100+ Biology Questions In Hindi | जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Free Download

By | September 5, 2022

Biology Questions In Hindi – Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं biology gk in hindi जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे biology important question in hindi और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं| biology knowledge in hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं. biology quiz in hindi

Biology Questions In Hindi

biology important question in hindi – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

biology knowledge in hindi – सभी Competitive Exam में पूछे जाते रहते है, और आप निचे दिए गए Download बटन पर click करकेे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न biology question answer in hindi Download कर सकते है, और यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण साबित होंगे biology questions and answers in hindi

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Biology Questions In Hindi | जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF

1 निम्नलिखित विकल्पों में से किसमें जीव अथवा जीवों के युग्म का उनके सही वर्गीकीय समूह के साथ उल्लेख किया गया है ?

 ( A ) पैरामीशियम तथा प्लाज्मोडियम उसी जगत से सम्बन्धित है , जिससे पेनिसिलियम सम्बन्धित है ।
 ( B ) लाइकेन एक संयुक्त जीव है , जो एक शैवाल तथ प्रोटोजोअन के सहजीवी सम्बन्ध द्वारा निर्मित होता है ।
 ( C ) ब्रैड तथा बीयर बनाने में प्रयुक्त यीस्ट एक कवक है
 ( D ) नॉस्टॉक तथा एनाबीना प्रोटिस्टा के उदाहरण है ।

Option ( C ) ब्रैड तथा बीयर बनाने में प्रयुक्त यीस्ट एक कवक है ।

 2 परागण करने वाले कारको की अनुपस्थिति में भी बीज – निर्माण सुनिश्चित होता है

 ( A ) कॉमेलिना में
 ( B ) जोस्टोरा में
 ( C ) साल्विया में
 ( D ) अंजीर में

Option ( A ) कॉमेलिना में 

 3 निम्नलिखित के उत्पादन में यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ।

 ( A ) सिट्रिक अम्ल तथा लैक्टिक अम्ल
 ( B ) लाइपेज तथा पैक्टिनेज
 ( C ) ब्रैड तथा बीयर
 ( D ) पनीर तथा मक्खन

Option  ( C ) ब्रैड तथा बीयर

4 बन्द संवहन पूलों में नहीं पाया जाता है

 ( A ) भरण ऊतक ( ground tissue )
 ( B ) कन्जेक्टिव ऊतक ( conjunctive tissue )
 ( C ) एधा ( combinum )
 ( D ) मज्जा ( pith )

Option  ( C ) एधा ( combinum )

5 अनुलेखन के दौरान एक निश्चित क्रम में इण्ट्रॉन्स का निष्कासन एवं एक्सॉन्स के जोड़ने को कहते है ।

 ( A ) लूपिंग ( looping )
 ( B ) इण्ड्यूसिंग ( inducing )
 ( C ) स्लाइसिंग ( slicing )
 ( D ) स्प्लाइसिंग ( splicing )

Option  ( D ) स्प्लाइसिंग ( splicing )

6 कवकों द्वारा होने वाले पादप रोगों की रोकथाम के लिए एक सामान्य बायोक्न्ट्रोल एजेन्ट कौन सा है ?

 ( A ) एग्रोबैक्टिरियम
 ( B ) ग्लोमस
 ( C ) ट्राइकोडर्मा
 ( D ) बैकुलोवायस

Option  ( C ) ट्राइकोडर्मा

7 नीचे DNA सूत्र के एक भाग का प्रतिदर्श दिया गया है , जिसमें विपरीत सूत्रों पर क्षरक क्रम प्रदर्शित किया जाता है ।

5’ – GAATTC – 3’
3’ – CTIAAG – 5’उपरोक्त क्रम में विशिष्ट बात है ।

( A ) विलोपन उत्परिवर्तन
( B ) प्रारम्भन कोडॉन
( C ) क्षारक युग्मों का पैलिण्ड्रोमिक क्रम
( D ) द्विगुणक पूर्ण

Option ( C ) क्षारक युग्मों का पैलिण्ड्रोमिक क्रम

8 ब्रायोफाइट्स के युग्मकोद्मिद् की तुलना में संवहनी पादपों के युग्मकोद्भिद होते है ।

( A ) बड़े युग्मकोद्भिद् लेकिन छोटे लैगिक अंगों वाले
( B ) बड़े युग्मकोद्भिद् लेकिन बडे लैगिक अंगों वाले
( C ) छोटे युग्मकोद्भिद् लेकिन छोटे लैगिक अंगों वाले
( D ) छोटे युग्मकोद्भिद लेकिन बड़े लैगिक अंगों वाले

Option ( C ) छोटे युग्मकोद्भिद् लेकिन छोटे लैगिक अंगों वाले

9 निम्नलिखत में से कौन सा कथन सही है ?

 ( A ) ऑर्किड्स केबीजों में तेल – प्रचुर भ्रुणपोध ( oil rich endosperm ) पाया जाता है ।
( B ) प्रिमरोज में आधारीय बीजाण्डन्यास ( basal placentation ) पाया जाता है ।
( C ) ट्यूलिप का पुष्प एक रूपान्तरित प्ररोह ( modified shoot ) है ।
( D ) टमाटर का फल एक सम्पुट ( capsule ) होता है ।

Option ( C ) ट्यूलिप का पुष्प एक रूपान्तरित प्ररोह ( modified shoot ) है ।

10 Eco RI एक रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएस है इसमें co से तात्पर्य है

( A ) सीलोम
( B ) को – एन्जाइम
( C ) कोलाई
( D ) कोलोन

Option ( C ) कोलाई

11 भारत में हरित क्रान्ति के लिए विकसित की गई ” जया और रत्ना ” किस्में है ।

( A ) चावल की
( B ) गेहूँ की
( C ) बाजरें की
( D ) मक्के की

Option ( A ) चावल की

12 समुद्री खरपतवार से निष्कर्षित एगेरोस का प्रयोग होता है ।

( A ) ऊतक संवर्द्धन में
( B ) PCR में
( C ) जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस में
( D ) स्पेक्ट्रोफोटोमैट्री में

Option ( C ) जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस में

13 एक रोगी के एक्वायर्ड इम्यूनो डेफीशिएन्सी सिण्ड्रोम से पीड़ित होनेका सन्देह है । इसकी पुष्टि हेतु आप किस नैदानिक तकनीक का सुझाव देगें ?

( A ) MRI
( B ) अल्ट्रासाउण्ड
( C ) विडाल
( D ) ELISA

Option ( D ) ELISA

14 द्वितीयक अनुक्रमण हेतु निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

 ( A ) यह निर्वनीय स्थल ( deforested site ) पर होता है ।
( B ) यह प्राथमिक अनुक्रमण का अनुसरण करता है ।
( C ) अपेक्षाकृत तीव्र गति के अतिरिक्त यह प्राथमिक अनुक्रमण के समान ही होता है ।
( D ) यह नग्न चट्टान पर प्रारम्भ होता है ।

Option ( C ) अपेक्षाकृत तीव्र गति के अतिरिक्त यह प्राथमिक अनुक्रमण के समान ही होता है ।

15 फिलीफॉर्म उपकरण ( filiform apparatus ) एक प्रमुख अभिलक्षण है ।

( A ) अण्ड का
( B ) सहायक कोशिका का
( C ) युग्मनज का
( D ) निलम्बक का

Option ( B ) सहायक कोशिका का

biology quiz in hindi | biology ke question

16 गैसों के निम्नलिखित युग्मो में से कौन हरित – गृह प्रभाव ‘ का मुख्य कारण है ?

 ( A ) CO2 तथा CO
 ( B ) CFCS तथा SO2
 ( C ) CO2 तथा N2O
 ( D ) CO2 तथा O3

Option ( C ) CO2 तथा N2O

17 निम्नलिखित परिवर्णी शब्दों ( acronyms ) के विस्तृत रूपों ( expanded forms ) में से कौन सा सही है ?

 ( A ) यूनेप ( UNEP ) = यूनाइटेड नेशन्स एन्वायरमेन्टल पॉलिसी
( B ) ई.पी.ए. ( EPA ) = एन्वायरमेन्टल पॉल्यूशन एजेन्सी
( C ) आई.यू.सी.एन. ( IUCN ) = इन्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेज
( D ) आई.पी.सी.सी. ( IPCC ) = इन्टरनेशनल पैनल फॉर क्लाइमेट चेन्ज

Option ( C ) आई.यू.सी.एन. ( IUCN ) = इन्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेज

18 वे कौन सी संरचनाएँ है जो इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखने पर गुणसूत्रों में माला के दानों के समान दिखाई देती है ?

( A ) न्यूक्लियोटाइड्स
( B ) न्यूक्लियोसोम्स
( C ) क्षारक युग्म
( D ) जीन्स

Option ( B ) न्यूक्लियोसोम्स

19 ऊर्जा के पिरामिड के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है , जबकि अन्य सभी कथन सही है ?

 ( A ) यह विभिन्न पोषी स्तरों पर जीवों की ऊर्जा को प्रदर्शित करता है ।
( B ) यह आकृति में उल्टा होता है
( C ) यह आकृति मे सीधा होता है ।
( D ) इसका आधार चौड़ा होता है ।

Option ( B ) यह आकृति में उल्टा होता है

20 निम्नलिखित में से किसमें युग्मकोद्भिद् एक स्वतन्त्र – जीवी स्वावलम्बी पीढ़ी नही है ?

 ( A ) एडिएण्टम
( B ) मार्केन्शिया
( C ) पाइनस
( D ) पॉलीट्राइकम

Option ( C ) पाइनस

21 आलू के कन्द में आँखें होती है ।

( A ) पुष्प कलिकाएँ
( B ) प्ररोह कलिकाएँ
( C ) कक्षस्य कलिकाएँ
( D ) मूल कलिकाएँ

Option ( C ) कक्षस्य कलिकाएँ

22 मलवाह ( sewage ) पर अवायवीय जीवाणुओं की क्रिया द्वारा निम्नलिखित में से मुख्यतया कौन सी गैस उत्पन्न होती है ।

( A ) प्रोपेन
( B ) मस्टर्ड गैस
( C ) मार्श गेस
( D ) लाफिंग गैस

Option ( C ) मार्श गेस

23 यदि किसी कारण वश मनुष्य के जनन तन्त्र में अपवाही नलिकाएँ ( vasa efferentia ) बन्द हो जाएँ , तो युग्मकों का स्थानान्तरण नहीं होगा ।

( A ) एपिडिडाइमिस से शुक्रवाहिनी को
( B ) अण्डाशय से गर्भाशय को
( C ) योनि से गर्भाशय को
( D ) वृषणों से एपिडिडाइमिस को

Option ( D ) वृषणों से एपिडिडाइमिस को

24 निम्नलिखित में से कौन पौधों द्वारा मृदा से फॉस्फोरस के अवशोषण में सहायता करता है ।

( A ) राइजोबियम
( B ) फेंकिया
( C ) एनाबीना
( D ) ग्लोमस

Option ( D ) ग्लोमस

25 बड़ी काष्ठीय लताएँ सामान्यतया पाई जाती है ।

( A ) मेंग्रोव में
( B ) ऊष्णकटिबन्धीय वर्षी वनों में
( C ) एल्पाइन वनों में
( D ) शीतोष्ण वनों में

Option ( D ) शीतोष्ण वनों में

26 सायनोबैक्टिीरिया को कहा जाता है ? 

( A ) प्रोटोस्ट्स
 ( B ) सुनहरी शैवाल
 ( C ) स्लाइम मोल्ड्स
 ( D ) नीली – हरी – शैवाल

Option (D)    नीली – हरी – शैवाल

27 वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है ।

( A ) ट्यूबेक्टॉमी ( tubectomy )
( B ) डायफ्राम्स ( diaphragms )
( C ) अन्तः गर्भाशयी युक्तियाँ ( IUDs )
( D ) सर्वाइकल कैप ( cervical cap )

Option ( C ) अन्तः गर्भाशयी युक्तियाँ ( IUDs )

28 कैम ( CAM ) . पौधों की सहायता करता है ।

( A ) द्वितीयक वृद्धि में
( B ) रोग प्रतिरोधकता में
( C ) प्रजनन में
( D ) जल संरक्षण में

Option ( D ) जल संरक्षण में

29 दलहनी पादपों की जड़ ग्रन्थिकाओं में लैंगहीमोग्लोबिन का कार्य है ।

( A ) ऑक्सीजन को हटाना
( B ) ग्रन्थिका विभेदन
( C ) निफ जीन की अभिव्यक्ति
( D ) नाइट्रोजीनेस क्रिया का संदमन

Option ( A ) ऑक्सीजन को हटाना

30 मीथेनोजन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते है ।

( A ) पशुओं के बाड़े में
( B ) प्रदूषित धाराओं में
( C ) गर्भ झरनों में
( D ) सल्फर चट्टानों में

Option ( A ) पशुओं के बाड़े में

biology ke question answer | biology mcq in hindi

31 मानव में दुग्ध के पाचन की क्रिया का प्रारम्भिक पद निम्नलिखित में से किस एन्जाइम द्वारा सम्पन्न होता है ।

( A ) रेनिन द्वारा
( B ) लाइपेस द्वारा
( C ) ट्रिप्सिन द्वारा
( D ) पेप्सिन द्वारा

Option ( D ) पेप्सिन द्वारा

32 मानव नेत्र की शलाका प्रकार की प्रकाशग्राही कोशिकाओं में पाया जाने वाला बैगनी – लाल रंग का वर्णक रोडोप्सिन , एक व्युत्पन्न है ।

( A ) विटामिन -C का
( B ) विटामिन – D का
( C ) विटामिन – A का
( D ) विटामिन -B का

Option ( C ) विटामिन – A का

33 निम्नलिखित में से किसके लिए प्रतिरोधी पादपो के विकास हेतु RNA इण्टरफेरेन्स की प्रक्रिया का प्रयोग किया जा रहा है ।

( A ) कवक
( B ) विषाणु
( C ) कीट
( D ) निमेटोड्स

Option ( D ) निमेटोड्स

34 निम्नलिखित में से कौन सा जीव यूकैरियोटिक कोशिकाओं का उदाहरण नही है ।

( A ) एश्चिरिचिया कोलाई
( B ) यूग्लीना विरिडिस
( C ) अमीबा प्रोटियस
( D ) पैरामीशियम कॉडेटम

Option ( A ) एश्चिरिचिया कोलाई

35 निम्नलिखित परिस्थितियों में से कौन दिए उदाहरण में लिंग निर्धारण के प्रकार को सही रूप में वर्णित करती है ?

 ( A ) टिड्डे में XO प्रकार के लिंग गुणसूत्र नर लिंगको निर्धारित करते है
( B ) मानव में XO परिस्थिति , जैसे कि टर्नर्स सिण्ड्रोम में पाई जाती है , मादा लिंग निर्धारण करती है ।
( C ) ड्रॉसोफिला में समयुग्मजी लिंग गुणसूत्र XX नर को उत्पन्न करते है
( D ) पक्षियों में समयुग्मजी लिंग गुणसूत्र ZZ मादा लिंग का निर्धारण करते है ।

Option ( A ) टिड्डे में XO प्रकार के लिंग गुणसूत्र नर लिंगको निर्धारित करते है

36 भारत में सर्वाधिक आनुवंशिक विविधता प्रदर्शित करता हैं

( A ) चावल
( B ) मक्का
( C ) आम
( D ) मूंगफली

Option ( A ) चावल

37 ‘ फैड – बैच ‘ किण्वन में शर्करा का निरन्तर प्रयोग किया जाता है ।

( A ) प्रतिजैविक प्राप्त करने के लिए
( B ) एन्जाइम्स को शुद्ध करने के लिए
( C ) मलवाह के विधटन के लिए
( D ) मीथेन उत्पन्न करने के लिए

Option ( B ) एन्जाइम्स को शुद्ध करने के लिए

38 यदि किसी पादप की मूल शीर्ष कोशिकाओं में 42 गुणसूत्र हो तो इसकी एल्यूरॉन कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या क्या होती है ।

( A ) 63
( B ) 84
( C ) 21
( D ) 42

Option ( A ) 63

39 नाइट्रीकारक जीवाणु ।

( A ) मुक्त नाइट्रोजन को नाइट्रोजन यौगिकों के रूप में परिवर्तित करते है ।
( B ) प्रोटीन्स को अमोनिया में परिवर्तित करते है ।
( C ) नाइट्रेटस को मुक्त नाइट्रोजन के रूप में अपचयित करते है ।
( D ) अमोनिया को नाइट्रेट्स में ऑक्सीकृत करते है ।

Option ( D ) अमोनिया को नाइट्रेट्स में ऑक्सीकृत करते है ।

40 द्वितीयक मलवाह उपचार ( secondary sewage treatment ) है एक

( A ) यान्त्रिक प्रक्रिया
( B ) रासायनिक प्रक्रिया
( C ) जैविक प्रक्रिया
( D ) भोतिक प्रक्रिया

Option ( C ) जैविक प्रक्रिया

41 निम्नलिखित में से कौन एक जैव – उर्वरक नहीं है ।

( A ) राइजोबियम ( Rhizobium )
( B ) नॉस्टॉक ( Nostoc )
( C ) कवक मूल ( Mycorrhiza )
( D ) एग्रोबैक्टीरियम ( Agrobacterium )

Option ( D ) एग्रोबैक्टीरियम ( Agrobacterium )

42 ग्लाइकोप्रोटीन्स एवं ग्लाइकोलिपिड्स के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण स्थल है

( A ) गॉल्जी उपकरण
( B ) लवक
( C ) लयनकाय
( D ) रिक्तिका

Option ( A ) गॉल्जी उपकरण

43 समसूत्री विभाजन के सम्बन्ध में सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।

( A ) अन्त्यावस्था में अर्द्धगुणसूत्र विपरीत ध्रुवों की ओर गति प्रारम्भ करते है ।
( B ) पूर्वावस्था के अन्त पर भी गॉल्जी सम्मिश्र एवं अन्तः प्रद्रव्यी जालिका दिखाई देती है ।
( C ) मध्यावस्था में गुणसूत्र तर्कु मध्याक्ष की ओर गति करते है तथा मध्यवर्ती प्लेट के साथ व्यवस्थित हो जाते है ।
( D ) पश्चावस्था में अर्द्धगुणसूत्र पृथक हो जाते है किन्तु कोशिका के केन्द्र मे ही बने रहते है ।

Option ( C ) मध्यावस्था में गुणसूत्र तर्कु मध्याक्ष की ओर गति करते है तथा मध्यवर्ती प्लेट के साथ व्यवस्थित हो जाते है ।

44 डिस्टलरी में इथेनॉल के उत्पादन हेतु प्रयुक्त सर्वाधिक सामान्य क्रियाधार है ।

( A ) सोया मील ( soya meal )
 ( B ) ग्राउण्ड ग्राम ( ground gram )
 ( C ) मोलासिस ( molasses )
 ( D ) कॉर्न मील ( corn meal )

Option ( C ) मोलासिस ( molasses )

45 पौधों में निम्नलिखित में से किस तत्व का पुनर्संगठन ( remobilization ) नहीं होता है ।

( A ) कैल्शियम
( B ) पोटैशियम
( C ) सल्फर
( D ) फॉस्फोरस

Option ( A ) कैल्शियम

biology gk questions and answers pdf in hindi

46 निम्नलिखित में से किसकी विशेष जाति द्वारा इथेनॉल का व्यापारिक उत्पादन किया जाता है ।

( A ) क्लॉस्ट्रीडियम
( B ) ट्राइकोडर्मा
( C ) एस्परजिलस
( D ) सैकेरोमाइसीज

Option ( D ) सैकेरोमाइसीज

47 HIV संक्रमण की अवस्था पर व्यक्ति के लक्षण प्रदर्शित करता है ।

( A ) जब रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टेस द्वारा वायरल DNA उत्पन्न होता है ।
( B ) जब HIV सहायक T- लिम्फोसाइट्स कोशिकाओं में शीघ्रता से प्रतिकृत होते है और इन कोशिकाओं को बड़ी संख्या में नष्ट कर देते है ।
( C ) किसी संक्रिमित व्यक्ति से लैगिक सम्पर्क के 15 दिनो के भीतर
( D ) जब संक्रमणकारी रिट्रोविषाणु पोषी कोशिकाओं में प्रवेश करता है ।

Option ( C ) किसी संक्रिमित व्यक्ति से लैगिक सम्पर्क के 15 दिनो के भीतर

48 भोपाल दुर्घटना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ।

( A ) हजारों मनुष्य मारे गए थे ।
( B ) सम्पूर्ण भोपाल मे रेडियोएक्टिव विकिरण फैल गया था ।
 ( C ) यह दुर्घटना 2-3 दिसम्बर , 1984 की रात्रि में हुई थी ।
( D ) इस दुर्घटना में मिथाइल आइसोसायनेट गैस का रिसाव हुआ था ।

Option ( B ) सम्पूर्ण भोपाल मे रेडियोएक्टिव विकिरण फैल गया था ।

49 भरण ऊतक ( ground tissue ) में सम्मिलित होते है ।

( A ) बाह्म त्वचा तथा संवहन पूल के अतिरिक्त अन्य सभी ऊतक
( B ) बाह्म त्वचा तथा वल्कुट
( C ) अन्तस्त्वचा से भीतर के सभी ऊतक
( D ) अन्तस्त्वचा से बाहर के सभी ऊतक

Option ( A ) बाह्म त्वचा तथा संवहन पूल के अतिरिक्त अन्य सभी ऊतक

50 यूट्रोफैिशन प्रायः देखा जाता है ।

( A ) स्वच्छ जलीय झीलों में
( B ) महासागरों में
( C ) पहाड़ों में
( D ) मरूस्थलों में

Option ( B ) महासागरों में

51 एक व्यास सममित पुष्प पाए जाते है ।

( A ) गुलमोहर में
( B ) टमाटर में
( C ) धतूरें में
( D ) सरसों में

Option ( A ) गुलमोहर में

52 डूप विकसित होता है ।

( A ) गेहूँ में
( B ) मटर में
( C ) टमाटर में
( D ) आम में

Option ( D ) आम में

53 निम्नलिखित में से कौन जीवाणु कोशिका मे एक उत्प्रेरक की भॉति भी कार्य करता है ।

 ( A ) snRNA
 ( B ) hnRNA
 ( C ) 23SrRNA
 ( D ) 5SrRNA

Option ( C ) 23SrRNA

54 यूबैक्टीरिया में एक कोशिकाओं संधटक , जो यूकैरियोटिक कोशिका से समानता प्रदर्शित करता / करते है / हैं ।

( A ) केन्द्रक
( B ) राइबोसोम करते
( C ) कोशिका भित्ति
( D ) प्लाज्मा झिल्ली

Option ( D ) प्लाज्मा झिल्ली

55 स्थलीय पादपों में द्वारा कोशिकाएँ अन्य बाह्म त्वचीय कोशिकाओं से निम्नलिखित में भिन्न होती है ।

( A ) माइटोकॉण्ड्रिया
( B ) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका
( C ) हरितलवक
( D ) कोशिका पंजर

Option ( C ) हरितलवक

56 वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है ।

( A ) लिली में
( B ) धासों में
( C ) ऑर्किड्स में
( D ) लेग्यूम्स में

Option ( B ) धासों में

57 किट्ट रोगाणुओं ( rust pathogens ) के प्रति रोग प्रतिरोधकता हेत संकरण एवं चयन द्वारा विकसित की गई हिमगिरि एक प्रजाति है ।

( A ) मक्का की
 ( B ) गन्ने की
( C ) गेहूँ की
( D ) मिर्च की

Option ( C ) गेहूँ की

58 निम्नलिखित में से कौन मनुष्य के शरीर में सूक्ष्मजीवों के प्रवेश के विरूद्ध कार्यिकीय अवरोध ( physiological barrier ) का कार्य करता है ।

( A ) ऑसू
( B ) मोनोसाइट्स
( C ) त्वचा
( D ) मूत्रजनन मार्ग की उपकला

Option ( A ) ऑसू

59 निम्नलिखित में से किसकी जाति में बीताण्डकायी बहुभ्रूणता ( mucellar polyembryony ) पाई जाती है

( A ) गॉसीपियम में ( Gossypium )
( B ) ट्रिटिकम में ( Triticum )
( C ) बॅसिका में ( Brassica )
( D ) सिंट्रस में ( Citrus )

Option ( D ) सिंट्रस में ( Citrus )

60 कोशिका में पेप्टाइड संश्लेषण होता है ।

( A ) माइटोकॉण्ड्रिया में
( B ) क्रोमोप्लास्ट में
( C ) राइबोसोम्स में
( D ) हरित लवक में

Option ( C ) राइबोसोम्स में

biology gk questions and answers | biology gk questions

61 जब दो असम्बन्धित जीवों अथवा श्रेणियों ( lines ) का संकरण कराया जाता है , तो F , संकर अपने जनको से उच्च गुणवता वाले होते है । यह परिघटना कहलाती है ।

( A ) रूपान्तरण
( B ) स्प्लाइसिंग
( C ) कायान्तरण
( D ) संकर ओज

Option ( D ) संकर ओज

62 काग एधा ( cork cambium ) , काग ( cork ) तथा द्वितीयक वल्कुट ( secondary cortex ) , सामूहिक रूप से कहलाते है ।

( A ) कागजन
( B ) परित्वक
( C ) काग
( D ) कोग अस्तर

Option ( B ) परित्वक

63 सोयाबीन की फसल में वृद्धि के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होने वाला जीव है ।

( A ) एजोस्पाइरिलम
( B ) राइजोबियम
( C ) नॉस्टॉक
( D ) एजोटोबैक्टर

Option ( B ) राइजोबियम

64 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ।

( A ) पक्सीनिया –कण्ड
( B ) जड – बहिरादिदारूक आदिदारू
( C ) कैसिया –कोरछादी पुष्पदल विन्यास
( D ) मूल दाब –बिन्दुस्राव

Option ( A ) पक्सीनिया – कण्ड

65 निम्नलिखित में से किसमे परागण ऑटोगैमस होता है ।

( A ) जीनोगैमी
( B ) कास्मोगैमी
( C ) क्लीस्टोगैमी
( D ) जीटोनोगैमी

Option ( C ) क्लीस्टोगैमी

66 निम्नलिखित में से किसके पुष्प में अण्डाशय अर्द्ध अधोवर्ती ( half – inferior ) होता है ।

( A ) खीरा
( B ) कपास
( C ) अमरूद
( D ) आडू

Option ( D ) आडू

67 स्त्रीधानीधर ( archegoniophore ) उपस्थित होता है ।

( A ) कारा में
( B ) एडिएण्टम में
( C ) फ्यूनेरिया में
( D ) मार्केन्शिया में

Option ( D ) मार्केन्शिया में

68 एक प्रोकैरियोटिक , स्वपोषी नाइट्रोजन स्थिरीकारी सहजीवी पाया जाता है ।

( A ) साइकस में  
( B ) साइसर में
( C ) पाइसम में
( D ) अत्नस में

Option ( A ) साइकस में

69 ‘ गैमीट इण्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर ( GIFT ) की तकनीक का सुझाव उन महिलाओं के लिए दिया जाता है ।

( A ) जो अण्ड उत्पन्न करने में अक्षम होती है ।
( B ) जो गर्भाशय के भीतर गर्भ ( foetus ) को धारण नहीं कर पाती है ।
( C ) जिनकी ग्रैव नली ( cervical canal ) बहुत संकरी होती है , जिसके कारण शुक्राणुओं को उचित मार्ग प्रदान नहीं हो पाता है
( D ) जो निषेचन हेतु उपयुक्त परिस्थिति प्रदान करने में अक्षम होती है ।

Option (A) जो अण्ड उत्पन्न करने में अक्षम होती है ।

70 बैसिलस थूरिन्जिएन्सिस प्रोटीन के क्रिस्टल बनाता है , जिनमें कीटनाशक प्रोटीन होती है । यह प्रोटीन

( A ) कीट की मध्यांत्र की उपकला कोशिकाओं से बंधकर अन्ततः कीट को मार देती
( B ) कुछ जीन्स जिनमें क्राई जीन भी सम्मिलित है . द्वारा कोडित होती है ।
( C ) कीट की अग्रांत्र की अम्लीय pH द्वारा सक्रिय होती है ।
( D ) वाहक जीवाणु को , जो स्वयं इस विष के लिए प्रतिरोधी होता है , नहीं मारती है

Option ( A ) कीट की मध्यांत्र की उपकला कोशिकाओं से बंधकर अन्ततः कीट को मार देती

71 निम्न लिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है जबकि अन्य तीन विकल्प सहीं है

( A ) पैनिसिलियम – कोनीडिया ( conidia )
( B ) जलीय हायसिन्थ –   उपरिभूस्तारी ( runner )
( C ) ब्रायोफिल्लम – पत्र कलिकाएँ ( leaf buds )
( D ) एग्रेव – पत्र प्रकलिकाएँ ( bulbils )

Option ( B ) जलीय हायसिन्थ –उपरिभूस्तारी(runner)

72 जलक्रमक एवं मरूक्रमक , दोनों से ही होती है ।

( A ) मध्यम तलीय परिस्थितियाँ
( B ) मरूस्थलीय परिस्थितियाँ
( C ) अत्यन्त शुष्क परिस्थितियाँ
( D ) अत्यधिक आर्द्र परिस्थितियाँ

Option ( A ) मध्यम तलीय परिस्थितियाँ

73 mRNA की साइलेसिंग ( silencing of mRNA ) निम्न लिखित में से I ( किसके लिए प्रतिरोधी ट्रान्सजीनिक जन्तुओं के निर्माण हेतु प्रयोग की जाती है

( A ) बॉलवर्म
( B ) निमेटोड
( C ) श्वेत किट्ट
( D ) जीवाणुवीय ब्लाइट्स

Option (B) निमेटोड

74 मध्यावस्था में गुणसूत्र तर्कु तन्तुओं से निम्नलिखित केद्वारा जुडे रहते है ।

( A ) सैटेलाइट्स
( B ) द्वितीयक संकीर्णन
( C ) काइनेटोकोर
( D ) सेण्ट्रोमीयर

Option ( C ) काइनेटोकोर

75 जैविक कृषि ( Organic farming ) के बारे में निम्नलिखित कथनों ( I – IV ) पर विचार कीजिए ।

  I आनुवंशिकता परिष्कृत फसलों जैसे Bt कपास का प्रयोग किया जाता है ।
  II केवल प्राकृतिक रूप से उत्पादित अदा ( naturally produced inputs ) जैसे खाद्य इत्यादि का प्रयोग किया जाता है
  III कीटनाशक एवं यूरिया का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
  IV विटामिन तथा खनिजों में प्रचुर सब्जियाँ उत्पन्न की जाती है । उपरोक्त में सही कथन है

( A ) II , III तथा IV
 ( B ) केवल III तथा IV
 ( C ) केवल II तथा III
 ( D ) केवल I तथा II

Option ( C ) केवल II तथा III

biology gk questions and answers | biology ke important question

 76 सहचर कोशिकाओं ( companion cells ) का कार्य होता है ।

( A ) सक्रिय अभिगमन हेतु चालानी तत्वों को ऊर्जा प्रदान करना ।
( B ) पोषवाह ( फ्लोयम ) को जल उपलब्ध कराना ।
( C ) निष्क्रिस अभिगमन द्वारा चालानी तत्वों में सुक्रोस भरना ।
( D ) चलानी तत्वों में सुक्रोस भरना

Option ( D ) चलानी तत्वों में सुक्रोस भरना

77 पौधों अथवा ड्रॉसोफिला में परीक्षार्थ संकरण में संकरण कराया जाता है ।

( A ) अप्रभावी लक्षण वाले दो जीन प्ररूपों के मध्य
( B ) दो F। संकरों के बीच
( C ) F संकर का दोहरें अप्रभावी जीन प्ररूप से
( D ) प्रभावी लक्षण वाले जीन प्ररूपों के मध्य

Option ( C ) F संकर का दोहरें अप्रभावी जीन प्ररूप से

78 कुछ संवहन पूलों को खुले ‘ प्रकार का कहा जाता है । क्योंकि ये

( A ) परिरम्भ द्वारा धिरें होते है , किन्तु अनतस्त्वचा द्वारा नहीं
( B ) द्वितीयक दारू एवं पोषवाह उत्पन्न करने में सक्षम होते है ।
( C ) दारू एवं पोषवाह के मध्य योजी ऊतक ( conjunctive tissue ) प्रदर्शित करते है ।
( D ) परिरम्भ द्वारा धिरें हुए नहीं होते है ।

Option ( B ) द्वितीयक दारू एवं पोषवाह उत्पन्न करने में सक्षम होते है ।

79 माइटोकॉण्ड्रिया में प्रोटीन एकत्रित होते है ।

( A ) बाह्मकला में
( B ) अन्तः कला में
( C ) अन्तर्कला स्थान में
( D ) आधात्री में

Option ( C ) अन्तर्कला स्थान में

80 जालिकावत् शिरा विन्यास वाली चक्रीय सरल पत्तियाँ पाई जाती है ।

( A ) कैलोट्रोपिस में
( B ) नीम में
( C ) गुड़हल में
( D ) एल्सटोनिया में

Option ( D ) एल्सटोनिया में

81 शकरकन्द ( sweet potato ) समजात होता है

( A ) आलू के
( B ) कोलोकेसिया के
( C ) अदरक के
( D ) शलजम के

Option ( D ) शलजम के

82 निम्नलिखित पद अध्ययन द्वारा DNA के आनुवंशिक पदार्थ होने का असंदिग्ध प्रमाण प्राप्त होता है

( A ) जीवाणु
( B ) कवक
( C ) वायरॉइड
( D ) जीवाणुवीय विषाणु

Option ( D ) जीवाणुवीय विषाणु

83 सही अथवा गलत के रूप में निम्नलिखित चार कथनों पर विचार कीजिए

 I मॉस की तुलना में लिवरवर्ट्स में बीजाणुद्भिद अधिक विकसित होता है ।
II साल्वीनिया विषम बीजाणुक होता है ।
III बीजधारण करने वाले सभी पादपों में जीवन – चक्र डिप्लॉण्टिक प्रकार का होता है ।
IV पाइनस में नर एवं मादा शंकु पृथक – पृथक वृक्षों पर उत्पन्न होते है । उपरोक्त में असत्य कथन है ।

( A ) कथन I तथा III
( B ) कथन I तथा IV
( C ) कथन II तथा III
( D ) कथन I तथा II

Option ( B ) कथन I तथा IV

84 सिलैजिनेला तथा साल्वीनिया कोबीजीय प्रवृति ( seed habit ) के उद्विकास की ओर एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में देखा जाता है क्योकि

( A ) मादा युग्मकोद्भिद् स्वतन्त्र होता है और इसका बीजों की भाति प्रकीर्णन होता  है
( B ) मादा युग्मकोद्भिद में स्त्रीधानी का अभाव होता है ।
( C ) दीर्धबीजाणु भ्रूणपोष तथा बीजपत्रों द्वारा घिरा हा भ्रूण प्रदर्शित करते है ।
( D ) भ्रूण मादा युग्मकोद्भिद् में विकसति होता है , जो कि जनक बीजाणुद्भिद् पर लगा रहता है ।

Option ( D ) भ्रूण मादा युग्मकोद्भिद् में विकसति होता है , जो कि जनक बीजाणुद्भिद् पर लगा रहता है ।

85 आवृतबीजियों में क्रियात्मक गुरूबीजाणु निम्नलिखित में से किसके रूप में विकसित होता हैं ?

( A ) भ्रूण कोश
( B ) बीजाण्ड
( C ) भ्रूणपोष
( D ) पराग कोश

Option ( A ) भ्रूण कोश

86 कायिक जनन ( vegetative reproduction ) तथा असंगजनन ( apomixis )  में एक समान है

( A ) दोनों ही केवल द्विबीजपत्री पौधों पर लागू होते है ।
( B ) दोनो में ही पुष्पन प्रावस्था छोड दी जाती है ।
( C ) दोनो क्रियाएँ पूरे वर्ष होती है ।
( D ) दोनो के द्वारा जनक के समान सन्तति उत्पन्न होती है

Option ( D ) दोनो के द्वारा जनक के समान सन्तति उत्पन्न होती है ।

87 निम्नलिखित में से कौन पौधों के लिए अनिवार्य खनिज तत्व ( essential mineral element ) नहीं है ।

( A ) लौह
( B ) मैग्नीज
( C ) कैडमियम
( D ) फॉस्फोरस

Option ( C ) कैडमियम

88 किसी भौगोलिक क्षेत्र की जैव – विविधता प्रदिर्शत करती है

( A ) क्षेत्र में पाई जाने वाली संकटग्रस्त ( endangered ) जातियाँ
( B ) क्षेत्र में निवास करने वाले जीवों की विविधता
( C ) क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रभावी जातियों में उपस्थित आनुवंशित विविधता
( D ) क्षेत्र की एण्डेमिक जातियाँ

Option (B) क्षेत्र में निवास करने वाले जीवों की विविधता

89 निम्नलिखित में से किसे अन्तःकला तन्त्र ( endo – membrane system ) का भाग नही माना जाता है

( A ) गॉल्जी सम्मिश्र
( B ) परऑक्सीसोम
( C ) रिक्तिका
( D ) लाइसोसोम

Option ( B ) परऑक्सीसोम

90 जीवविज्ञान के इतिहास में ‘ हयूमन जीनोम प्रोजेक्ट ‘ ने निम्नलिखित के विकास में योगदान दिया है ।

( A ) बायोटेक्नोलॉजी
( B ) बायोमॉनीटरिंग
( C ) बायोइन्फॉर्मेटिक्स
( D) बायोसिस्टेमेटिक्स

Option ( C ) बायोइन्फॉर्मेटिक्स

biology objective questions and answers pdf in hindi

91 मनुष्य में युग्मनज कोशिका की निम्नलिखित में से कौन सी दशा में एक सामान्य मादा शिशु जन्म लेगा ।

( A ) दो X- गुणसूत्र
( B ) केवल एक Y- गुणसूत्र
( C ) केवल एक X- गुणसूत्र
( D ) एक X तथा एक Y -गुणसूत्र

Option ( A ) दो X- गुणसूत्र

92 निम्नलिखित में से कौन जल के प्रकाश अपधटन हेतु अनिवार्य तत्व है ।

( A ) मैग्नीज
( B ) जिंक
( C ) ताँबा
( D ) बोरॉन

Option ( A ) मैग्नीज

93 निम्नलिखित में से किस तकनीक ने जीवित जीवों के आनुवंशिक अभियन्त्रण को सम्भव बना दिया है ।

( A ) पुनर्योजी DNA तकनीक ( recombinant DNA technique )
( B ) X- किरण विवर्तन ( X – ray difraction )
( C ) भारी समस्थानिक नामांकन ( heavier isotope labelling )
( D ) संकरण ( hybridization )

Option ( A ) पुनर्योजी DNA तकनीक ( recombinant DNA technique )

94 बिन्दुस्रवण ( guttation ) परिणाम है

( A ) विसरण का ( diffusion )
( B ) वाष्पोत्सर्जन का ( transpiration )
( C ) परासरण का ( osmosis )
( D ) मूल दाम का ( root prwssure )

Option ( D ) मूल दाम का ( root prwssure )

95 निम्नलिखित में से कौन सजीवों का एक अनन्य लक्षण है ।

( A ) पृथक उपापचयी अभिक्रियाएँ इन विट्रों होती है ।
( B ) केवल भीतर से भार ( Mass ) में वृद्धि
( C ) पर्यावरण में धटित होने वाली घटनाओं का संज्ञान ( perception ) एवं उनकी स्मृति
( D ) बाहरी सतह एवं भीतर दोनों ओर से पदार्थों के एकत्रण द्वारा भार ( Mass ) में वृद्धि

Option ( C ) पर्यावरण में धटित होने वाली घटनाओं का संज्ञान ( perception ) एवं उनकी स्मृति

96 निम्नलिखित में से कौन एक सूक्ष्मजीव तथा उसके व्यावसायिक उत्पाद का सही मेल नहीं है ।

( A ) यीस्ट स्टेटिन्स
( B ) एसीटोबैक्टर एसीटी एसीटिक अम्ल
( C ) क्लॉस्ट्रीडियम – लैक्टिक अम्ल  
( D ) एस्परजिलस नाइगर – सिट्रिक अम्ल

Option ( C ) क्लॉस्ट्रीडियम – लैक्टिक अम्ल

97. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ?

(A) एंग्लर
(B) लीनियस
(C) अरस्तू
(D) लैमार्क

Option (B) लीनियस

98. सूक्ष्मजीव मिलते हैं ?

(A) रेतली मिट्टी में
(B) लवण युक्त पानी में
(C) दलदल भूमि में
(D) इन सभी में

Option (D) इन सभी में

99. विषाणु वृद्धि करता है ?

(A) जीवित कोशिका में
(B) चीनी के विलयन में
(C) मृत शरीर में
(D) पानी में

Option (A) जीवित कोशिका में

100. साबूदाना किससे बनाया जाता है ?

(A) पाइनस
(B) सेड्रस
(C) जूनीपेरस
(D) साइकस

Option (D) साइकस

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Read This -:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *