाद और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे साथ Telegram पर जुड़े सकते है Telegram से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

telegram
Add a heading 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *