100+ Political Gk Questions In Hindi | राजनीति सामान्य ज्ञान PDF Free Download

By | August 25, 2022

Political Gk Questions In Hindi  Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं political questions in hindi के क्वेश्चन आंसर pdf जो की आने वाले सभी Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे political science questions in hindi और आप इसकी Free PDF भी Download कर सकते है यह जानकारी जो हम शेयर कर रहे हैं, बहुत ही उपयोगी हैं| political science in hindi question answer इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेसा प्रश्न पूछे जाते रहते हैंं.

Political Gk Questions In Hindi

political science general knowledge – ये आप के आगामी एग्जाम जैसे UPSC, State PCS, Railway, Bank, SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC CPO, SSC JE Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

political questions and answers – सभी Competitive Exam में पूछे जाते रहते है, और आप निचे दिए गए Download बटन पर click करकेे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Political PDF gk in hindi Questions and answers Download कर सकते है, और यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण साबित होंगे indian political gk in hindi pdf

telegram
photo 2022 08 22 10 23 49
PDF
Read This -:

सभी विषयों की Free PDF हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Free Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं.

Political Gk Questions In Hindi | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीति प्रश्न

[ 1 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सीमांत गाँधी
(C) ए०ओ० ह्यूम
(D) लार्ड माउन्टबेटेन

Answer ⇒ (C)

[ 2 ] इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?

(A) जॉन मेजर
(B) टोनी ब्लेयर
(C) डेविड कैमरून
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

[ 3 ] प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) नेपाल

Answer ⇒ (C)

[ 4 ] अंग्रेजों की ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति निम्न में से किसको बढ़ावा दिया ?

(A) हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष को
(B) अंग्रेजों की दमनात्मक नीति को
(C) महिलाओं के शोषण कों
(D) बेरोजगारी को

Answer ⇒ (A)

[ 5 ] महात्मा गांधी प्राण त्याग के समय निम्न में से किन शब्दों का सम्बोधन किये थे ?

(A) जय श्री कृष्ण
(B) अल्लाह
(C) हे राम
(D) वाहे गुरु

Answer ⇒ (C)

[ 6 ] हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय किस प्रकार हुआ ?

(A) स्वेच्छा से
(B) बलपूर्वक
(C) अंग्रेजों के मध्यस्थता द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी तरह से

Answer ⇒ (B)

[ 7 ] भारत में सुदूरपूर्व क्षेत्रों के पुनर्गठन किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया ?

(A) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1972
(B) 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1973
(C) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1975
(D) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976

Answer ⇒ (A)

[ 8 ] द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किस दल या संगठन से संबंधित है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) राष्ट्रीय सेवक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 9 ] निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है ?

(A) दोहरी नागरिकता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था
(D) संविधान की सर्वोच्चता

Answer ⇒ (A)

[ 10 ] भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है ?

(A) केंद्र को
(B) राज्यों को
(C) जिलों को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 11 ] किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ (A)

[ 12 ] केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है ?

(A) राज्यपाल की भूमिका
(B) अनुच्छेद 356
(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (D)

[ 13 ] सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

Answer ⇒ (D)

[ 14 ] जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

(A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ
(B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हुआ
(C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ
(D) उपर्युक्त सभी सही

Answer ⇒ (D)

[ 15 ] बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है ?

(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

[ 16 ] भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है ?

(A) पाँच वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 17 ] नवोदित राष्ट्र का सबसे पहला कार्य होता है

(A) गरीबी दूर करना
(B) राष्ट्र निर्माण करना
(C) दुश्मन देशों से युद्ध करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल होना

Answer ⇒ (B)

[ 18 ] पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ निम्नलिखित में से किस स्थान पर लिया ?

(A) संसद भवन में
(B) लाल किले पर
(C) जंतर मंतर में
(D) संविधान सभा में

Answer ⇒ (B)

[ 19 ] ‘विविधता में एकता’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश का प्रमुख सिद्धान्त है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लोदश
(D) चीन

Answer ⇒ (A)

[ 20 ] भारत में लोकतंत्र की बहाली के बाद भारतीय नागरिकों को अधिकार प्राप्त हुए

(A) मौलिक अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 21 ] भारत सरकार विविध कल्याणकारी योजनाओं को लागू किसके माध्यम से करता है ?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के माध्यम से
(B) मौलिक अधिकारों के माध्यम से
(C) संसदीय अधिनियमों के माध्यम से
(D) मंत्री परिषद के निर्णयों के माध्यम

Answer ⇒ (A)

[ 22 ] माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) भारत का विभाजन से
(B) संविधान निर्माण से
(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से
(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

Answer ⇒ (A)

[ 23 ] भारत विभाजन के लिए 1947 में बनी विभाजन समिति के अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया ?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) लार्ड माउंटबेटन को
(D) वायसराय को

Answer ⇒ (D)

[ 24 ] माउंटबेटन योजना कब बना ?

(A) 3 जून, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 3 जून, 1949

Answer ⇒ (A)

[ 25 ] द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त के आधार पर कौन-सा देश बना ?

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ (C)

[ 26 ] पाकिस्तान निर्माण की मांग प्रथम बार कब की गई ?

(A) 1942 में
(B) 1941 में
(C) 1940 में
(D) 1947 में

Answer ⇒ (C)

[ 27 ] मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक देश निर्माण की मांग की गई ?

(A) 1940 के लाहौर अधिवेशन में ।
(B) 1939 के पटना अधिवेशन में
(C) 1941 के मद्रास अधिवेशन में
(D) 1942 के इलाहाबाद अधिवेशन में

Answer ⇒ (A)

[ 28 ] राज्यों का पुनर्गठन आयोग कब बना ?

(A) 2 अक्टूबर, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 29 दिसम्बर, 1953
(D) 25 दिसम्बर, 1956

Answer ⇒ (C)

[ 29 ] राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सैयद अली
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) पोट्टी श्रीरायुल
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

Answer ⇒ (A)

[ 30 ] भारतीय संसद से राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1953 में
(D) 1952 में

Answer ⇒ (A)

[ 31 ] भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय राज्यों को कितने वर्गों में बाँटा गया ?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह

Answer ⇒ (B)

[ 32 ] भारतीय संविधान द्वारा राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन करने, नाम बदलने एवं नये राज्यों का निर्माण करने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है ?

(A) राज्य विधानमण्डल को
(B) संघीय मंत्रीपरिषद को
(C) राज्य मंत्रीपरिषद को
(D) संसद को

Answer ⇒ (D)

[ 33 ] राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को कब सौपा ?

(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956

Answer ⇒ (C)

[ 34 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय संघ में इकाइयों (राज्यों) की संख्या कितनी थी ?

(A) 28
(B) 25
(C) 30
(D) 50

Answer ⇒ (A)

[ 35 ] राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद भारत को दो इकाइयों में विभाजित किया गया ये इकाइयाँ निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(A) राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश
(B) राज्य एवं रियासत
(C) देशी राज्य जनपद
(D) राज्य एवं प्रदेश

Answer ⇒ (A)

[ 36 ] रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल कराने की जिम्मेवारी किसे दी गई ?

(A) पं ] जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) के० एम० मुंशी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ (B)

[ 37 ] स्वतंत्र भारत में प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(C) सरदार वल्लदेव सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ (D)

[ 38 ] स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृहमंत्री किसे बनाया गया ?

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) के० एम० मुंशी

Answer ⇒ (B)

[ 39 ] भारत का ‘लौहपुरुष’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी को
(B) राम मनोहर लोहिया को
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल को

Answer ⇒ (D)

[ 40 ] निम्नलिखित में से किस रियासत के शासक को निजाम के नाम से जाना जाता था ?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू कश्मीर
(C) मणिपुर
(D) जोधपुर

Answer ⇒ (A)

[ 41 ] हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में

Answer ⇒ (B)

[ 42 ] मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1950
(B) 1955
(C) 1948
(D) 1957

Answer ⇒ (C)

[ 43 ] किस रियासत के राजा को प्रधानमंत्री कहा जाता था ?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू कश्मीर
(C) मैसूर
(D) जूनागढ़

Answer ⇒ (B)

[ 44 ] जम्मू कश्मीर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ ?

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950

Answer ⇒ (B)

[ 45 ] जम्मू कश्मीर का भारतीय संघ में विलय किस शर्त पर हुई ?

(A) जम्मू कश्मीर के स्वायतता
(B) जम्मू कश्मीर का विभाजन
(C) जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (A)

[ 46 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई है ?

(A) अनुच्छेद 370
(B) अनुच्छेद 380
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 75

Answer ⇒ (A)

[ 47 ] आंध्र आंदोलन की मुख्य माँगे थी

(A) भाषाई आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना
(B) मद्रास प्रांत नामक अलग देश की स्थापना
(C) मद्रांस प्रांत को स्वायतता प्रदान करता
(D) मद्रांस से केरल एवं कर्नाटक को अलग कर एक प्रांत बनाना

Answer ⇒ (A)

[ 48 ] भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है ?

(A) मद्रास
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ (C)

[ 49 ] भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना ?

(A) 1952 में
(B) 1953 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में

Answer ⇒ (A)

[ 50 ] भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आयोग का नाम था

(A) राज्य निर्माण आयोग
(B) राज्य पुनर्गठन आयोग
(C) देश विभाजन आयोग
(D) भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण आयोग

Answer ⇒ (B)

[ 51 ] राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद निम्नलिखित में से किसे केंद्रशासित प्रदेश के अंतर्गत नहीं रखा गया ?

(A) दिल्ली
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) मद्रास

Answer ⇒ (D)

[ 52 ] बम्बई राज्य को विभाजित कर किन दो राज्यों की स्थापना की गई ?

(A) महाराष्ट्र-गुजरात
(B) गुजरात-राजस्थान
(C) महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश-गुजरात

Answer ⇒ (A)

[ 53 ] महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य की स्थापना कब हुई ?

(A) 1956
(B) 1960
(C) 1980
(D) 1985

Answer ⇒ (B)

[ 54 ] नागालैंड राज्य का निर्माण कब किया गया ?

(A) 1960
(B) 1962
(C) 1963
(D) 1965

Answer ⇒ (C)

[ 55 ] ‘” 1966 में पंजाब को विभाजित कर किन राज्यों का निर्माण किया गया ?

(A) पंजाब-हरियाणा
(B) दिल्ली-हरियाणा
(C) हरियाणा-हिमाचल प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (A)

[ 56 ] हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1960
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1973

Answer ⇒ (C)

[ 57 ] प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?

(A) 1857 ई० में
(B) 1909 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1942 ई० में

Answer ⇒ (A)

[ 58 ] राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इसकी स्थापना 1953 में हुई थी
(B) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया
(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी
(D) सभी कथन असत्य है

Answer ⇒ (C)

[ 59 ] मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908

Answer ⇒ (B)

[ 60 ] अभी भारत में कुल कितने राज्य हैं ?

(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29

Answer ⇒ (C)

[ 61 ] भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं ?

(A)6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Answer ⇒ (C)

[ 62 ] भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बताई ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer ⇒ (D)

[ 63 ] मैकमोहन रेखा कहाँ है ?

(A) जम्मू कश्मीर में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) असम में

Answer ⇒ (B)

[ 64 ] कश्मीर के पश्चिमी भाग में महाराजा हरि सिंह के खिलाफ बगावत किसने की ?

(A) सिक्खों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मुसलमानों ने
(D) हिन्दुओं ने

Answer ⇒ (C)

[ 65 ] कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) मान सिंह
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) राजा हरि सिंह

Answer ⇒ (D)

[ 66 ] सीमान्त गाँधी नाम से किसे पुकारा गया ?

(A) महात्मा गाँधी को
(B) मु० अली जिन्ना को
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

Answer ⇒ (C)

[ 67 ] ब्रिटिश भारत में रजबाड़ों की संख्या कितनी थी ?

(A) 500
(B) 299
(C) 565
(D) 599

Answer ⇒ (C)

[ 68 ] आजादी की घोषणा के बाद निम्नलिखित में से किस रियासत ने भारत संघ में विलय से इनकार किया था ?

(A) हैदराबाद
(B) कोल्हापुर
(C) ग्वालियर
(D) जोधपुर

Answer ⇒ (A)

[ 69 ] झारखण्ड, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड राज्य कब बना ?

(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002

Answer ⇒ (B)

[ 70 ] “भारत को अपनी स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी” यह किसने कहा है ?

(A) के० एम० मुशी ने।
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

Answer ⇒ (A)

[ 71 ] साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी ?

(A) मु० अली जिला ने
(B) रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने
(C) लार्ड माउंटबेटन ने
(D) जवाहर लाल नेहरू ने

Answer ⇒ (B)

[ 72 ] वह कौन अतिवादी था जिसने गाँधीजी की हत्या की ?

(A) नाथुराम विनायक गोड्से
(B) सरदार भगत सिंह
(C) सरदार करतार सिंह
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

[ 73 ] ब्रिटिश सरकार किस अधिनियम के द्वारा एवं किस वर्ष भारत का शासन अपने हाथों में लिया ?

(A) भारतीय शासन अधिनियम 1958
(B) भारतीय शासन अधिनियम 1919
(C) भारतीय शासन अधिनियम 1935
(D) भारतीय शासन अधिनियम 1891

Answer ⇒ (A)

[ 74 ] भारत का विभाजन निम्नलिखित में किस अधिनियम के द्वारा हुआ ?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(D) भारत शासन अधिनियम, 1909

Answer ⇒ (C)

[ 75 ] निम्नलिखित में से किसने प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू की शपथ दिलायी ?

(A) लार्ड माउंटबेटन
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ (A)

[ 76 ] भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1956
(B) 1955
(C) 1951
(D) 1950

Answer ⇒ (C)

[ 77 ] भारत में वित्तीय वर्ष होता है –

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त त

Answer ⇒ (C)

[ 78 ] प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपये व्यय की व्यवस्था की गई थी ?

(A) 3870 करोड़ रुपये
(B) 4890 करोड़ रुपये
(C) 3000 करोड़ रुपये
(D) 60080 करोड़ रुपये

Answer ⇒ (A)

[ 79 ] किस पंचवर्षीय योजना को ‘औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ (B)

[ 80 ] किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer ⇒ (A)

[ 81 ] ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है ?

(A) स० रा० अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ (B)

[ 82 ] निम्नलिखित में से किसके सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया ?

(A) आर्थिक कार्यक्रम समिति
(B) राष्ट्रीय आयोजना समिति
(C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद
(D) राष्ट्रीय योजना परिषद

Answer ⇒ (A)

[ 83 ] भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरसिम्हा राव
(C) राजीव गाँधी
(D) वी० पी० सिंह

Answer ⇒ (B)

[ 84 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ (C)

[ 85 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1956

Answer ⇒ (B)

[ 86 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं ?

(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) योजना आयोग के सदस्य
(C) मंत्रीमंडल के मंत्री
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

[ 87 ] ‘” 1938 में राष्ट्रीय आयोजन समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) सर ए० दलाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

[ 88 ] हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज़ में हुआ ?

(A) मक्का
(B) चावल
(C) दलहन
(D) गेहूँ

Answer ⇒ (D)

[ 89 ] ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(A) सुभाष चन्द्र बोस ने
(B) लाल बहादुर शास्त्री ने
(C) जवाहर लाल नेहरू ने
(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

Answer ⇒ (B)

[ 90 ] पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) तिलहन उत्पादन से
(B) दलहन उत्पादन से
(C) चावल उत्पादन से
(D) दूध उत्पादन से

Answer ⇒ (A)

[ 91 ] श्वेत क्रांति (White Revolution) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) फूलों के उत्पादन से
(B) शहद के उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) तिलहन उत्पादन से

Answer ⇒ (C)

[ 92 ] श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) केरल

Answer ⇒ (B)

[ 93 ] श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है

(A) वर्गीज कुरियन
(B) एम० स्वामीनाथन
(C) नॉर्मन बोरलाग
(D) पी० सी० महालनोविस

Answer ⇒ (A)

[ 94 ] ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई ?

(A) पटना से
(B) बरौनी से
(C) आणंद से
(D) जयपुर से

Answer ⇒ (C)

[ 95 ] आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससे संबंधित है ?

(A) अनाज उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) फूल उत्पादन सें
(D) तिलहन उत्पादन से

Answer ⇒ (B)

[ 96 ] भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1967 में
(B) 1968 में
(C) 1969 में
(D) 1970 में

Answer ⇒ (C)

[ 97 ] नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए ?

(A) 03
(B) 05
(C) 08
(D) 10

Answer ⇒ (A)

[ 98 ] ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था।

(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवी
(D) छठी

Answer ⇒ (C)

[ 99 ] हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ

(A) कृषि का मशीनीकरण
(B) कीटनाशकों का प्रयोग
(C) वाणिज्यिक फसलों का अधिक उत्पादन
(D) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी

Answer ⇒ (D)

[ 100 ] भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1989
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

Answer ⇒ (B)

Join Telegram Group Free PDF Download (All Competitive Exam,GK)

telegram

दोस्तो आप Gkdailyupdate.in को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

सूचना : हमारा उद्देश्य अपने सभी छात्रों और मित्रों को सही जानकारी देना है| अगर आपको इन प्रश्न उत्तर में कुछ गलती मिलती है तो हम उसके लिए आपसे माफ़ी मांगते है| और कृपया करके प्रश्न नंबर लिखकर उसका सही उत्तर नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे बाकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके

Read This -:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *