TOP 100+ Psychology Facts In Hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य

By | November 6, 2023

Psychology Facts In Hindi – आज हम इस आर्टिकल में आपको मनोविज्ञान से जुड़े 100 महत्वपूर्ण और रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य के बारे में बताने वाले हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आप मनोविज्ञान से जुड़े बहुत सारे रोचक तथ्यों ( psychology facts in Hindi ) के बारे में जानेंगे ।

Psychology Facts In Hindi

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

telegram
Add a heading 4
PDF

ये भी पढ़ें

Psychology Facts In Hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य

1. अगर कोई छोटी – छोटी बातों पर भी रो देता है तो इसका मतलब है कि वो एक नरम दिल का इंसान है !

2. पैसा खुशी खरीदेगा, लेकिन एक हद तक ही।

3. अगर आप अपने दिन को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप कभी भी मॉर्निंग में स्ट्रेस ना लें !

4. जो व्यक्ति ईमानदार होता है उसके ज्यादा दोस्त नहीं बनते लेकिन उसके जितने भी दोस्त बनते हैं वे पक्के होते हैं !

5. मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति बहुत ज़्यादा हंसता है वह बहुत ज्यादा रोता भी है !

6. साइकोलॉजी कहता है कि जब भी एक व्यक्ति 1 घंटे से ज्यादा समय तक बोलता है तो वह अपने होश खो देता है और अनजाने में कुछ ऐसी बातें बोल देता है जो उसे नहीं बोलनी चाहिए !

7. विज्ञान के अनुसार कोई भी इंसान थकने के बाद ज्यादा ईमानदार हो जाता है !

8. मजाक में ही क्यों न हो लेकिन जो इंसान खुद को गरीब बोलता है वह वास्तव में कभी अमीर नही बन पाता !

9. ऐसे लोग जो दिन में केवल 10 मिनट भी अपना मनपसंद संगीत सुनते हैं वह लोग दिमागी तौर पर काफी खुश रहते हैं !

10. जो लोग जल्दी शरमा जाते हैं वैसे लोग अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं !

11. जो लोग बहुत ज्यादा सोंचते है , उनमे हार्ट अटैक और आत्महत्या की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है !

12. मनोविज्ञान के अनुसार हमारी आंखों को मोबाइल स्क्रीन की तुलना में किताबो को पढ़ना आसान होता है !

13. कोई भी व्यक्ति दिन की बजाय रात को आसानी से रो सकता हैं !

14. 90 % लोग संदेश में अधिकतर उन्ही चीजो को लिखते हैं जिन्हें वह खुद कह नहीं सकते !

15. जब भी आप शीशे के सामने खड़े होकर खुद से सकारात्मक बातें करते हैं तो आप मानसिक रूप से मजबूत होते हैं !

16. मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग कम पढ़ाई करते हैं उन्हें चीजें बहुत जल्दी समझ में आती है या बहुत जल्दी याद हो जाती है !

17. जो लोग दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं बाद में ऐसे लोग अक्सर खुद को अकेले मानते हैं !

18. तेज बुद्धि और उच्च बुद्धि स्तर वाले लोगों की रात में देर से सोने की संभावना अधिक होती हैं !

19. अगर कोई व्यक्ति बहुत ज़्यादा सोचता है उसके डिप्रेशन में जाने का खतरा बहुत अधिक होता है !

20. लोगो को नजर सबसे पहले आपके चेहरे पर और फिर आपके जूते पर पड़ती है।

21. किसी के कुछ ना बोलने पर भी ऐसा महसूस होना कि आपको किसी ने आवाज लगाई है यह एक स्वस्थ दिमाग की निशानी है !

22. जो इंसान किसी भी बात को घुमाने में माहिर होते है वैसे इंसान मानसिक रुप से बहुत मजबूत होते हैं !

23. मनोविज्ञान के अनुसार इस दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति की एक आँख तेज और एक आँख कमजोर होती है !

24. कोई भी व्यक्ति स्वाभाविक रूप से उन लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होता है जो उनके बारे में सवाल पूछते हैं !

25. मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग कुत्ते पालते है वे लोग मानसिक रूप से काफी स्वस्थ रहते है उन्हें टेंसन और मानसिक बीमारी कम होती है क्योंकि कुत्ता दुनिया का एक मात्र ऐसा जानवर है जो अपने मालिक को अपने आप से ज्यादा प्यार करता है !

26. मनोविज्ञान के अनुसार धूप में रहने वाले लोग AC में रहने वाले लोगों की तुलना में अधिक खुश रहते हैं !

27. मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग कम पढ़ाई करते हैं उन्हें चीजें बहुत जल्दी समझ में आती है या बहुत जल्दी याद हो जाती है !

28. साइकोलॉजी के अनुसार इंसान को सबसे बेहतरीन फीलिंग्स तब आती है जब उसे पता चलता है की वह किसी इंसान के लिए Special हैं या उसकी कोई वास्तव में Care करता है !

29. शारीरिक मेहनत करने वाले की तुलना में दिमागी मेहनत करने वाला इंसान ज्यादा सफल होता है !

30. मनोविज्ञान के अनुसार लोग आपके बारे में कुछ अच्छा सुनने पर कम यकीन करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं !

31. नकारात्मक विचारों को लिखकर उसे कूड़ेदान में फेंकना आपके मूड को अच्छा करने का बेहतर विकल्प है !

32. जो लोग मूर्खतापूर्ण सवालों या स्थितियों पर तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं वैसे लोग स्वभाव से अधिक बुद्धिमान होते हैं

33. मनोविज्ञान कहता है कि अगर कोई व्यक्ति आपको इंप्रेस करने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि वे पहले से ही आपसे इंप्रेस है !

34. जो इंसान रो नही सकता वह किसी भी इंसान की भावना और उसके प्रति प्यार महसूस नही कर सकता !

35. मनोविज्ञान कहता है कि जो लोग खुद से बात करते हैं वे स्वभाव से काफी बुद्धिमान और प्रभावशाली होते हैं !

36. साइकोलॉजी कहता है कि अगर आप रोजाना सुबह सबसे पहले उठकर अपने पैरेंट्स यानी कि माता – पिता के पैर छूते हैं तो आपको और अधिक एनर्जी मिलती है और आपको दिनभर सकारात्मक विचार आते रहते हैं !

37. जो लोग ज्यादा कॉमेडियन और मजाकिया होते हैं वे ज्यादा उदास और तनाव में रहते हैं !

38. 90 % लोगों का दिमाग यह सोचता है कि समय कुछ पल के लिए पीछे चला जाए !

39. हम इंसानों का दिमाग आधे से अधिक समय केवल यादों को दोहराता रहता है !

40. आप जिन लोगों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो आपकी सोच और काम करने की क्षमता भी उन्हीं लोगों के जैसी बन जाती है !

41. मनोविज्ञान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा डांटता है तो वे अपने आप से नफ़रत करने लिखते हैं

42. मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप किसी इंसान को पसंद करते हैं तो उसके साथ काम करते हुए आप नई नई चीजों को सीखते हैं !

43. मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति सफेद कपड़े पहनता है उनका मन बहुत ज्यादा शांत रहता है और उसके विचार हमेशा सकारात्मक रहते हैं !

44. मनोविज्ञान के अनुसार अगर कोई इंसान आपसे जलता है तो इसका मतलब यह है कि वह इंसान आप जैसा बनना चाहता है लेकिन वह बन नहीं सकता !

45. अगर आप किसी के बारे में हर समय सोच रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उसे बहुत अधिक मिस कर रहे हैं !

46. अगर कोई व्यक्ति गलत या असामान्य तरीके से खाना खाता है तो इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति बहुत अधिक तनाव में है !

47. यदि आप अपने उल्टे हाथ से अपने दाँत ब्रश करते हैं , तो आप अपने दिमाग को अलग तरह से काम करने के लिए मजबूर कर सकते हैं जिससे आपका आत्म नियंत्रण स्तर बढ़ जाएगा !

48. अगर कोई बहुत अधिक सोता है तो इसका मतलब यह है कि वह अंदर ही अंदर किसी चीज के लिए घुट रहा है !

49. अगर कोई भी व्यक्ति अपने नाखून को अधिक चबाता है तो इसका मतलब यह है कि वह परेशान है !

50. जो लोग अधिक हंसते है उनमें मानसिक दर्द सहने की शक्ति साधारण व्यक्ति के मुकाबले कई गुना अधिक होता है !

51. मनोविज्ञान कहता है कि यदि आप किसी व्यक्ति के साथ अधिक समय बिताते हैं तो आप उसकी आदतें अपनाने लगते हैं इसलिए सोच समझकर दोस्त बनाएं !

52. जब कोई व्यक्ति पुराने समय को याद करता हैं तो उसे सबसे अधिक यह याद आता है कि उसने ऐसा पहले कब किया था !

53. 18 से 33 साल की उम्र के व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है इस उम्र के बाद धीरे-धीरे तनाव कम होता जाता है !

54. खुद पर खर्च करने की जगह हम जितना अधिक दूसरों पर खर्च करते हैं हम उतना ही अधिक खुश रहते हैं !

55. मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग बुद्धिमान होते हैं वह दूसरों के मुकाबले खुद को काम आंकते हैं इसलिए लोग उन्हें बुद्धिमान मानते हैं !

56. मनोविज्ञान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने साथ अधिक तकिए लेकर सोता है तो इसका मतलब यह है कि वो खुद काफी अकेला महसूस करता है !

57. मनोविज्ञान कहता है कि गानों का मनुष्य के दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिस प्रकार के गाने सुनता है उसी तरह से वह इस दुनिया को देखने लगता हैं !

58. मनोविज्ञान कहता है कि हमारा दिमाग एक बोरिंग काम को भी पल भर में मजेदार बना सकता है अगर हम सच में उस काम को करना चाहते हैं तो !

59. अगर कोई व्यक्ति आपके पास किसी दूसरे की चुगलीं करता है तो वह कहीं ना कहीं आपकी भी किसी और के सामने चुगली करता होगा !

60. मनोविज्ञान कहता है कि अगर आप किसी लंबी यात्रा में 1 सप्ताह या उससे अधिक समय के लिए बाहर जाते हैं और जब आप अपने घर वापस आते हैं तो आपको अपने घर में एक अलग प्रकार की खुशबू महसूस होती है !

61. मनोविज्ञान के अनुसार हमें सबसे ज्यादा लंबे और गहरे सपने सुबह के वक्त आते हैं और यह सपने 20 % तक हमें याद भी रह जाते हैं !

62. मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप किसी भी न‌ई आदत को अपनाना चाहते हैं तो आप ऐसे लोगों के साथ रहिए जो लोग उस आदत को अपनाना चाहते हैं क्योंकि समूह के साथ किसी भी नई आदत को अपनाना आसान होता है !

63. मनोविज्ञान कहता है कि जो व्यक्ति खुद को दर्पण में ज्यादा समय तक देखते हैं वैसे व्यक्ति अपने चेहरे के प्रति काफी चिंता ग्रस्त होते हैं !

64. अगर कोई व्यक्ति आपके पास मायूस होकर आता है और अगर उसे कोई समस्या हो तो आप उसके कंधे पर हाथ रखिए इससे उसे बहुत अच्छा महसूस होगा और वो आपको अपनी समस्या के बारे में सब कुछ बड़ी आसानी से बता देगा !

65. अगर आप किसी की कही गई बुरी बातो को सुनकर उदास हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप दिल से सोचते हैं !

66. अगर आप किसी को यह साबित करना चाहते हैं कि आप बहुत कुछ बड़ा कर सकते हैं तो आप बहुत बड़ी बेवकूफी कर रहे हैं क्योंकि वह इंसान आपको मोटिवेट तो नहीं डिमोटिवेट जरूर कर देगा जिससे आप का मनोबल कम हो जाएगा !

67. यदि कोई व्यक्ति आपसे परेशान और निराश नहीं होता है तो इसका मतलब यह है कि वो आपकी परवाह नहीं करता है !

68. जब कोई व्यक्ति सच बोलता है, तो उसके हाथ ज्यादा हिलते है । वही अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो वह अपने शरीर में कम गतिविधि करता है !

69. अगर आप अचानक बिना वजह उदास हो जाए तो इसका अर्थ यह है कि जरूर आपके साथ कुछ गलत होने वाला है क्योंकि गलत होने के कुछ वक्त पहले ही आपका दिमाग आपको संकेत देने लगता है !

70. अगर आप पहली बार कहीं नई जगह पर घूमने जाते हैं तो आप बहुत ज्यादा तरोताजा महसूस करता है और आपके अंदर एक सकारात्मक भाव पैदा होता है !

71. हमारा मन केवल प्रत्येक व्यक्ति पर एक बार पूर्ण विश्वास बनाए रखता है और अगर वह विश्वास एक बार टूट जाए तो उसके बाद उसे फिर कभी भी पहले जैसा विश्वास नहीं होता !

72. जब कोई भी व्यक्ति हमसे यह कहता है कि मुझे आपसे बात करनी है तो हमें हाल ही में किए गए अपने सारे बुरे काम एक पल में याद आने लगते हैं !

73. यदि आप किसी को अपने लक्ष्य बता देते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कम हो जाती है इसके विपरीत आप जितना अधिक अपने लक्ष्य को गुप्त रखते हैं आपके सफल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है !

74. एक इंसान के लिए सबसे मुश्किल काम में से एक है खुद को यह समझाना कि अब उसे किसी की परवाह नहीं है।

75. यदि कोई व्यक्ति आपकी छोटी से छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे आपके साथ और प्यार की जरूरत है !

76. जब आपके पास कोई 2 ऑप्शन होते है तो हमेशा सबसे पहले वाला ऑप्शन ही सही होता है।

77. हम जिसके साथ ज्यादा रहते है उनकी आदतें भी हमको लग जाती है।

78. खुद से बाते करने वाले लोग स्मार्ट होते है।

79. ज्यादा हसने वाले इंसान ज्यादा दर्द सहने की शक्ति रखते है।

80. जो लोग रात को देर तक जगते हे उनकी बुद्धि तेज होती है।

81. ऐसी में रहने वाले लोगो से ज्यादा खुश लोग वह होते है जो धूप में ज्यादा रहते है।

82. अपने लक्ष्य के बारे में ज्यादा लोगो से बात करने से अपना लक्ष पाने को संभावना कम हो जाती है।

83. जो इंसान ऐसा दिखाता है की उसे किसी की परवाह नही है वही सबसे ज्यादा परवाह करता है।

84. कोई भी व्यक्ति अगर बहुत खुश होता है तो उसकी नींद कम हो जाती है।

85. काम में व्यस्त रहने वाले लोग ज्यादा खुश रह पाते है क्युकी वह नकारात्मक सोच से दूर रहते है।

86. बहुत गुस्सा करने वाले लोगो को सबसे ज्यादा प्यार और अपनेपन की जरूरत होती है।

87. सुबह जल्दी उठने वाले लोग देर से उठने वाले लोगो से ज्यादा उत्साही होते है।

88. बहुत कसमें खाने वाले लोग ज्यादा ईमानदार और वफादार होते है।

89. साइकोलॉजी के अनुसार लोग सत्य घटनाओं से ज्यादा यकीन अफवाओं पे करते है।

90. नकारात्मक बाते सोचने से शरीर बीमार जैसा हो जाता है।

91. लोग दूसरों में कमियां तब निकालते ही जब उनमें खुद आत्मविश्वास नही होता।

92. एक समय में इंसान केवल 3 चीजों को याद रख सकता है।

93. जब इंसान अपने आत्म विश्वास के साथ बोलता ही है तो वह ज्यादा लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है।

94. जो लोग दूसरों को खुश करने की कोशिश करते रहते है वही खुद अकेले और दुखी होते है।

95. संगीत सुनने से तनाव और डिप्रेशन में राहत मिलती है।

96. जो लोग खुद से बात करते हैं वे स्वभाव से स्मार्ट होते हैं।

97. आप किसी के साथ कुछ अच्छा करते हो तो वह भी आपके साथ वैसा ही करेगा ऐसा बिल्कुल नहीं है.

98. लालच में किए गए काम आपको कभी खुशी नही देंगे.

99. जो लोग ज्यादा शर्मीले होते हैं वह लोग भीड़ देखकर अपने हाथ को जेब के अंदर डाल देते हैं.

100. जब आप किसी को पूरे दिल से पसंद करते हैं, तो उसके सामने झूठ बोलना लगभग असंभव है

telegram

Category: Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *