Biology Objective Question In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं biology ke important question जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे biology gk question in hindi और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं| top gk questions in hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं. biology knowledge in hindi

biology important question in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
biology gk questions and answers – सभी Competitive Exam में पूछे जाते रहते है, और आप निचे दिए गए Download बटन पर click करकेे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न biology objective questions in hindi pdf Download कर सकते है, और यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण साबित होंगे biology ke question answer










ये भी पढ़ें
SSC GD Mock Test In Hindi 2023 | Click Here |
ALL Gk Questions Full List | Click Here |
1000 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Click Here |
1000 + (Topic Wise) General Knowledge Question Answer In Hindi | Click Here |
500+ Important Gk Questions In Hindi | Click Here |
सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.
Biology Objective Question In Hindi | जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(A) यकृत
(B) आमाशय
(C) लार ग्रंथि
(D) थायरॉइड
Option (A) यकृत
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है
Option (C) रिलैक्सिन
3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) सेरिबेलम
(B) थायरायड
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (C) सेरीब्रम
4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) हाइपोथैलेमस
(C) थायरायड
(D) पिट्यूटरी
Option (B) हाइपोथैलेमस
5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार
Option (A) कूटपाद
6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) कइमोट्रिप्सिन
(D) टाइलिन
Option (D) टाइलिन
7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) निःश्वसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (B) श्वासोच्छ् वास
8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) ) सभी कथन सत्य है
Option (B) ग्लूकोज
9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
(A) विसरण
(B) किण्वन
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण
Option (A) विसरण
10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
(A) संश्लेषण
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) विघटन
Option (D) विघटन
11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप, रूप कौन-सा है ?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) प्रोटीन
(D) सुक्रोज
Option (D) सुक्रोज
12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 90/120
(D) 120/90
Option (B) 120/80
13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
(A) पियामीटर
(B) ऐरेक्नवायड
(C) ड्यूरामीटर
(D) मीटर
Option (C) ड्यूरामीटर
14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
(A) ऑप्टिक पालि
(B) सेरीब्रम
(C) ध्राणेंद्रिय पालि
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (C) ध्राणेंद्रिय पालि
15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?
(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड
Option (C) सेरीब्रम
16. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर
Option (C) बेलिस एवं स्टारलिंग
17. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) एसीरीयन्स
(D) बैबिलोनियन
Option (A) मेंडल
18.‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने
Option (A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
19. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लैमार्क
(B) एसीरीयन्स
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस
Option (C) अरस्तू
20. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) पुरकिन्जे
(C) डार्विन
(D) अरस्तू
Option (A) थियोफ्रेस्ट्स
21. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(A) फ्रेंच
(B) लेटिन
(C) ग्रीक
(D) पुर्तगाली
Option (C) ग्रीक
22. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
Option (B) शैवाल
23. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी
Option (D) पारिस्थितिकी
24 डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) वृक्षों के अध्ययन से
(D) झाड़ियों के अध्ययन से
Option (D) झाड़ियों के अध्ययन से
25. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) एन्थोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (B) एन्थोलॉजी
26. वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ?
(A) अोलेरीकल्चर
(B) हॉट्रीकल्चर
(C) एग्रीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर
Option (B) हॉट्रीकल्चर
27. स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) परागकण
(B) बीज
(C) पत्ती
(D) फल
Option (B) बीज
28. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) घासों का
(B) फसलों का
(C) फलों का
(D) तेल बीजों का
Option (A) घासों का
29. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का
Option (A) भूमि कापौधों को
30. नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) नामकरण
Option (B) वर्गिकी
31. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ?
(A) वायवीय मूल
(B) आरोही मूल
(C) स्तम्भ मूल
(D) वलयाकार मूल
Option (C) स्तम्भ मूल
32. पेड़ में निम्लिखित में से कौन-सा हमेशा रहता है ?
(A) पत्ती
(B) जड़
(C) कलिका
(D) टहनियाँ
Option (B) जड़
33. आलू का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) पत्ती
(B) फल
(C) तना
(D) कलिका
Option (C) तना
34. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है ?
(A) शलकन्द द्वारा
(B) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
(C) धनकंद द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (B) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
35. निम्नलिखित में कौन एक तना है ?
(A) गाजर
(B) मूली
(C) आलू
(D) ये सभी
Option (C) आलू
36. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है ?
(A) धनकन्द
(B) शकरकन्द
(C) शलकन्द
(D) कन्द
Option (D) कन्द
37. हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ?
(A) फल
(B) प्रकन्द
(C) कन्द
(D) शलकन्द
Option (B) प्रकन्द
38. अदरक क्या है ?
(A) राइजोम
(B) बल्ब
(C) जड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (A) राइजोम
39. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ?
(A) जड़
(B) पुष्प
(C) तना
(D) फल
Option (C) तना
40. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(A) क्रिप्टोगेम्स
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (A) क्रिप्टोगेम्स
41. संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
(A) लोरेन्थस द्वारा
(B) रैफ्लीसिया द्वारा
(C) ड्रोसेरा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (B) रैफ्लीसिया द्वारा
42. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन-सा है ?
(A) कमल
(B) वुल्फिया
(C) गुलाब
(D) रैफ्लीसिया
Option (B) वुल्फिया
43. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है ?
(A) तना
(B) जड़
(C) पुष्प
(D) पत्ती
Option (C) पुष्प
44. कौन एक जीवित जीवश्म कहलाता है ?
(A) साइक्स
(B) जिन्कगो
(C) पाइनस
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (B) जिन्कगो
45. दमा एव खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन किससे प्राप्त की जाती है ?
(A) पाइनस
(B) जूनिपेरस
(C) साइकस
(D) इफेड्रा
Option (D) इफेड्रा
46. ऑक्सीजन है ?
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन
Option (C) एन्जाइम
47. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) सभी
Option (D) सभी
48. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
(A) मृतजीवी
(B) स्वपोषी
(C) परजीवी
(D) परासरणी
Option (A) मृतजीवी
49. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
(A) 78 %
(B) 1.3 %
(C) 4 %
(D) 0.03 %
Option (D) 0.03 %
50. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
(A) हेलियोफाइट्स
(B) थीयोफाइट्स
(C) सियोकाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (C) सियोकाइट्स
51. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
(A) फेफड़ा
(B) नाक
(C) ट्रैकिया
(D) क्लोम
Option (A) फेफड़ा
52. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?
(A) डायरिया
(B) टी बी
(C) निमोनिया
(D) (B) और (C) दोनों
Option (D) (B) और (C) दोनों
53. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
(A) हाइपोटेंशन
(B) पक्षाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Option (C) हाइपरटेंशन
54. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?
(A) ऐमीनो अम्ल
(B) यूरिक अम्ल
(C) अमोनिया
(D) यूरिया
Option (C) अमोनिया
55. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
(A) अवशोषण
(B) वाष्पोत्सजर्न
(C) उत्सर्जन
(D) प्रकाश-संश्लेषण
Option (B) वाष्पोत्सजर्न
56. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ?
(A) हरितलवक
(B) पत्ती
(C) स्टोमाटा
(D) जड़
Option (B) पत्ती
57. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ?
(A) जड़
(B) रंध्र
(C) टहनी
(D) सभी
Option (B) रंध्र
58. फेफड़ा का आकार होता है ?
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) शंक्वाकार
(D) अंडाकार
Option (C) शंक्वाकार
59. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
Option (A) उपचयन
60. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
(B) ग्लूकागन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) इंसुलिन के कारण
Option (D) इंसुलिन के कारण
61 ह्यूमिलीन शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(A) एक नई एन्टीबायोटिक
(B) लिंग हारमोन
(C) मनुष्य ह्यूमिलीन
(D) एक वैक्सीन
Option (D) मनुष्य ह्यूमिलीन
62 उद्योग में ‘ रेनिन ‘ का उपयोग किसके लिए किया ?
(A) एन्टीबायोटिक
(B) एन्जाम
(C) एल्केलॉइड
(D) संदमक
Option (B) एन्जाम
63 आनुवंशिक इन्जिनियरिंग से उत्पन्न जीवाणु का उपयोग किसके आर्थिक उत्पादन के लिए किया जाता है ?
(A) थाइरोक्सीन
(B) टेस्टोस्टेरोन
(C) ह्यूमन इन्सुलिन
(D) मिलेटोनिन
Option (C) इन्सुलिन ह्यूमन
64 निम्न में से कौन सा कथन एन्टीबायोटिक के लिए सत्य नहीं है
(A) प्रथम एन्टीबायोटिक की खोज एलेक्जेण्डर ने की ।
(B) एंटीबायोटिक शब्द एस.वॉकमेन ने 1942 में दिया ।
(C) कुछ मनुष्य एक विशेष एन्टीबायोटिक के प्रति संवेदनशील होते है ।
(D) प्रत्येक एन्टीबायोटिक केवल एक विशेष प्रकार के रोगाणु ( Germ ) के प्रति प्रभावी होती है ।
Option (D) प्रत्येक एन्टीबायोटिक केवल एक विशेष प्रकार के रोगाणु ( Germ ) के प्रति प्रभावी होती है ।
65 एन्टीबायोटिक मुख्य रूप से किससे प्राप्त होती है ?
(A) फफूंद
(B) एक्टिनोमाइसिंटी
(C) साइनोबैक्टिरिया
(D) (A) व (B) दोनो
Option (D) (A) व (B) दोनो
66 निम्न में से कौनसे एक सूक्ष्मजीव को साइट्रिक अम्ल के उत्पादन में काम में लेते है ?
(A) लेक्टोबेसीलस वलगेरिकस
(B) पेनीसिलियस साइट्रीनम
(C) एस्परजिलस नराइगर
(D) राइजोपस नाइग्रीकेन्स
Option (C) एस्परजिलस नराइगर
67 ऐसी औषधि जिसका उपयोग केन्सर के उपचार में किया जाता है तथा उसका उत्पादन जैव तकनीक के द्वारा किया जाता है
(A) इन्टरफेरोन
(B) मानव वृद्धि हारमोन ( HGH)
(C) TSH
(D) इन्सुलिन
Option (A) इन्टरफेरोन
68 प्रोपियोनिक बैक्टीरिया किसका मुख्य स्रोत है
(A) विटामिन –C
(B) काबोलेमिन
(C) शर्करा
(D) प्रोटीन्स
Option (B) काबोलेमिन
69 विनेगर ( सिरका ) का निर्माण एल्कोहॉल से किसके द्वारा किया जाता है
(A) बेसीलस सष्टीलिस
(B) क्लोस्ट्रिडियम
(C) एसीटोगेक्टर एसिटि
(D) एजोटोगेक्टर
Option (C) एसीटोगेक्टर एसिटि
70 निम्न में से किसका उपयोग एल्कोहॉल के औद्योगिक उत्पादन में किया जाता है-
(A) लेक्टोबेसिलस
(B) एजाटोबेक्टर
(C) पेनीसिलियम
(D) सेकेरोमाइसेस
Option (D) सेकेरोमाइसेस
71 बायोगैस में पायी जाती है
(A) कार्बन- मोनोऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन
(B) कार्बन- डाईऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन
(C) कार्बन- मोनोऑक्साइड , इथेन तथा हाइड्रोजन
(D) कार्बन- डाईऑक्साइड , इथेन तथा हाइड्रोजन
Option (B) कार्बन- डाईऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन
72 जैव ऊर्जा एक ऊर्जा है जो प्राप्त होती है
(A) जैव स्रोतों से
(B) कोयले ( Coal ) से
(C) पेट्रोलियम से
(D) प्राकृतिक गैस से
Option (A) जैव स्रोतों से
73 अनवीनीकरणीय ऊर्जा के स्रोत का उदाहरण है
(A) एल्कोहॉल ईधन
(B) पेट्रोलियम
(C) बायो गैस
(D) ईधन लकड़ी
Option (B) पेट्रोलियम
74 पेट्रोलियम पादप का एक उदाहरण है
(A) मक्का ( जियामेज )
(B) बीटा वल्गेरिस
(C) यूफोर्बिया लेथाइरस
(D) सोलेनम ट्युबरोसम
Option (C) यूफोर्बिया लेथाइरस
75 हमारे देश में गोबर के अतिरिक्त बायो गैस के लिए किस खरपतवार की सिफारिश की है
(A) मेन्जिफेरा इझडीका
(B) हाइड्रिला
(C) आइकोर्निया क्रेसीपीज
(D) सोलेनम
Option (C) आइकोर्निया क्रेसीपीज
76 बॉयोगैस के निर्माण के लिए गोबर केअलावा किसको खाद के रूप में काम में लिया जाता है
(A) आइकोर्निया
(B) पार्थीनियम
(C) ग्लाइसीन
(D) अरेकिस
Option (A) आइकोर्निया
77 बायोगैस में मुख्य रूप से होता है
(A) CH4 + CO2
(B) CH4 + O2
(C) CO2 + H2
(D) CO2 + SO2
Option (A) CH4 + CO2
78 घरेलू खाना पकाने की गैस का सिलिण्डर किससे भरा होता है
(A) एल्कोहॉल
(B) डीजन तेल
(C) तरल पेट्रोलियम गैस
(D) कोल गैस
Option (C) तरल पेट्रोलियम गैस
79 मुख्य रूप से पेट्रोलियम किस कुल से संबंधित है
(A) लेग्युमिनोसी
(B) यूफोर्बियेसी
(C) स्टेसी
(D) मालवेसी
Option (B) यूफोर्बियेसी
80 पेट्रो क्रोप को पहचानने का श्रेय किसको दिया जाात है
(A) एम . एस . स्वामीनाथन
(B) एम . केलविन
(C) एच . केब्स
(D) एन . बोरलॉग
Option (B) एम . केलविन
81 बायोगैस का निर्माण बायोमास या कृषि अपशिष्ट के मिथेनाजेनिक बैक्टीरिया द्वारा अनॉक्सीय क्रिया द्वारा किया है यह है एक
( A ) एकल चरणीय प्रक्रिया
( B ) विचरणीय प्रक्रिया
( C ) तीन चरणीय प्रक्रिया
( D ) बहु चरणीय प्रक्रिया
Option (C) तीन चरणीय प्रक्रिया
82 निम्नलिखित में कौनसा स्रोत नवीनीकरणीय जैव ऊर्जा का नहीं है
( A ) लकड़ी
( B ) चाकोल
( C ) बॉयोगैस
( D ) कोल ( Coal )
Option (D) कोल ( Coal )
83 निम्नलिचिात में कौनसा सूक्ष्म जीव स्विस पनीर में उपयोग आता है
( A ) प्रोपियोनीबेक्टीरियम
( B ) जीयोट्राइकस
( C ) पेनीसिलीयम
( D ) स्ट्रकप्टोकोकस
Option (A) प्रोपियोनीबेक्टीरियम
84 वाइरस संक्रमण के बाद , संक्रमित कोशिकाओं द्वारा कुछ पदार्थ मुक्त किये जाते है , यह पदार्थ कहलाते है-
( A ) एन्टीजन
( B ) एन्टीबॉडी
( C ) इन्टरफेरोन
( D ) उपरोक्त कोई नहीं
Option (C) इन्टरफेरोन
85 निम्नलिखित में से कौनसा वैक्सीन उत्तक संवर्धन से संबंधित है
( A ) चिकन पोक्स
( B ) हिपेटाइटिस- B
( C ) एन्टी रेबीज
( D ) मिसल्स
Option (C) एन्टी रेबीज
86 ह्यूमूलीन को कौनसे प्रकार के ट्रान्सजेनिक सूक्ष्मजीव से तैयार किया जाता है
( A ) इश्चिरिचिया कोलाई
( B ) एन्टअमीबा कोलाई
( C ) स्यूडोमोनास
( D ) क्लोस्ट्रीडियम
Option (A) इश्चिरिचिया कोलाई
87 क्रोई प्रोटीन प्राप्त किया जाता है –
( A ) बेसीलस थूरीनजीयन्सीस
( B ) बेसीलस सबटीलीस
( C ) क्लोस्ट्रीडीयम चेलची
( D ) ई . कोलाई
Option (A) बेसीलस थूरीनजीयन्सीस
88 बॉयोगैस में सम्मिलित है
( A ) CO2, C2H5OH2, H2
( B ) CH4, CO2, H2
( C ) CH4, SO2, H2
( D ) C2H6, CO, H2
Option (B) CH4, CO2, H2
89 सिट्रिक अम्ल उत्पादित किया जाता है
( A ) एस्परजिलस नाइगर
( B ) स्ट्रेप्टोकॉकस लेक्टिस
( C ) ऐसिटोबेक्टर सबऑक्सीडेन्स
( D ) केन्डीडा यूटीलिस
Option (A) एस्परजिलस नाइगर
90 विटामिन 212 का निर्माण किसकेद्वारा किण्वन के दौरान होता है
( A ) ऐशबिया गोसिपी
( B ) राइजोपस स्टोलोनीफर
( C ) प्रोपीयोनी बैक्टीरिया
( D ) सैकेरोमाइसीस सरवीसी
Option (C) प्रोपीयोनी बैक्टीरिया
91 निम्न में से कौन सा आयनिक डिटर्जेंट है
( A ) RPM
( B ) HAT
( C ) PEG
( D ) SDS
Option (D) SDS
92 सिट्रिक अम्ल किससे प्राप्त होता है
( A ) Penicillium citricum
( B ) Aspergillis niger
( C ) Saccharomyces
( D ) Azospirilium
Option (B) Aspergillis niger
93 सेकेरोमाईजिस सेरेविसि किसके निर्माण में काम आती है
( A ) Ethanol
( B ) Methanol
( C ) Acetic acid
( D ) Antibiotics
Option (A) Ethanol
94 जल प्रदूषण का सूचक है
( A ) E.Coli
( B ) Chlorella
( C ) Beggiatoa
( D ) Ulothrix
Option (A) E.Coli
95 आज के कृषक धान की फसल 50 % तक वृद्धि किसके उपयोग द्वारा कर सकते है
( A ) सायनोबैक्टिरिया द्वारा
( B ) राइजोबियम द्वारा
( C ) एजोला पिन्नेटा में सायनोबैक्टिरिया द्वारा
( D ) फर्म यार्ड खाद
Option (C) एजोला पिन्नेटा में सायनोबैक्टिरिया द्वारा
96 गोबर गैस में गोबर को विधटित करके गैस उत्पन्न करता है
( A ) कवक
( B ) वायरस
( C ) मेथेनोजेनिक जीवाणु
( D ) शैवाल
Option (C) मेथेनोजेनिक जीवाणु
97 निम्न में से कौनसा युग्म जैव उर्वरक का है
( A ) एजोला तथा BGA
( B ) नॉस्टॉक तथा लैग्यूम
( C ) राइजोबियम तथा घास
( D ) साल्मोनेला व ई.कोलाई
Option (A) एजोला तथा BGA
98 प्राणि कोशिका संवर्धन प्रौद्योगिकी का आज सर्वाधिक अनुप्रयोग किसके उत्पादन में हो रहा है
( A ) इंसुलिन
( B ) इंटरफेरॉन
( C ) वेक्सीन
( D ) खाद्यशील प्रोटीन
Option (C) वेक्सीन
99 जैविक उपशिष्ट के अवायवीय पाचन के दौरान जैसे कि बायोगैस बनाने में होता है निम्नलिखित में से कौन सा अंश अपघटित नहीं होता –
( A ) लिपिड
( B ) लिग्निन
( C ) हैमीसेलुलोज
( D ) सेलुलोज
Option (B) लिग्निन
100 हाल ही में भारत सरकार ने पेट्रोल में ऐल्कोहॉल को मिलाने की इजाजत दे दी है । पेट्रोल में कितनी मात्रा में एल्कोहॉल मिलाने की इजाजत दी गई है
( A) 5 %
( B ) 4.5 %
( C ) 10-15 %
( D ) 10 %
Option (A) 5 %
Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)
दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके
Read This -:
- Computer Gk In Hindi 2022 कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज | Free PDF Download
- Bihar Gk In Hindi 2022 | बिहार सामान्य ज्ञान Free PDF Download
- [500] WORLD GK IN HINDI Important विश्व सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण Free PDF Download
- Chhattisgarh General Knowledge 2022 | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान Free PDF Download
- [Top 200] Current Affairs 2021 Pdf Download In Hindi
- भारत के प्रमुख लोकनृत्य | List of Folk Dance In India Free PDF Download
- प्रमुख वचन एवं नारे | Important Slogans Free PDF Download
- देशों के राष्ट्रीय चिन्ह Free PDF Download
- प्रमुख चिन्ह एवं प्रतीक Free PDF Download
- राष्ट्रीय दिवस की सूची – भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस Free PDF Download