Money Quotes in Hindi | पैसो पर अनमोल विचार | Money Status In Hindi

By | November 6, 2023

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Money Status In Hindi पैसो पर अनमोल विचार आपको जरुर पसंद आएंगे | धन का जीवन में काफी महत्व हैं आज के बढ़ते हुए दौर में पैसे की कीमत सबसे ज्यादा है इसके बिना हर किसी का जीवन अधूरा होता है

Money Quotes in Hindi

Money Status In Hindi | मनी कोट्स हिंदी में | paisa quotes in hindi

  • पैसा सबकुछ नहीं हैं लेकिन सब कुछ
    के लिए पैसे की जरुरत पड़ती हैं
  • पैसा वही बोलता हैं जो पूरी दुनिया समझती हैं!
  • माना कि पैसे से खुशियाँ नही ख़रीदी जाती पर पैसे के बिना खुश होना भी थोड़ा मुश्किल होता हैं.
  • सांसारिक जीवन में आप पैसे के बिना खुश नही रह सकते हैं.
  • पैसो में बहुत गर्मी होती हैं और ये सबसे
    पहले रिश्ते जला कर राख कर देते हैं
  • पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिये
    बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिये

  • पैसा जरुरी हैं लेकिन जिंदगी पैसो की मोहताज नहीं
  • कफ़न में तो जेब भी नहीं होती
    और मरा जा रहा हैं पैसे के लिए
  • मैं पैसा हूँ मुझे आप मरने के बाद ऊपर
    नहीं ले जा सकते मगर जीते जी मैं आपको
    बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ!
  • अगर जिंदगी में कभी कामयाब होना हैं तो पैसे को
    हमेशा अपनी जेब में रखना अपने दिमाग में नहीं
  • इन्सान कहता हैं की पैसा आये तो मैं कुछ करके
    दिखाऊँ और पैसा कहता हैं की तू कुछ कर तो मैं आऊँ

  • मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
  • पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही हैं पर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.
  • यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो,
    इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं
  • दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,
    लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है !!
  • बहुत सारे व्यक्ति जीवन में पैसे के पीछे तब तक भागते हैं,
    जब तक उनका निधन नहीं हो जाता है !!
  • पैसा वो भाषा बोलता है,
    जो पूरी दुनियां समझती है !!
  • मिली थी ज़िन्दगी किसी के काम आने के लिए,
    लेकिन वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने में
  • रुपया कितना भी गिर जाए,
    इतना कभी नहीं गिर सकता जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है
  • अपने एक रुपया बचाया,
    यानि इस तरह से अपने एक रुपया और कमा लिया
  • अगर पैसे से वक़्त ख़रीदा जा सकता तो,
    मैं उस वक़्त में और पैसे कमाता
  • पैसे से सब कुछ तो नहीं,
    लेकिन ज़्यादातर चीज़े खरीदी जा सकती हैं
  • पैसे का अधिक होना डर को लाता है,
    और कम होना दुःख को
  • एक बुद्धिमान व्यक्ति के दिमाग़ में पैसा होना चाहिए, लेकिन दिल में नहीं
  • धन ने मुझे कभी ख़ुशी नहीं दी और कभी देगा भी नहीं,
    ख़ुशी देने का इसका स्वभाव ही नहीं है, जितना अधिक पाओगे उतना अधिक चाहोगे
  • पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है,
    वह उसका नहीं उसके पैसे का सम्मान है
  • पैसे का होना और ना होना दोनों ही सभी बुराइयों की जड़ हैं
  • मायने ये रखता है कि आप अपने पैसों का क्या करते हैं,
    ये मायने नहीं रखता कि वो आया कहाँ से है
  • कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास कुछ पैसे होते हैं,
    और फिर ऐसे लोग होते हैं जो बहुत धनवान होते हैं
  • ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है, अगर इसमें पैसा भी हो तो
  • बुद्धि से पैसा तो कमाया जा सकता है,
    लेकिन पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती
  • जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो भूल जाता है वो कौन है,
    पर जब उसके पास पैसा नहीं होता तो दुनियां भूल जाती है वो कौन है
  • पिता की दौलत पर तो कोई भी बेटा घमंड कर सकता है,
    मज़ा तो तब है जब दौलत बेटे की हो और घमंड पिता करे !!
  • मायने ये रखता है कि आप अपने पैसों का क्या करते हैं,
    ये मायने नहीं रखता कि वो आया कहाँ से है !!

  • .पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है,
  • वह उसका नहीं उसके पैसे का सम्मान है !!

telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *