Interesting Gk Quiz In Hindi With Answers 2024

By | November 30, 2023

आज के इस लेख में हम आप के लिए लेकर आये है Interesting Gk Quiz In Hindi इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर जिनको पढ़ने के बाद आपको मजा आने वाला है और साथ-साथ आपका जनरल नॉलेज भी बढेगा तो आप इन प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े

Interesting Gk Quiz In Hindi With Answers 2024

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

telegram
Add a heading 4
PDF

ये भी पढ़ें

Interesting Gk Quiz In Hindi | इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन इन हिंदी

Q 1. भारत का प्रवेश द्वार किस राज्य को कहते हैं?
(A) गोवा
(B) शिमला
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
उत्तर:- (C) मुंबई

Q 2. मसालों की रानी किसे कहा जाता है?
(A) काजू को
(B) किसमिस को
(C) इलायची को
(D) लाल मिर्च को
उत्तर:- (C) इलायची को

Q.3 कौन सी सब्जी मे सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है ?
(A) गोभी
(B) बैगन
(C) पालक
(D) मटर
उत्तर :-(C) पालक

Q 4. भारत में पहला फोन कब लांच किया गया था?
(A) सन 1990 में
(B) सन 1992 में
(C) सन 1995 में
(D) सन 1993 में
उत्तर:- (C) सन 1995 में

Q 5. गुलाब का शहर किसे कहा जाता है?
(A) पंजाब को
(B) चंडीगढ़ को
(C) बनारस को
(D) लखनऊ
उत्तर:- (B) चंडीगढ़ को

Q 6. भारत में पहली रेल कब चली थी?
(A) 1850 में
(B) 1851 में
(C) 1852 में
(D) 1853 में
उत्तर:- (D) 1853 में

Q 7. सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
(A) केले का
(B) नीम का
(C) बांस का
(D) सपेटा का
उत्तर:- (C) बांस का

Q 8. किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
(A) भारत में
(B) थाईलैंड में
(C) रूस में
(D) अमेरिका में
उत्तर:- (B) थाईलैंड में

Q 9. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है?
(A) जम्मू कश्मीर में
(B) लुधियाना
(C) अमृतसर
(D) उड़ीसा
उत्तर:- (C) अमृतसर

Q.10 ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
उत्तर:- (B) यमुना

Q 11. हॉकी का जादूगर किसे कहते है ?
(A) बजरंग पुनिया
(B) विजय कुमार
(C) मेजर ध्यानचंद
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :-(C) मेजर ध्यानचंद

Q 12. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहा पर थी?
(A) कोलकाता
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) आगरा
उत्तर:- (A) कोलकाता

Q 13. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 20 जून
(B) 22 जून
(C) 21 जून
(D) 23 जून
उत्तर:- (C) 21 जून

Q.14 मटके का पानी पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
(A) कैंसर
(B) शुगर
(C) ब्लड प्रेशर
(D) बुखार
उत्तर:- (C) ब्लड प्रेशर

Q 15. समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
A. कब्ज
B. शुगर
C. कैंसर
D. टी.बी
उत्तर:- A. कब्ज

Q 16. भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल किस राज्य में मिलता है?
(A) गुजरात में
(B) उड़ीसा में
(C) गोवा में
(D) कश्मीर में
उत्तर:- (C) गोवा में

Q.17 किस फल को पकाने में 2 साल का समय लगता है?
(A) सेब
(B) केला
(C) अनानास
(D) पपीता
उत्तर:- (C) अनानास

Q.18 दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी किस पेड़ की होती है?
(A) आम
(B) नीम
(C) शीशम
(D) लाल चंदन
उत्तर:- (D) लाल चंदन

Q.19 दुनिया के किस नदी में पानी हमेशा गर्म रहता है?
(A) गंगा
(B) अमेजन
(C) नील नदी
(D) यमुना नदी
उत्तर:- (C) नील नदी

Q.20 किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
(A) अमेरिका
(B) नॉर्वे
(C) जापान
(D) भारत
उत्तर:- (B) नॉर्वे

Q.21 भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) कावेरी
(D) गंगा
उत्तर:- (D) गंगा

Q 22. सैमसंग मोबाइल कंपनी किस देश की कंपनी है?
(A) चीन देश की
(B) साउथ कोरिया देश की
(C) अमेरिका देश की
(D) भारत देश की
उत्तर:- (B) साउथ कोरिया देश की

Q 23. भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
(A) केला
(B) आम
(C) अनार
(D) पपीता
उत्तर:- (B) आम

Q 24. गरीबो का सेब किसे कहा जाता है?
A. लीची
B. संतरा
C. केला
D. अमरूद
उत्तर:- D. अमरूद

Q 25. झीलों की नगरी किस शहर को कहते हैं?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) रायपुर
(D) रामपुर
उत्तर:- (B) उदयपुर

हम आशा करते है की आपको Interesting GK Questions in Hindi जरुर पसंद आये होंगे। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन प्रश्नों की Free PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये टेलीग्राम से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram
Add a heading 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *